18 December 2023 Current affairs in Hindi | 18 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "18 December 2023 Current affairs in Hindi | 18 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

18 December 2023 Current affairs in Hindi

18 December 2023 Current affairs, 18 December 2023 Current affairs in Hindi, 18 December 2023 Current affairs mcq, 18 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में वार्षिक ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में वार्षिक ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं।
  • इस शिखर सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य एआई से संबंधित प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान और व्यावहारिक गतिविधियों का समर्थन करके एआई पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच अंतर को पाटना है।
  • इस शिखर सम्मेलन के दौरान, एआई और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, एआई और डेटा गवर्नेंस और एमएल कार्यशालाओं जैसे विविध विषयों पर कई सत्र आयोजित किए गये।

Q. हाल ही में बीसीसीआई की ओर से किस क्रिकेटर के लिए 'अर्जुन अवार्ड' की शिफारिश की गयी है?
a) कुलदीप यादव
b) लोकेश राहुल
c) मोहम्मद शमी 
d) सूर्यकुमार यादव 
Ans :- मोहम्मद शमी 

  • बीसीसीआई की ओर से भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया है।
  • बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से मोहम्मद शमी के नाम की शिफारिश की है।
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
  • मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के बाद, अर्जुन अवॉर्ड खेल के क्षेत्र का भारत का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है।


Q. हाल ही में किस संस्थान द्वारा पानी से आर्सेनिक और धातु आयनों को हटाने के लिए 'अमृत'  नैनो-स्केल आयरन ऑक्सी-हाइड्रॉक्साइड विकसित किया गया है?
a) आईआईटी, मद्रास
b) आईआईटी, मुंबई
c) आईआईटी, जोधपुर
d) आईआईटी, गांधीधाम
Ans :- आईआईटी, मद्रास

  • आईआईटी, मद्रास द्वारा पानी से आर्सेनिक और धातु आयनों को हटाने के लिए 'अमृत'  नैनो-स्केल आयरन ऑक्सी-हाइड्रॉक्साइड विकसित किया गया है।
  • जब 'अमृत'  नैनो-स्केल आयरन ऑक्सी-हाइड्रॉक्साइड में से पानी गुजारा जाता है तो यह आर्सेनिक को हटा देता है।
  • सरकार जल आपूर्ति और जल गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए आईआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम कर रही है।

Q. हाल ही में नवंबर 2023 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
a) फरगना हक
b) शैफाली वर्मा
c) नाहिदा अख्तर
d) सादिया इकबाल
Ans :- नाहिदा अख्तर

  • बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को नवंबर महीने के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • वह अवार्ड जीतने वाली पहली बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी बनीं है।
  • ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नवंबर 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ बने है।

Q. हाल ही में किसे अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल में पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई हैं?
a) अनुपम खैर
b) जावेद अख्तर
c) रामगोपाल वर्मा
d) मनोज मुन्ताशिर
Ans :- जावेद अख्तर

  • अनुभवी गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर को अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल में पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई हैं।
  • यह पुरस्कार समारोह एमजीएम विश्वविद्यालय परिसर के रुक्मिणी सभागार में होगा।
  • इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 3-7 जनवरी, 2024 तक मराठवाड़ा आर्ट कल्चर एंड फिल्म फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।


Q. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार' 2023 से किस देश की एनजीओ को सम्मानित किया गया है?
a) मॉरिशस
b) बंगलादेश
c) पाकिस्तान
d) अफगानिस्तान
Ans :- अफगानिस्तान

  • फिनलैंड ने अफगानिस्तान के एक गैर सरकारी संगठन को 'अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार' 2023 से सम्मानित किया है। 
  • यह एनजीओ अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए काम करता है।
  • इसके साथ ही फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो ने अवार्ड के साथ 300,000 यूरो भी प्रदान किये।

Q. हाल ही में किसने इनोवेशन मूविंग इमेजेज में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
a) मोन पोटोंगो
b) ब्रोकन ड्रीम्स
c) चिल्ड्रन ऑफ नोबडी
d) चलचित्रा एखुन
Ans :- चिल्ड्रन ऑफ नोबडी

  • 29वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान इजराइली फिल्म 'चिल्ड्रन ऑफ नोबडी' ने इनोवेशन मूविंग इमेजेज में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता हैं।
  • 29वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान 39 देशों की 219 फिल्में कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित की गईं।
  • 29वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा 5 से 12 दिसंबर, 2023 तक कोलकाता में किया गया था। 

Q. हाल ही में चीन ने किस देश के साथ मिलकर स्पेसक्राफ्ट मिस्रसैट 2 लॉन्च किया है?
a) मिस्र
b) सूडान
c) नामीबिया
d) तंजानिया
Ans :- मिस्र

  • चीन ने अफ्रीकी महाद्वीप के देश मिस्र के साथ अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाते हुए एक नया स्पेसक्राफ्ट मिस्रसैट 2 लॉन्च किया है।
  • इसे चीन के लॉन्ग मार्च 2C कैरियर रॉकेट के माध्यम से गोबी मरुस्थल के पास स्थित जिकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से लॉन्च किया गया है।

Q. हाल ही में पोलैंड के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
a) आंद्रेई डूडा
b) डोनाल्ड टस्क
c) आंद्रेई डूडा
d) माट्यूज़ मोराविकी
Ans :- डोनाल्ड टस्क

  • डोनाल्ड टस्क को पोलैंड के नए प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है।
  • डोनाल्ड टस्क के पक्ष में 248 वोट पड़े जबकि उनके खिलाफ 201 वोट पड़े।
  • डोनाल्ड टस्क के नेतृत्व वाली नई सरकार को पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के द्वारा शपथ दिलाई गई।
  • पोलैंड के राष्ट्रपति :- आंद्रेज डूडा 
  • पोलैंड की राजधानी :- वारसॉ
  • पोलैंड की मुद्रा :- ज़्लॉटी

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 दिसंबर
b) 13 दिसंबर
c) 14 दिसंबर
d) 15 दिसंबर
Ans :- 14 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को ऊर्जा बचाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है।
  • वर्ष 1991 से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जा रहा है।

आप डेली करंट अफेयर्स 18 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....