इस पोस्ट में "5 November 2024 Current affairs in Hindi | 05 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
5 November 2024 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) सुधीर वर्मा
b) प्रवीणा राय
c) हिमांशु जैन
d) कैवल्य शुक्ला
Ans :- प्रवीणा राय
- प्रवीणा राय को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- प्रवीणा राय का एमडी और सीईओ के रूप में राय का कार्यकाल पांच वर्ष का है।
- प्रवीणा राय भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, जिनके पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है, तथा उन्होंने डिजिटल और रणनीतिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
- एमसीएक्स में शामिल होने से पहले प्रवीणा राय भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) में मुख्य परिचालन अधिकारी के पद पर कार्यरत थी।
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) भारत
b) कतर
c) ऑस्ट्रेलिया
d) अमेरिका
Ans :- भारत
- भारत और फ्रांस को 2024 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की वार्षिक बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
Q. हाल ही में नए रक्षा सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) गिरिधर अरमाने
b) राजेश कुमार सिंह
c) विजेंद्र सिंह मलिक
d) कुमार धर्मेन्द्र शर्मा
Ans :- राजेश कुमार सिंह
- 1989 बैच के केरल कैडर के एक प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राजेश कुमार सिंह को नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- राजेश कुमार सिंह ने गिरिधर अरमाने का स्थान लिया हैं।
- इससे पहले राजेश कुमार सिंह ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव के रूप में कार्य किया।
Q. हाल ही में पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
a) काठमांडू
b) सिंगापूर
c) नई दिल्ली
d) टोक्यो
Ans :- नई दिल्ली
- एशियाई एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 5-6 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
- पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का थीम "एशिया को मजबूत बनाने में बुद्ध धम्म की भूमिका" है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।
Q. हाल ही में फिजी गणराज्य ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान, “ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से किसे सम्मानित किया है?
a) बाबा रामदेव
b) सदगुरु जग्गी वासुदेव
c) राम भद्र आचार्य
d) श्री श्री रवि शंकर
Ans :- श्री श्री रवि शंकर
- फिजी गणराज्य ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान, “ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर को सम्मानित किया है।
- यह सम्मान फिजी के राष्ट्रपति, राटु विलियामी एम. कटोनिवेरे द्वारा प्रदान किया गया, जो कि श्री श्री रवि शंकर के शांति, एकता और वैश्विक समुदायों के उत्थान में योगदान को मान्यता देता है।
Q. हाल ही में ड्यूमा बोको किस देश के राष्ट्रपति चुने गये है?
a) केन्या
b) लेबनान
c) सीरिया
d) बोत्सवाना
Ans :- बोत्सवाना
- ड्यूमा बोको को अफ़्रीकी देश बोत्सवाना का नया राष्ट्रपति चुना गया है।
- ड्यूमा बोको अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।
- ड्यूमा बोको 2010 में बोत्सवाना नेशनल फ्रंट के नेता बने थे। इसके साथ ही 2014 से 2019 तक नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया था।
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) रोनी फ्लैगन
b) सुमति धर्मवर्धने
c) सुमित माधवन
d) जॉर्ज विलियम
Ans :- सुमति धर्मवर्धने
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नये अध्यक्ष के रूप में श्रीलंकाई कानूनी विशेषज्ञ सुमति धर्मवर्धने को नियुक्त किया है।
- सुमति धर्मवर्धने ने सर रोनी फ्लैगन का स्थान लिया।
Q. हाल ही में स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में अतानु दास ने कौन सा पदक जीता?
a) स्वर्ण
b) रजत
c) कांस्य
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- कांस्य
- भारत के अतानु दास ने स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में रिकर्व पुरुष इवेंट में कांस्य पदक जीता है, उन्होंने फाइनल में स्विट्जरलैंड के थॉमस रूफर को 6-4 से हराया।
- सेमीफाइनल में अतानु दास को फ्रांस के रोमेन फिचेट ने हराया था।
Q. भारत में प्रतिवर्ष विश्व बचत दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 29 अक्टूबर
b) 30 अक्टूबर
c) 1 नवम्बर
d) 2 नवम्बर
Ans :- 30 अक्टूबर
- भारत में प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया जाता हैं।
- विश्व बचत दिवस का उद्देश्य लोगों में बचत की महत्ता के प्रति जागरूकता फैलाना है।
- हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 31 अक्टूबर को मनाया जाता है।
Q. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
a) प्रवीण कुमार
b) मुनाफ पटेल
c) दिनेश कार्तिक
d) ऋद्धिमान साहा
Ans :- ऋद्धिमान साहा
- भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
- साहा ने 2010 से 2021 तक भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 117 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वनडे में उनका प्रदर्शन साधारण रहा, जहाँ उन्होंने 9 मैचों में केवल 41 रन बनाए।
आप डेली करंट अफेयर्स 05 November 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 November 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....