9 November 2024 Current affairs in Hindi | 09 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "9 November 2024 Current affairs in Hindi | 09 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 9 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

9 November 2024 Current affairs in Hindi

9 November 2024 Current affairs, 9 November 2024 Current affairs in Hindi, 9 November 2024 Current affairs mcq, 9 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का दूसरा संस्करण किस शहर में शुरू हुआ हैं?
a) जयपुर
b) चंडीगढ़
c) नई दिल्ली
d) सुल्तानपुर
Ans :- नई दिल्ली

  • भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ हैं।
  • इस महोत्सव का उद्घाटन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ किया।
  • इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और पर्यटन के माध्यम से भारत की सैन्य विरासत को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है।

Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने भारतीय आगंतुकों के लिए त्वरित वीज़ा प्रक्रिया शुरू की हैं?
a) कतर
b) अमेरिका
c) दक्षिणी कोरिया
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

  • दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने भारतीय आगंतुकों के लिए त्वरित वीज़ा प्रक्रिया शुरू की हैं।
  • भारत और चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रस्टेड टूर ऑपरेटर स्कीम (TTOS) की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत और चीन से आने वाले पर्यटकों के लिए वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को आसान और तेज बनाना है।


Q. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दो दिवसीय 'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' का आयोजन कहाँ किया गया?
a) इंदौर
b) गुरुग्राम
c) नई दिल्ली
d) हेदराबाद
Ans :- नई दिल्ली

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा नई दिल्ली में दो दिवसीय 'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' का आयोजन कहाँ किया गया।
  • इस दौरान 'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने संबोधित किया।

Q. हाल ही में रोहिणी नैयर पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) अनिल प्रधान
b) सुमित वर्मा
c) पवन मलिक
d) सुमन पंवार
Ans :- अनिल प्रधान

  • यंग टिंकर फाउंडेशन के सह-संस्थापक अनिल प्रधान को रोहिणी नैयर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया हैं।
  • रोहिणी नायर पुरस्कार उन युवाओं को सम्मानित करता है जो भारत में ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है।
  • रोहिणी नैयर पुरस्कार में 10 लाख रुपये की नकद राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी शामिल होती है।

Q. हाल ही में क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा जारी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग-एशिया 2025 में दक्षिणी एशियाई श्रेणी के तहत किस संस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
d) राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इस्लामाबाद
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IITD) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा जारी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग-एशिया 2025 में दक्षिणी एशियाई श्रेणी के तहत शीर्ष स्थान हासिल किया है।
  • क्यूएस द्वारा जारी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है।


Q. हाल ही में किस बैंक ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब का अनावरण किया हैं?
a) यूको बैंक
b) पंजाब नेशनल बैंक
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) आईसीआईसीआई बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक

  • भारतीय स्टेट बैंक ने APIX—a के साथ सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब का अनावरण किया हैं।
  • सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल के माध्यम से SBI वित्तीय नवाचार को प्रोत्साहित करने, डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने, और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब का मुख्य उद्देश्य फिनटेक, स्टार्टअप और नवप्रवर्तकों को अगली पीढ़ी के वित्तीय समाधान विकसित करने के लिए स्थान प्रदान करना।

Q. हाल ही में टी20I क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए हैं?
a) तिलक वर्मा
b) संजू सैसमन
c) हार्दिक पंड्या
d) सूर्यकुमार यादव
Ans :- संजू सैसमन

  • भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैसमन टी20I क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 
  • संजू सैमसन ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I मैच में 47 गेंदों पर शतक पूरा किया। 
  • इससे पहले अपनी पिछली टी20I पारी में संजू सैमसन ने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 111(47) रन बनाए थे।

Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है?
a) जर्मनी
b) सिंगापूर
c) न्यूजीलैंड
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को होने वाले खतरों का हवाला दिया।


Q. हाल ही में चौथे एलजी हॉर्स पोलो कप 2024 का उद्घाटन कहाँ किया गया हैं?
a) लेह
b) लद्दाख
c) मनाली
d) शिमला
Ans :- लद्दाख

  • लद्दाख के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर ब्रिगेडियर डॉ. बी.डी. मिश्रा ने लद्दाख के गोशन द्रास में हॉर्स पोलो ग्राउंड में चौथे एलजी कप हॉर्स पोलो-2024 टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
  • इस कार्यक्रम में 6.84 करोड़ रुपये की लागत से बने लद्दाख के पहले पोलो स्टेडियम का भी उद्घाटन किया गया।

Q. प्रतिवर्ष विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 6 नवम्बर
b) 7 नवम्बर
c) 8 नवम्बर
d) 9 नवम्बर
Ans :- 8 नवम्बर

  • प्रतिवर्ष विश्व रेडियोग्राफी दिवस 8 नवम्बर को मनाया जाता हैं।
  • विश्व रेडियोग्राफी दिवस चिकित्सा स्थितियों के निदान में रेडियोग्राफरों और रेडियोलॉजिस्ट की भूमिका के लिए उनके काम का सम्मान भी करता है।
  • विश्व रेडियोग्राफी दिवस विल्हेम कोनराड रोएंटजेन द्वारा 1895 में एक्स-रे की खोज की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व रेडियोग्राफी दिवस 2024 की थीम :- "रेडियोग्राफर: अदृश्य को देखना"

आप डेली करंट अफेयर्स 09 November 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 November 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....