इस पोस्ट में "19 December 2023 Current affairs in Hindi | 19 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
19 December 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत और एशियन विकास बैंक ने किस राज्य में जलवायु- अनुकूल विद्युत प्रणाली विकास परियोजना के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) असम
b) नागालैंड
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- उत्तराखंड
- भारत और एशियन विकास बैंक ने उत्तराखंड जलवायु- अनुकूल विद्युत प्रणाली विकास परियोजना के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह परियोजना बिजली प्रणाली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगी और निवासियों को 24x7 बिजली प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।
Q. हाल ही में बीसीसीआई ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है?
a) गौतम गंभीर
b) युवराज सिंह
c) वीरेंदर सहवाग
d) एम एस धोनी
Ans :- एम एस धोनी
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा पहनी जाने वाली प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला पूर्व कप्तान एमएस धोनी की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए लिया है।
- इससे पहले बीसीसीआई ने महान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया था। अब इस विशेष क्लब में धोनी का भी नाम जुड़ गया है।
Q. हाल ही में परमाणु ऊर्जा विभाग और बेंगलुरु स्थित आईडीआरएस लैब्स के वैज्ञानिकों ने किस बीमारी के इलाज के लिए एक्टोसाइट टैबलेट विकसित करने के लिए साझेदारी की है?
a) कैंसर
b) मधुमेह
c) रक्त चाप
d) थायराइड
Ans :- कैंसर
- परमाणु ऊर्जा विभाग और बेंगलुरु स्थित आईडीआरएस लैब्स के वैज्ञानिकों ने पेल्विक कैंसर के इलाज के लिए एक्टोसाइट टैबलेट विकसित करने के लिए साझेदारी की है।
- इसका प्राथमिक उद्देश्य रेडियोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करना हैं।
- इस एक्टोसाइट टैबलेट ने उल्लेखनीय परिणाम दिखाए हैं, विशेष रूप से रेडियोथेरेपी-प्रेरित सिस्टिटिस (मूत्र में रक्त) से पीड़ित पेल्विक कैंसर रोगियों में, जिससे मूत्राशय को शल्य चिकित्सा से हटाने की आवश्यकता समाप्त हो गई।
Q. हाल ही में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) ऋतू फोगाट
b) अंतिम पंघाल
c) साक्षी मलिक
d) गीतिका जाखड़
Ans :- अंतिम पंघाल
- दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और सीनियर विश्व कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को महिला वर्ग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में नामित किया गया है।
- अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप डेब्यू में रजत पदक जीता था।
- अंतिम पंघाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया है।
Q. हाल ही में किसने नई दिल्ली में आसियान-भारत बाजरा महोत्सव का उद्घाटन किया हैं?
a) अमित शाह
b) स्मृति ईरानी
c) अर्जुन मुंडा
d) कैलाश चौधरी
Ans :- अर्जुन मुंडा
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में आसियान-भारत बाजरा महोत्सव का उद्घाटन किया हैं।
- इस आसियान-भारत बाजरा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और बाजरा और बाजरा आधारित उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार स्थापित करना।
- इस महोत्सव में भारत, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन वितरित करने के लिए अधिकृत किया हैं?
a) बंधन बैंक
b) IDFC बैंक
c) यूको बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- बंधन बैंक
- भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन वितरित करने के लिए अधिकृत किया हैं।
- पेंशन संवितरण प्रक्रिया को संचालित करने के लिए बंधन बैंक जल्द ही अपनी प्रणाली को रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत करेगा।
Q. हाल ही में किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक के साथ 'लाइन ऑफ क्रेडिट' पर हस्ताक्षर किये है?
a) यस बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) ICICI बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक ने देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 70 मिलियन यूरो की लाइन ऑफ क्रेडिट पर हस्ताक्षर किये है।
- इस 'लाइन ऑफ क्रेडिट' का मुख्य उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक्स परियोजनाओं को बढ़ावा देना है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की हैं?
a) गोवा
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) छतीसगढ़
Ans :- मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की हैं।
- राज्य के कुल 570 सरकारी कॉलेजों में से हर जिले में एक कॉलेज को मप्र सरकार द्वारा "पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" के रूप में उन्नत किया जाएगा।
- इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों की डिग्री और मार्कशीट डिजीलॉकर में अपलोड की जाएंगी।
Q. हाल ही में किस ब्रिटिश भारतीय संगीतकार को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
a) कैलाश खैर
b) सलमान रुश्दी
c) ए. आर. रहमान
d) नितिन साहनी
Ans :- नितिन साहनी
- ब्रिटिश भारतीय संगीतकार नितिन साहनी को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
- नितिन साहनी, सलमान रुश्दी की 1981 की बुकर पुरस्कार विजेता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के स्क्रीन रूपांतरण के लिए जाने जाते है।
- अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार है।
Q. हाल ही में फास्ट अटैक क्राफ्ट 'आईएनएस तारमुगली' को किस नौसेना डॉकयार्ड पर कमीशन किया गया हैं?
a) हिंदुस्तान शिपयार्ड
b) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
c) विशाखापत्तनम डॉकयार्ड
d) मंझगांव शिपयार्ड लिमिटेड
Ans :- विशाखापत्तनम डॉकयार्ड
- भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस तारमुगली को कमीशन किया गया हैं।
- आईएनएस तारमुगली एक तेज गति से हमला करने वाला जलपोत है। इसका नाम अंडमान समूह के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है।
- वाईस एडमिरल संदीप नैथानी, चीफ ऑफ मटेरियल इस कमीशनिंग समारोह के मुख्य अतिथि थे।
आप डेली करंट अफेयर्स 19 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....