इस पोस्ट में "20 December 2023 Current affairs in Hindi | 20 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 December 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत धन शोधन विरोधी एवं आतंकवाद के वित्त पोषण का मुकाबला संबंधी वार्ता किस शहर में आयोजित की गई?
a) रोहतक
b) कानपूर
c) नई दिल्ली
d) अहमदाबाद
Ans :- नई दिल्ली
- संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत धन शोधन विरोधी एवं आतंकवाद के वित्त पोषण का मुकाबला संबंधी वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की गई।
- यह बैठक राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और संयुक्त राज्य अमेरिकी के आतंकवाद एवं वित्तीय खुफिया से संबंधित ट्रेजरी ब्रायन नेल्सन के बीच हुई।
Q. हाल ही में किसने 'ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर' का उड़ान परीक्षण किया है?
a) BARC
b) DRDO
c) ISRO
d) DGCA
Ans :- DRDO
- DRDO ने 'ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर' का उड़ान परीक्षण किया है।
- यह एक स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग-विंग मानवरहित हवाई वाहन है। यह उड़ान परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से आयोजित किया गया था।
- इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में से एक बन गया है जो फ्लाइंग विंग तकनीक में दक्ष हो गए हैं।
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया हैं?
a) वाराणसी
b) उदयपुर
c) पानीपत
d) ग्वालियर
Ans :- वाराणसी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन में किया हैं।
- यह एक 7-मंजिला मेडिटेशन सेंटर है जो दुनिया में सबसे बड़ा है। यह नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर 3 लाख वर्ग फीट में फैला है।
- इस मेडिटेशन सेंटर में एक साथ 20 हजार लोग योग सेशन में भाग ले सकते है।
Q. हाल ही में किस देश ने भारत सहित 33 देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को समाप्त कर दिया?
a) ईरान
b) इराक
c) कतर
d) सऊदी अरब
Ans :- ईरान
- ईरान सरकार ने भारत और खाड़ी देशों सहित 33 देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को समाप्त करने की घोषणा की है।
- ईरान सरकार के इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य पर्यटन आगमन को बढ़ावा देना और दुनिया के विभिन्न देशों से अधिक आगंतुकों को आकर्षित करना है।
- इसके साथ ही भारत को मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका सहित कई देशों की वीज़ा-छूट सूची में जोड़ा गया है।
Q. हाल ही में इजरायली सरकार ने भारत में नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) रॉन मल्का
b) नाओर गिलोन
c) रूवेन अजार
d) नेमार जूनियर
Ans :- रूवेन अजार
- इजरायली सरकार ने रूवेन अजार को भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
- रूवेन श्रीलंका और भूटान में अनिवासी राजदूत के रूप में भी काम करेंगे।
- अजार वर्तमान में रोमानिया में इज़राइल के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
- रूवेन अजार, नाओर गिलोन की जगह लेंगे जो कि 2021 से भारत में इजरायल के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a) वापी हवाई अड्डा
b) सूरत हवाई अड्डा
c) आनंद हवाई अड्डा
d) अहमदाबाद हवाई अड्डा
Ans :- सूरत हवाई अड्डा
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
- सूरत हवाई अड्डा मगदल्ला में स्थित है। अहमदाबाद के बाद यह गुजरात का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
Q. हाल ही में भारतीय टेनिस के किन दो दिग्गज खिलाडियों को इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया हैं?
a) सानिया मिर्जा और महेश भूपति
b) रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन
c) महेश भूपति और लिएंडर पेस
d) लिएंडर पेस और विजय अमृतराज
Ans :- लिएंडर पेस और विजय अमृतराज
- भारतीय टेनिस के दो दिग्गज खिलाडियों लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया हैं।
- लिएंडर पेस और विजय अमृतराज ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले एशियाई पुरुष बनकर इतिहास रच दिया।
- युगल और मिश्रित युगल में 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन लिएंडर पेस ने खिलाड़ी वर्ग में अपनी जगह बनाई है।
- इतिहास के महानतम युगल खिलाड़ियों में से एक, लिएंडर पेस ने युगल में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की और 8 युगल खिताब और 10 मिश्रित युगल खिताब जीते।
Q. हाल ही में 'कल के रहने योग्य शहर' विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया?
a) जयपुर
b) नागपुर
c) गांधीनगर
d) भुवनेश्वर
Ans :- गांधीनगर
- 'कल के रहने योग्य शहर' विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया।
- इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ किया।
- इस त्रिसत्रीय शिखर सम्मेलन में रहने योग्य शहरों को डिजाइन करने से लेकर स्थायी वित्तपोषण उपकरण, डिजिटलीकरण, रहने की क्षमता को मापने और निवेश योग्य शहरों जैसी मुख्य अवधारणाओं को लागू करने तक के मुद्दों को शामिल किया गया।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने डोरस्टेप सेवाओं के लिए ‘मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत की?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- पंजाब
- पंजाब राज्य सरकार ने डोरस्टेप सेवाओं के लिए ‘मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत की है।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में करीब 4000 ऑपरेटर्स की भर्ती की गई है।
- इस योजना के तहत पंजाब की जनता को 43 प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा।
Q. प्रतिवर्ष विजय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 14 दिसंबर
b) 15 दिसंबर
c) 16 दिसंबर
d) 18 दिसंबर
Ans :- 16 दिसंबर
- 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जीत की याद में प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।
- 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान आज़ाद हुआ और बांग्लादेश एक नए राष्ट्र के रूप में बना था।
- 16 दिसंबर 1971 के दिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए अपने सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
- विजय दिवस को बांग्लादेश में विजय दिवस या बांग्लादेश मुक्ति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
आप डेली करंट अफेयर्स 20 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....