2 August 2024 Current affairs in Hindi | 02 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "2 August 2024 Current affairs in Hindi | 01 अगस्त  2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 2 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

2 August 2024 Current affairs in Hindi

2 August 2024 Current affairs, 2 August 2024 Current affairs in Hindi, 2 August 2024 Current affairs mcq, 02 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में टोक्यो के एडोगावा वार्ड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) एस. जयशंकर
c) ताकेशी सैतो
d) मासाहिरो कोमुरा
Ans :- एस. जयशंकर

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने टोक्यो के एडोगावा वार्ड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया हैं।
  • इस दौरान महात्मा गांधी की वैश्विक विरासत और शांति और अहिंसा के संदेश पर प्रकाश डाला गया।
  • इस कार्यक्रम में एडोगावा वार्ड के मेयर ताकेशी सैतो, विदेश मामलों के संसदीय उप मंत्री मासाहिरो कोमुरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Q. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) प्रीति सूदन
b) मनोज सोनी
c) प्रसून शर्मा
d) कैलाश चौधरी
Ans :- प्रीति सूदन

  • सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • प्रीति सूदन, मनोज सोनी का स्थान लेंगी।
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

Q. हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने पदभार संभाला हैं?
a) एस रमन
b) रविकुमार शर्मा
c) मनोज मित्तल
d) भूपेंद्र सिंह राणा
Ans :- मनोज मित्तल

  • मनोज मित्तल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। 
  • इससे पहले मनोज मित्तल भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) के प्रबंध निदेशक थे।
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक को एमएसएमई (सूक्ष्म, मॉल और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के संवर्धन, वित्तपोषण और विकास के ट्रिपल एजेंडे को क्रियान्वित करने और समान गतिविधियों में लगे विभिन्न संस्थानों के कार्यों के समन्वय के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करने का अधिकार है।
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना :- 2 अप्रैल, 1990
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय :- लखनऊ, उत्तरप्रदेश


Q. हाल ही में ग्लोबल वॉटर टेक समिट 2024 में ‘वॉटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वॉटरटेक अवार्ड किस संगठन को प्रदान किया गया?
a) केंद्रीय जल आयोग
b) अंतर्राष्ट्रीय जल आयोग
c) राष्ट्रीय जल आयोग
d) वैश्विक जल आयोग
Ans :- केंद्रीय जल आयोग

  • केंद्रीय जल आयोग को ग्लोबल वॉटर टेक समिट 2024 में ‘वॉटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वॉटरटेक अवार्ड प्रदान किया गया।
  • ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन (जीईईएफ) द्वारा नई दिल्ली में ग्लोबल वाटर टेक समिट 2024 का आयोजन किया गया।


Q. हाल ही में आईआईटी दिल्ली में आइडियाज4लाइफ पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) भूपेंद्र यादव
d) राजनाथ सिंह
Ans :- भूपेंद्र यादव

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा आईआईटी दिल्ली में आइडियाज4लाइफ पोर्टल का शुभारंभ किया गया हैं।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को मिशन लाइफ की वैश्विक पहलों में अपने नवीन विचारों का योगदान देने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना है।


Q. हाल ही में किस देश में स्थित सैडो सोने और चांदी की खदानें यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची का हिस्सा बन गई हैं?
a) जापान
b) वियतनाम
c) कजाकिस्तान
d) दक्षिणी अफ्रीका
Ans :- जापान

  • जापान में स्थित सैडो सोने और चांदी की खदानें यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची का हिस्सा बन गई हैं।
  • इन खदानों को दक्षिण कोरिया द्वारा सूची में शामिल किए जाने पर आपत्ति वापस लेने के बाद यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।


Q. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) नरेन्द्र मोदी
d) जगदीप धनकड़
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

  • राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लॉन्च किया गया है।
  • राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना पोर्टल 2.0 शिक्षुता को लोकतांत्रिक बनाने और कौशल अंतर को पाटने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
  • यह युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने का भी एक प्रयास है।

Q. हाल ही में झारखंड के नये राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) सुरेश कुमार वर्मा
b) गुलाब चंद कटारिया
c) सी.पी. राधाकृष्णन
d) संतोष कुमार गंगवार
Ans :- संतोष कुमार गंगवार

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को झारखंड के नये राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • संतोष कुमार गंगवार, सी.पी. राधाकृष्णन का स्थान लेंगे।
  • बरेली लोकसभा सीट से आठ बार भाजपा सांसद रहे श्री गंगवार अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने किस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता हैं?
a) मिश्रित 25 मीटर एयर पिस्टल
b) मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल
c) मिश्रित 50 मीटर एयर पिस्टल
d) मिश्रित 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
Ans :- मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।
  • इस उपलब्धि के साथ ही मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 अगस्त
b) 2 अगस्त
c) 3 अगस्त
d) 4 अगस्त
Ans :- 1 अगस्त

प्रतिवर्ष 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस को मनाने का मकसद लोगों को माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए मोटिवेट करना है और इस एडवेंचर के बारे में बताना है।


आप डेली करंट अफेयर्स 02 August 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 August 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....