28 September 2023 Current affairs in Hindi | 28 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "28 September 2023 Current affairs in Hindi | 28 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

28 September 2023 Current affairs in Hindi

28 September 2023 Current affairs, 28 September 2023 Current affairs in Hindi, 28 September 2023 Current affairs mcq, 28 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया हैं?
a) विपुल शर्मा
b) अमित खरे
c) अनुराग सिंह
d) रविकिशन वर्मा
Ans :- अमित खरे

  • पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे कोकार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में फिर से नियुक्त किया हैं।
  • झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खरे को शुरुआत में अक्टूबर 2021 में दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था।
  • अमित खरे ने केंद्र सरकार के स्तर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ झारखंड और बिहार राज्यों में सचिव जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
  • बतौर शिक्षा सचिव अमित खरे का देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को नया स्वरूप देने में बेहद ही अहम योगदान रहा है।

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने मार्केट सॉल्यूशंस का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) एडम माजो
b) प्रदीप पंथी
c) भार्गव दास गुप्ता
d) पीटर मॉर्गन
Ans :- भार्गव दास गुप्ता

  • एशियाई विकास बैंक ने तीन साल की अवधि के लिए भार्गव दास गुप्ता को मार्केट सॉल्यूशंस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • भार्गव दास गुप्ता एडीबी के निजी क्षेत्र संचालन विभाग और बाजार विकास और सार्वजनिक-निजी भागीदारी कार्यालय के संचालन की देखरेख करेंगे।
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना :- 1966
  • एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय :- मांडलुयॉन्ग, फिलीपींस


Q. हाल ही में भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'इंडिया स्मार्ट सिटीज़ कॉन्क्लेव 2023' का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
a) इंदौर
b) जयपुर
c) चंडीगढ़
d) जबलपुर
Ans :- इंदौर

  • भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 26 सितंबर, 2023 को इंदौर, मध्य प्रदेश में 'इंडिया स्मार्ट सिटीज़ कॉन्क्लेव 2023' का आयोजन किया गया हैं।
  • इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित करना और भारत में शहरी परिवर्तन के भविष्य को आकार देना है।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटीज़ अवार्ड्स प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Q. हाल ही में दो दिवसीय 13वां हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
a) पानीपत
b) लखनऊ
c) नई दिल्ली
d) भोपाल
Ans :- नई दिल्ली

  • आईपीएसीसी द्वारा नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में 13वां हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंद-प्रशांत एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है। यह क्षेत्र सीमा विवाद और समुद्री डकैती जैसी जटिल सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया है?
a) सुरेश कुमार
b) भावेश अग्रवाल
c) सुर्यनिधि सुजस
d) एम. राजेश्वर राव
Ans :- एम. राजेश्वर राव

  • एम. राजेश्वर राव को केंद्र सरकार ने एक वर्ष के लिए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
  • श्री एम. राजेश्वर राव 1984 में केंद्रीय बैंक में शामिल हुए थे। उन्होंने नई दिल्ली में बैंकिंग लोकपाल के रूप में काम किया।
  • आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में एम. राजेश्वर राव विनियमन, संचार, प्रवर्तन, कानूनी और जोखिम निगरानी विभाग संभालते हैं।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री अल्पसंख्या उद्यमी योजना' शुरू करने का फैसला किया है?
a) बिहार
b) ओडिशा
c) झारखण्ड
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- बिहार

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री अल्पसंख्या उद्यमी योजना' शुरू करने का फैसला किया है।
  • इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को नया उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करेगी।
  • यह योजना बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री एससी/एसटी/ईबीसी उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना (एमएमयूवाई) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (एमवाईयूवाई) की तरह ही लागू की जाएगी।


Q. निम्नलिखित में से किस शहर में आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप 2023 का आयोजन किया जायेगा?
a) कोच्चि
b) चेन्नई
c) मुंबई
d) हेदराबाद
Ans :- कोच्चि

  • आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप 2023 का आयोजन कोच्चि में कक्कानाड के यूनाइटेड स्पोर्ट्स सेंटर में किया जायेगा।
  • यह आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप 2023 टूर्नामेंट 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जायेगा।
  • इस टूर्नामेंट में कोस्टा रिका, चिली, पोलैंड, रोमानिया, ग्रीस, मिस्र, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, कोरिया गणराज्य और भारत की टीमें भाग लेंगी।

Q. हाल ही में किस टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में 3000 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) भारत
c) वेस्टइंडीज
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत

  • भारत टीम वनडे क्रिकेट इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गयी है।
  • इस सूची में वेस्टइंडीज 2953 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 2566 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है।
  • भारतीय टीम ने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 18 छक्के लगाये जिसमे सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 06 छक्के लगाये।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 23 सितंबर
b) 25 सितंबर
c) 26 सितंबर
d) 27 सितंबर
Ans :- 27 सितंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है।
  • विश्व पर्यटन दिवस, पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम :- "पर्यटन और हरित निवेश"

Q. प्रतिवर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 23 सितंबर
b) 24 सितंबर
c) 25 सितंबर
d) 26 सितंबर
Ans :- 25 सितंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया जाता है। 
  • विश्व फार्मासिस्ट दिवस वैश्विक स्वास्थ्य के सुधार के लिए फार्मासिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान और सराहना करने के लिए एक समर्पित अवसर के रूप में कार्य करता है। 
  • यह विशेष दिन जो फार्मासिस्ट मानव कल्याण को बढ़ाने में निभाते हैं और अपने अमूल्य कार्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हैं।
  • विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 की थीम :- Pharmacy Strengthening Health Systems. 

आप डेली करंट अफेयर्स 28 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...