27 September 2023 Current affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 September 2023 Current affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

27 September 2023 Current affairs in Hindi

27 September 2023 Current affairs, 27 September 2023 Current affairs in Hindi, 27 September 2023 Current affairs mcq, 27 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई हैं?
a) गौरखपुर
b) वाराणसी
c) लखनऊ
d) हरदोई
Ans :- वाराणसी

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई।
  • इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का डिज़ाइन भगवान शिव से प्रेरित है और इसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की रोशनी, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और सामने के हिस्से पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरें जैसी कई खूबियाँ हैं।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री :- योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल :- आनंदीबेन पटेल

Q. हाल ही में भारत में फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास और नवाचार पर राष्ट्रीय नीति किसके द्वारा लाँच की गई हैं?
a) ओम बिड़ला
b) पीयूष गोयल
c) डॉ. मनसुख मंडाविया
d) अनुराग ठाकुर
Ans :- डॉ. मनसुख मंडाविया

  • केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा भारत में फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास और नवाचार पर राष्ट्रीय नीति लाँच की गई हैं
  • इसके साथ ही फार्मा मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए योजना भी लॉन्च की गई हैं।
  • इस नीति का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक दवाओं और फाइटोफार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों सहित फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करना है।


Q. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले लाइटहाउस महोत्सव का आयोजन किया गया हैं?
a) गोवा
b) केरल
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Ans :- गोवा

  • गोवा में भारत के पहले लाइटहाउस महोत्सव का आयोजन किया गया हैं।
  • यह महोत्सव केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित पूरे भारत में 75 लाइटहाउसों को संपन्न पर्यटन केंद्रों में बदलने के लिए एक भव्य दृष्टि का हिस्सा है। 
  • गोवा में इंडियन लाइटहाउस फेस्टिवल, जो 23 सितंबर को शुरू हुआ और 25 सितंबर तक चला।
  • गोवा के पणजी में प्रतिष्ठित फोर्ट अगुआडा लाइटहाउस में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई।

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सिंगापुर की ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया गया हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) मणिपुर
d) नागालैंड
Ans :- असम

  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सिंगापुर की ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया गया हैं।
  • हिमंत बिस्वा सरमा को विकास और अंतरराष्ट्रीय सद्भाव को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया है।
  • इस उपलब्धि के साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की सूची में शामिल हो गए।
  • यह ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप व्यक्तियों को उनके राष्ट्र के विकास और सिंगापुर के साथ द्विपक्षीय संबंधों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान की जाती है।

Q. हाल ही में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर सिनेमा की दुनिया में भारत के सर्वोच्च सम्मान प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित करने की घोषणा की हैं?
a) माधुरी दीक्षित
b) परेश रावल
c) वहीदा रहमान
d) अमिताभ बच्चन
Ans :- वहीदा रहमान

  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री वहीदा रहमान को सिनेमा की दुनिया में भारत के सर्वोच्च सम्मान प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने की घोषणा की हैं।
  • अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान ने ‘प्यासा’, ‘सीआईडी’, ‘गाइड’, ‘कागज के फूल’, ‘खामोशी’ और ‘त्रिशूल’ सहित कई प्रतिष्ठित फिल्मों में अविस्मरणीय प्रदर्शन किया है। 

Q. हाल ही में किसने अरुणाचल प्रदेश के तेजू हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) एस जयशंकर
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के तेजू हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया हैं।
  • इस नए टर्मिनल में 1,500 मीटर का रनवे है और यह एटीआर-72 प्रकार के विमानों को संभालने के लिए पूरी तरह सुसज्जित है।
  • इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में अब कुल चार हवाई अड्डे तेजू, ज़ीरो, होलोंगी और पासीघाट हैं।


Q. हाल ही में ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं?
a) मिनाक्षी महंत
b) प्रमिला मलिक
c) बसंती हेम्ब्रम
d) लतिका प्रधान
Ans :- प्रमिला मलिक

  • बीजू जनता दल (BJD) पार्टी की सदस्य प्रमिला मलिक ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। 
  • प्रमिला मलिक को ओडिशा विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। मई 2023 में बिक्रम केशरी अरूखा के इस्तीफे के कारण यह पद खाली हो गया था।
  • प्रमिला मलिक ओडिशा के जाजपुर जिले की बिंझारपुर विधानसभा सीट से छह बार विधायक रह चुकी हैं। 
  • ओडिशा की राजधानी :– भुवनेश्वर
  • ओडिशा के राज्यपाल :– गणेशी लाल
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री :– नवीन पटनायक

Q. हाल ही में यूनिक्लो इंडिया की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया हैं?
a) कैटरीना कैफ
b) दिशा पाटनी
c) हुमा कुरैशी
d) श्रद्धा कपूर
Ans :- कैटरीना कैफ

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को यूनिक्लो इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं।
  • भारतीय फिल्म उद्योग की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भारत में यूनिक्लो के विपणन प्रयासों के चेहरे के रूप में चुना गया है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किशोरों को जीवन कौशल प्रदान करने के लिए मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है?
a) पंजाब
b) मध्यप्रदेश
c) राजस्थान
d) कर्नाटक
Ans :- मध्यप्रदेश

  • मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने किशोरों को जीवन कौशल प्रदान करने के लिए मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी के तहत 9,000 सरकारी स्कूलों में लगभग दस लाख किशोरों को जीवन कौशल प्रदान किया जाएगा।
  • यह साझेदारी राज्य के 20 जिलों और 89 ब्लॉकों में किशोरों को जीवन कौशल शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सक्षम बनाने के लिए है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 24 सितंबर
b) 25 सितंबर
c) 26 सितंबर
d) 27 सितंबर
Ans :- 26 सितंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 26 सितंबर को मनाया जाता हैं।
  • विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनुष्यों और उनके पर्यावरण के बीच जटिल संबंधों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। 
  • यह दिवस हमारे कल्याण पर हमारे परिवेश के गहन प्रभाव पर जोर देता है और इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में स्वस्थ और सुरक्षित समुदायों को बढ़ावा देना है।
  • विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम :- "Global Environmental Public Health: Standing up to protect everyone’s Health each and every day"

आप डेली करंट अफेयर्स 27 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...