6 November 2024 Current affairs in Hindi | 06 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "6 November 2024 Current affairs in Hindi | 06 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 6 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

6 November 2024 Current affairs in Hindi

6 November 2024 Current affairs, 6 November 2024 Current affairs in Hindi, 6 November 2024 Current affairs mcq, 6 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत-इंडोनेशिया संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘गरुड़ शक्ति 24’ का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
a) बेकासी
b) जकार्ता
c) सेमारांग
d) सुरबाया
Ans :- जकार्ता 

  • भारत-इंडोनेशिया संयुक्त विशेष बल अभ्यास 'गरुड़ शक्ति 24' का 9वां संस्करण 1 से 12 नवंबर 2024 तक जकार्ता में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों पक्षों को एक-दूसरे की संचालन प्रक्रियाओं से परिचित कराना और दोनों सेनाओं के विशेष बलों के बीच आपसी समझ, सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के तीसरे महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) आशीष खन्ना
b) विपिन शर्मा
c) अनिल कुमार
d) डॉ. अजय माथुर
Ans :- आशीष खन्ना

  • भारत के आशीष खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के तीसरे महानिदेशक के रूप में चुना गया हैं।
  • आशीष खन्ना ने डॉ. अजय माथुर का स्थान लिया है। 
  • नई दिल्ली में आयोजित 7वीं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन असेंबली में आशीष खन्ना के नाम की घोषणा की गई। 
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्य उद्देश्य 2030 तक सौर ऊर्जा में $1 ट्रिलियन का निवेश जुटाना है।


Q. हाल ही में नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) मोबाइल एप्लीकेशन किसने लॉन्च किया है?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) पीयूष गोयल
d) कैलाश चौधरी
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन से नागरिक किसी भी समय, किसी भी स्थान से और अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में पंजीकरण कर सकेंगे।

Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?
a) एडिलेड
b) ब्रिस्बेन
c) कैनबरा
d) डार्विन
Ans :- ब्रिस्बेन

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। 
  • ब्रिस्बेन में यह भारत का चौथा वाणिज्य दूतावास है।
  • यह क्वींसलैंड राज्य के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रवासी भारतीयों की सेवा में सहायक सिद्ध होगा।  

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) केन्या
b) सूडान
c) नाइजीरिया
d) अल्जीरिया
Ans :- अल्जीरिया

  • भारत ने अल्जीरिया के साथ 4 नवंबर को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी बढ़ेगी, आपसी समझ बढ़ेगी और सामरिक हित मजबूत होंगे।
  • इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ सईद चानेग्रिहा ने सैन्य एवं अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


Q. हाल ही में भारत-वियतनाम का 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' किस शहर में शुरू हुआ हैं?
a) कानपूर
b) नागपुर
c) अंबाला
d) जैसलमेर
Ans :- अंबाला

  • भारत और वियतनाम के बीच 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' (Vinbax) हरियाणा के अंबाला में शुरू हुआ।
  • यह अभ्यास अंबाला और चंडीमंदिर में 4 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ाना है।
  • इस अभ्यास में पहली बार दोनों देशों की सेनाओं और वायु सेनाओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया। 
  • इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय दल में कोर ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट समेत 47 कर्मी भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 5 November 2024 Current affairs Quiz in Hindi

Q. हाल ही में पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन 5 और 6 नवंबर को किस शहर में आयोजित किया जा रहा हैं?
a) जयपुर
b) दिल्ली
c) गुरुग्राम
d) मुंबई
Ans :- दिल्ली

  • अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ भारत सरकार के सहयोग से पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन 5 और 6 नवंबर को दिल्ली में आयोजित कर रहा हैं।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन की थीम :- 'एशिया को मजबूत बनाने में बुद्ध धम्म की भूमिका'

Q. हाल ही में विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किसने जीता हैं?
a) मंदीप जांगड़ा
b) विजेंद्र सिंह
c) अखिल कुमार
d) अमित पंघाल
Ans :- मंदीप जांगड़ा

  • भारतीय पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में ब्रिटेन के कॉनर मैकिन्टोश को हराकर विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता। 
  • मंदीप जांगड़ा, पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता रॉय जोन्स जूनियर के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं।


Q. हाल ही में किसने अल्बानिया के तिराना में आयोजित सीनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता हैं?
a) बिपाशा
b) रितिका हुड्डा
c) मानसी अहलावत
d) रिंकू मलिक
Ans :- मानसी अहलावत

  • भारत की मानसी अहलावत ने अल्बानिया के तिराना में आयोजित सीनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता हैं।
  • 59 किलोग्राम वर्ग में जापान की रिसाको किंजो ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मंगोलिया की त्सेरेनचिमेड सुखी ने रजत पदक जीता।

Q. हाल ही में किस देश ने अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है?
a) म्यांमार
b) थाईलैंड
c) लाओस
d) वियतनाम
Ans :- थाईलैंड

  • थाईलैंड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है। 
  • इस वीज़ा-मुक्त कार्यक्रम के तहत, भारतीय नागरिक पहले से वीज़ा प्राप्त किए बिना 30 दिनों तक रहने के लिए थाईलैंड में परेशानी मुक्त प्रवेश का आनंद ले सकते हैं। 

आप डेली करंट अफेयर्स 06 November 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 November 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....