26 September 2023 Current affairs in Hindi | 26 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "26 September 2023 Current affairs in Hindi | 26 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

26 September 2023 Current affairs in Hindi

26 September 2023 Current affairs, 26 September 2023 Current affairs in Hindi, 26 September 2023 Current affairs mcq, 26 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका की सेना के बीच 'एक्सरसाइज युद्ध अभ्यास' का 19वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा हैं?
a) अलास्का
b) पोखरण
c) भुवनेश्वर
d) ह्युस्टन
Ans :- अलास्का

  • भारत और अमेरिका की सेना के बीच 'एक्सरसाइज युद्ध अभ्यास' का 19वां संस्करण फोर्ट वेनराइट, अलास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया जा रहा हैं।
  • यह भारतीय सेना और संयुक्त राज्य अमेरिका सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक अभ्यास है।
  • इस अभ्यास संस्करण में भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की टुकड़ी के 350 कर्मी शामिल हैं, और अमेरिका की ओर से पहली ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की 1-24 इन्फैंट्री बटालियन भाग ले रही हैं।

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना बेस पर भारत ड्रोन शक्ति - 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- राजनाथ सिंह

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना बेस पर भारत ड्रोन शक्ति - 2023 का उद्घाटन किया हैं
  • इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • यह दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम 50 से अधिक लाइव हवाई प्रदर्शनों की मेजबानी करते हुए भारतीय ड्रोन उद्योग की शक्ति का पूर्ण प्रदर्शन करेगा।


Q. हाल ही में कौन सा देश 53 वर्षों के बाद हांगकांग को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे स्वतंत्र अर्थव्यवस्था बन गया है?
a) अमेरिका
b) सिंगापुर
c) न्यूजीलैंड
d) स्विट्जरलैंड
Ans :- सिंगापुर

  • कनाडाई थिंक टैंक फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग को पीछे छोड़कर, सिंगापुर दुनिया की सबसे स्वतंत्र अर्थव्यवस्था बन गया है।
  • विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक शुरू होने के बाद पहली बार हांगकांग पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आया है।
  • इस सूचि में स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड और अमेरिका क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Q. हाल ही में किस देश ने केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर आयोजित होने वाली 17वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस की मेजबानी की बोली जीती है?
a) भारत
b) थाईलैंड
c) मलेशिया
d) सिंगापूर
Ans :- भारत

  • भारत ने केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर आयोजित होने वाली 17वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस की मेजबानी की बोली जीती है।
  • नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स ने आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर बैंकॉक में चल रहे 16वें आईसीसीसी के दौरान भारत की बोली सफलतापूर्वक प्रस्तुत की।
  • केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन है। यह सीमेंट और कंक्रीट के क्षेत्र में अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करता है।
  • इस कांग्रेस का आयोजन 1918 से आम तौर पर चार से छह साल के अंतराल पर किया जाता है।

Q. हाल ही में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को किस प्रदेश में लॉन्च किया गया?
a) गोवा
b) असम
c) दिल्ली 
d) पंजाब
Ans :- दिल्ली 

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इंडिया गेट से अपनी तरह की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को लॉन्च किया।
  • केद्र सरकार ग्रीन फ्यूल की नई पीढ़ी लाने के लिए मिशन मोड के तहत काम कर रही है।
  • इसके साथ ही इस साल के अंत तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 13 और बसें लॉन्च की जाएंगी।

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के किस जहाज ने पहले भारत-इंडोनेशिया-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय अभ्यास में भाग लिया हैं?
a) INS विक्रांत
b) INS सह्याद्रि
c) INS त्रिशूल
d) INS विक्रमादित्य
Ans :- INS सह्याद्रि

  • भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री ने 20 से 21 सितंबर 2023 तक रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और इंडोनेशियाई नौसेना के जहाजों और विमानों के साथ पहले त्रिपक्षीय समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया।
  • इस अभ्यास ने भाग लेने वाली नौसेनाओं को एक-दूसरे के अनुभव और विशेषज्ञता से लाभ उठाने का अवसर भी प्रदान किया। 
  • INS सह्याद्रि, स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट -17 क्लास मल्टीरोल स्टील्थ फ्रिगेट्स का तीसरा जहाज, मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई में बनाया गया था।


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं?
a) 05
b) 07
c) 09
d) 11
Ans :- 09

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नौ और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं।
  • इसके साथ ही देश में अब वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 34 हो गयी है।
  • ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।
  • भारत में पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 2019 में किया गया था।

Q. हाल ही में पहला मोटोजीपी भारत के किस राज्य के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया गया हैं?
a) उत्तराखंड
b) उत्तरप्रदेश
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- उत्तरप्रदेश

  • पहला मोटोजीपी भारत के उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया गया हैं।
  • भारत ने 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी भारत के पहले संस्करण की मेजबानी की।
  • डोर्ना स्पोर्ट्स ने वर्ष 2029 तक सात साल की अवधि के लिए फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स को भारत में रेस आयोजित करने के अधिकार के लिए लाइसेंस दिया है।
  • इंडियनऑयल, मोटोजीपी भारत के पहले संस्करण का शीर्ष प्रायोजक है।

Q. हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता हैं?
a) भारत
b) श्रीलंका
c) नेपाल
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत

  • भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
  • इस संस्करण में यह भारत का दूसरा गोल्ड है।
  • इस भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही थी।
  • भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह मैच जीता।

Q. प्रतिवर्ष विश्व नदी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) सितंबर के चौथे गुरुवार
b) सितंबर के चौथे शुक्रवार
c) सितंबर के चौथे शनिवार
d) सितंबर के चौथे रविवार
Ans :- सितंबर के चौथे रविवार

  • प्रतिवर्ष विश्व नदी दिवस सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता हैं। इस साल यह 24 सितंबर को मनाया गया। 
  • विश्व नदी दिवस, एक वैश्विक उत्सव है जो हमारी नदियों के अपार मूल्य को रेखांकित करता है और इसका मुख्य उद्देश्य नदियों के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है।

आप डेली करंट अफेयर्स 26 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...