इस पोस्ट में "2 December 2023 Current affairs in Hindi | 02 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 2 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
2 December 2023 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस राज्य में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी ने “हंप विश्व युद्ध-II’ संग्रहालय का उद्घाटन किया हैं?
a) असम
b) मिजोरम
c) मेघालय
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में हंप द्वितीय विश्व युद्ध संग्रहालय का अनावरण किया।
- यह संग्रहालय द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों की सेनाओं के शहीद वायुसैनिकों को समर्पित एशिया का दूसरा संग्रहालय है।
- हंप मार्ग अरुणाचल प्रदेश, असम, तिब्बत, युन्नान (चीन) और म्यांमार के क्षेत्रों से होकर गुजरता है ।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले 'दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र' को शुरू करने की घोषणा की है?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश
- उत्तरप्रदेश सरकार ने भारत के पहले 'दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र' को शुरू करने की घोषणा की है।
- इस केंद्र के तहत 5G-AI अनुसंधान और 6G लॉन्च पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
- उत्तरप्रदेश सरकार ने आईआईटी रूड़की में भारत का पहला दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र बनाने की घोषणा की है।
- इस केंद्र के तहत 5G और 6G टेक्नोलॉजी के विकास में भी योगदान दिया जायेगा।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गरीब कल्याण खाद्यान्न कार्यक्रम' को कितने वर्षो के लिए आगे बढ़ा दिया है?
a) 2 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 7 वर्ष
d) 10 वर्ष
Ans :- 5 वर्ष
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गरीब कल्याण खाद्यान्न कार्यक्रम' को अतिरिक्त पांच वर्षों के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
- इस योजना के तहत सरकार योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को मुफ्त अनाज प्रदान करना जारी रखेगी।
- इस केन्द्रीय योजना की शुरुआत आधिकारिक तौर पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के रूप में कोविड-19 महामारी की शुरुआत में की गयी थी।
Q. हाल ही में 40वें कोस्ट गार्ड कमांडरों का सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
a) गोवा
b) हुबली
c) मुंबई
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 40वें कोस्ट गार्ड कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान की समुद्री चुनौतियों का समाधान करना और देश के तटीय निगरानी तंत्र को मजबूत करना है।
- कोस्ट गार्ड की स्थापना :- 1978
Q. हाल ही में किसे विस्थापित बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार की वकालत करने वाले काम के लिए 2023 यूएनएचसीआर नानसेन शरणार्थी पुरस्कार वैश्विक पुरस्कार विजेता नामित किया गया है?
a) सलीम खान
b) लीना ग्रोचोव्स्का
c) अब्दुल्लाही मायर
d) एलिजाबेथ मोरेनो बारको
Ans :- अब्दुल्लाही मायर
- सोमाली शरणार्थी अब्दुल्लाही मायर को विस्थापित बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार की वकालत करने वाले काम के लिए 2023 यूएनएचसीआर नानसेन शरणार्थी पुरस्कार वैश्विक पुरस्कार विजेता नामित किया गया है।
- केन्या के दादाब शरणार्थी शिविरों में पले-बढ़े अब्दुल्लाही मायर ने देश में विस्थापित बच्चों और युवाओं के हाथों में 100,000 से अधिक किताबें पहुंचाई हैं।
- अब्दुल्लाही मायर को 13 दिसंबर, 2023 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Q. हाल ही में OpenAI के सीईओ के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया गया है?
a) ग्रेग ब्रॉकमैन
b) टॉम ग्रिगर
c) ब्रैडन टेलर
d) सैम ऑल्टमैन
Ans :- सैम ऑल्टमैन
- आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस बेस्ड कंपनी OpenAI ने आधिकारिक तौर पर फिर से सैम ऑल्टमैन को कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त कर दिया है।
- थोड़े दिन पहले ही सैम ऑल्टमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
- इसके साथ ही कंपनी के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन को फिर से OpenAI के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
Q. हाल ही में केरल में सबसे बड़े पर्यटक जहाज लक्जरी जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का वर्चुअल उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans :- नितिन गडकरी
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 29 नवंबर को केरल में सबसे बड़े पर्यटक जहाज लक्जरी जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का वर्चुअल उद्घाटन किया।
- यह जहाज, जिसे केरल में निर्मित अपनी तरह का सबसे बड़ा जहाज माना जाता है, एक समय में 150 लोगों को समायोजित कर सकता है।
Q. हाल ही में किस हॉलीवुड अभिनेता को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
a) विल स्मिथ
b) जॉनी डिप्प
c) माइकल डगलस
d) टॉम क्रूज
Ans :- माइकल डगलस
- 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में किया जा रहा है।
- सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है, इसे पहली बार 1999 में प्रदान किया गया था।
Q. हाल ही में कौनसा देश आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह को पंजीकृत करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है?
a) नेपाल
b) सिंगापूर
c) थाईलैंड
d) मलेशिया
Ans :- नेपाल
- नेपाल आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह को पंजीकृत करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है।
- नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने पांच महीने पहले ही समलैंगिक शादी को वैध करार दे दिया था।
Q. प्रतिवर्ष विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 दिसंबर
b) 2 दिसंबर
c) 3 दिसंबर
d) 4 दिसंबर
Ans :- 1 दिसंबर
- प्रतिवर्ष विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है।
- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है।
- इसके तहत, कई प्रोगाम आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके।
- पहली बार विश्व एड्स दिवस 1988 में मनाया गया था।
- विश्व एड्स दिवस 2023 की थीम :- "Let Communities Lead"
आप डेली करंट अफेयर्स 02 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....