18 October 2023 Current affairs in Hindi | 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "18 October 2023 Current affairs in Hindi | 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

18 October 2023 Current affairs in Hindi

18 October 2023 Current affairs, 18 October 2023 Current affairs in Hindi, 18 October 2023 Current affairs mcq, 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में पीएम गति शक्ति के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली में किसके द्वारा "पीएम गति शक्ति का सार-संग्रह" जारी किया गया?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- पीयूष गोयल

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा पीएम गति शक्ति के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली में "पीएम गति शक्ति का सार-संग्रह" जारी किया गया हैं।
  • इस सार-संग्रह में देश भर में पीएम गतिशक्ति को अपनाने और इसके लाभों को दर्शाने वाले कुछ सर्वोत्तम उपयोग के मामले शामिल हैं।
  • पिछले दो वर्षों में पीएम गतिशक्ति ने 7,000 किलोमीटर से अधिक एक्सप्रेसवे की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • पीएम गति शक्ति कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था। इसे समन्वित योजना के लिए एक तंत्र को सक्षम करने की दृष्टि से लॉन्च किया गया था।

Q. हाल ही में मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) जस्टिस रवि शर्मा
b) जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल
c) जस्टिस एमएम श्रीवास्तव
d) जस्टिस ऑगस्टिन जार्ज मसीह
Ans :- जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल

  • दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जुलाई में जस्टिस मृदुल की मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी।
  • जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल को 13 मार्च, 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था, जहां वे वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं।


Q. हाल ही में बैंकिंग निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस बैंक पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया हैं?
a) यस बैंक
b) HDFC बैंक
c) बैंक ऑफ इंडिया
d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बैंकिंग निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 करोड़ का जुर्माना लगाया हैं
  • आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति में यह भी रेखांकित किया गया कि बैंक ने कुछ परियोजनाओं के लिए आवंटित बजटीय संसाधनों के बदले या स्थानापन्न करने के लिए एक निगम को सावधि ऋण स्वीकृत किया था। 
  • साथ ही परियोजनाओं की व्यवहार्यता और बैंक योग्यता का मूल्यांकन किए बिना भी राशि स्वीकृत की गई थी।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन योजना ‘ओरुनोदोई 2.0’ शुरू की गई हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) मिजोरम
Ans :- असम

  • असम राज्य सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन योजना ‘ओरुनोदोई 2.0’ शुरू की गई हैं
  • नई योजना अतिरिक्त लाभार्थियों को ओरुनोडोई कार्ड के वितरण के साथ शुरू की गई थी, जो समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • ओरुनोडोई 2.0 का मुख्य लक्ष्य गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की पहुंच का विस्तार करना है।

Q. हाल ही में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में वित्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अजय यादव
b) बी के मोहंती
c) राकेश जोशी
d) पदम लाल नेगी
Ans :- बी के मोहंती

  • बी के मोहंती को भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में वित्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं
  • डॉ. बिजय कुमार मोहंती को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर नियुक्त किया गया हैं।
  • IREDA का मुख्यालय :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस देश के लोगों ने मूल निवासियों को संवैधानिक मान्यता देने के जनमत संग्रह को अस्वीकार कर दिया हैं?
a) फ़्रांस
b) जर्मनी
c) ऑस्ट्रिया
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने मूल निवासियों को संवैधानिक मान्यता देने के जनमत संग्रह को अस्वीकार कर दिया हैं।
  • इस ऐतिहासिक जनमत संग्रह में 60% से अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों ने "नहीं" के पक्ष में मतदान किया हैं।
  • यह जनमत संग्रह संविधान में बदलाव करने और ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को संविधान में मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया था।
  • मूल निवासी ऑस्ट्रेलिया की आबादी का लगभग 3.8 प्रतिशत हैं। मूल निवासी इस क्षेत्र में 65,000 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं लेकिन संविधान में उनका उल्लेख नहीं है।


Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस तारीख को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया गया है?
a) 28 जुलाई 
b) 10 अगस्त
c) 23 अगस्त 
d) 28 अगस्त
Ans :- 23 अगस्त 

  • चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया गया है
  • चंद्रयान-3 मिशन विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ चंद्रमा की सतह पर उतरा था।
  • इस चंद्रयान-3 मिशन के साथ ही भारत चंद्रमा की सतह के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'प्रोजेक्ट नीलगिरि तहर' लॉन्च किया गया है?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) मध्यप्रदेश
Ans :- तमिलनाडु

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा 'प्रोजेक्ट नीलगिरि तहर' लॉन्च किया गया हैं। तथा साथ ही नीलगिरि तहर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूली छात्रों को किताबें भी वितरित कीं।
  • नीलगिरि तहर की आबादी, वितरण और पारिस्थितिकी की बेहतर समझ और नीलगिरि तहर को उनके ऐतिहासिक आवासों में फिर से लाने के लिए ₹25 करोड़ के परिव्यय के साथ यह परियोजना शुरू की गई है।
  • इसके माध्यम से नीलगिरि तहर प्रजाति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और चयनित स्थलों पर पर्यावरण-पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने में भी मदद मिलेगी।

Q. हाल ही में एफआईडीई वर्ल्ड जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) डी. गुकेश
b) गिरीश कौशिक 
c) आर प्रज्ञानानंद
d) रौनक साधवानी
Ans :- रौनक साधवानी

  • रौनक साधवानी ने एफआईडीई वर्ल्ड जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023  का ख़िताब जीता हैं।
  • रौनक साधवानी ने आठ राउंड जीते और दो हारकर 8.5 अंक अर्जित किए और विश्व जूनियर रैपिड चैंपियन बने।
  • रौनक साधवानी, महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं।

Q. प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 15 अक्टूबर
b) 16 अक्टूबर
c) 17 अक्टूबर
d) 18 अक्टूबर
Ans :- 15 अक्टूबर

  • भारत में प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता हैं।
  • भारत में छात्र दिवस डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • विश्व छात्र दिवस 2023 की थीम :- "भविष्य को सशक्त बनाना: सभी के लिए शिक्षा"

आप डेली करंट अफेयर्स 18 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....