28 October 2023 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "28 October 2023 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

28 October 2023 Current affairs in Hindi

28 October 2023 Current affairs, 28 October 2023 Current affairs in Hindi, 28 October 2023 Current affairs mcq, 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नई दिल्ली के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया हैं।
  • भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक किया जा रहा है। इसमें लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
  • भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 वैश्विक डिजिटल नवाचार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को "100 5जी यूज़ केस लैब्स" भी प्रदान कीं गई हैं, जिन्हें 100 5जी लैब्स पहल के तहत विकसित किया जा रहा है।

Q. हाल ही में एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए किस आईआईटी संस्थान के साथ समझौता किया है?
a) आईआईटी, मद्रास
b) आईआईटी, कानपुर
c) आईआईटी, रुड़की
d) आईआईटी, खड़गपुर
Ans :- आईआईटी, कानपुर

  • एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी, कानपुर के साथ समझौता किया है।
  • इस ऐतिहासिक समझौते का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान और शिक्षा पहल के माध्यम से भारत में एयरोस्पेस क्षेत्र के प्रतिभा बढ़ाना है।
  • एयरबस एक यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी है इसकी स्थापना 1970 में की गयी थी।


Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा 'स्वयंपूर्ण ई-बाजार' लॉन्च किया गया हैं?
a) गोवा
b) केरल
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- गोवा

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा 'स्वयंपूर्ण ई-बाजार' लॉन्च किया गया हैं।
  • यह 'स्वयंपूर्ण ई-बाज़ार' स्वयं सहायता समूहों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जा सकेगी।
  • इस 'स्वयंपूर्ण ई-बाजार' के लिए 26 लोगों को सरकार द्वारा उत्पाद पैकेजिंग, एफडीए लाइसेंस प्राप्त करने, मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करने और मार्केटिंग में प्रशिक्षित किया गया है।

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च किया गया है?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) कैलाश चौधरी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च किया गया है।
  • अमित शाह ने एनसीईएल के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए हैं।
  • राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड का गठन सहकारी समितियों को निर्यात अवसरों की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है।

Q. हाल ही में किस फिल्म अभिनेता को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नेशनल आइकॉन के रूप में मान्यता दी गई है?
a) संजय मिश्रा
b) पंकज त्रिपाठी
c) मनोज बाजपेयी
d) राजकुमार राव
Ans :- राजकुमार राव

  • फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नेशनल आइकॉन के रूप में मान्यता दी गई है।
  • भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाताओं, विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Q. हाल ही में किस राज्य के शिक्षक दीप नारायण नायक को प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए शीर्ष 10 फाइनलिस्टों में चुना गया है?
a) उत्तरप्रदेश
b) झारखण्ड
c) पश्चिम बंगाल
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- पश्चिम बंगाल

  • पश्चिम बंगाल के शिक्षक दीप नारायण नायक को प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए शीर्ष 10 फाइनलिस्टों में चुना गया है।
  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, यूनेस्को और दुबई केयर्स के सहयोग से यूके स्थित वर्की फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
  • दीप नारायण नायक का चयन शिक्षा के क्षेत्र में उनके असाधारण समर्पण (विशेषतः, कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान) को रेखांकित करता है।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जयपुर के टेक्नो हब में ‘आईस्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ का अनावरण किया हैं?
a) केरल
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) कर्नाटक
Ans :- राजस्थान

  • राजस्थान सरकार ने जयपुर के टेक्नो हब में ‘आईस्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ का अनावरण किया।
  • यह नया पोर्टल राज्य की प्रमुख पहल, आईस्टार्ट राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त है, और जयपुर स्थित स्टार्टअप, हायरफॉक्स के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है। 
  • ‘आईस्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ को नौकरी प्रदाताओं और नौकरी चाहने वालों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक उपयोगकर्ता-अनुकूल मंच के रूप में विकसित किया गया है।
  • राजस्थान की राजधानी :- जयपुर
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री :- अशोक गहलोत
  • राजस्थान के राज्यपाल :- कलराज मिश्र

Q. हाल ही में प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कम्पनी 'राडो' ने अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) कैटरीना कैफ
b) अनुष्का शर्मा
c) जाह्नवी कपूर
d) कियारा आडवानी
Ans :- कैटरीना कैफ

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कम्पनी राडो ने अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया हैं
  • राडो के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में, कैटरीना कैफ ब्रांड के नवीनतम अभियानों में मुख्य भूमिका निभाएंगी। 
  • राडो के साथ कैटरीना कैफ का पहला अभियान न केवल असाधारण घड़ियों का प्रदर्शन करेगा बल्कि कालातीत शैली के साथ स्थायी प्रभाव पर भी जोर देगा।
  • राडो स्विट्जरलैंड की एक मशहूर घड़ी कंपनी है। जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। यह अपने उच्च गुणवत्ता और अद्वितीय डिजाइन के लिए जानी जाती है।

Q. हाल ही में वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
a) विराट कोहली
b) हेनरिक क्लासेन
c) ग्लेन मैक्सवेल 
d) एडेन मार्कराम
Ans :- ग्लेन मैक्सवेल 

  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है।
  • ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
  • ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाये। मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था।

Q. प्रतिवर्ष विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 25 अक्टूबर
b) 26 अक्टूबर
c) 27 अक्टूबर
d) 28 अक्टूबर
Ans :- 27 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर को विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस मनाया जाता हैं।
  • विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को दृश्य-श्रव्य ध्वनियों के प्रति जागरूक बनाना है। 
  • साथ ही दृश्य श्रव्य दस्तावेजों के महत्व को राष्ट्रीय पहचान के एक अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार करने पर केंद्रित करना है।

आप डेली करंट अफेयर्स 28 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....