8 November 2024 Current affairs in Hindi | 08 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "8 November 2024 Current affairs in Hindi | 08 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 8 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

8 November 2024 Current affairs in Hindi

8 November 2024 Current affairs, 8 November 2024 Current affairs in Hindi, 8 November 2024 Current affairs mcq, 8 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य में जलापूर्ति और अन्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) उत्तराखंड
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) कर्नाटक
Ans :- उत्तराखंड

  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड में जलापूर्ति और अन्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा शहरी बुनियादी ढांचा तैयार करना है जो बाढ़ और भूस्खलन जैसे जलवायु और पर्यावरणीय जोखिमों के प्रति लचीला हो।

Q. हाल ही में लंदन में 5-7 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में भारत सरकार के किस मंत्रालय ने भाग लिया हैं?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) वाणिज्य मंत्रालय
c) पर्यटन मंत्रालय
d) संस्कृति मंत्रालय
Ans :- पर्यटन मंत्रालय

  • भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 5-7 नवंबर तक लंदन में आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में भाग लिया हैं।
  • वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट का मुख्य उद्देश्य देश में आने वाले पर्यटन को बढ़ाना और देश को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है।


Q. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पर दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में किसे शीर्ष स्थान दिया गया है?
a) इटली
b) सिंगापुर 
c) जर्मनी
d) स्पेन 
Ans :- सिंगापुर 

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पर सिंगापुर को दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में शीर्ष स्थान दिया गया है।
  • इस सूची में इटली, जापान, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन तीसरे स्थान पर हैं। 
  • इस सूची में भारतीय पासपोर्ट 83वें स्थान पर है।

Q. हाल ही में किसके द्वारा 6 नवंबर को 15 दिवसीय जल उत्सव का शुभारंभ किया गया हैं?
a) नीति आयोग
b) योजना आयोग
c) गृह मंत्रालय
d) जल शक्ति मंत्रालय
Ans :- नीति आयोग

  • नीति आयोग द्वारा जल प्रबंधन, संरक्षण और स्थिरता के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिए 6 नवंबर 2024 को 15 दिवसीय जल उत्सव का शुभारंभ किया गया हैं।
  • यह जल उत्सव 6 से 24 नवंबर तक 20 आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • यह जल उत्सव राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जल शक्ति मंत्रालय की साझेदारी में मनाया जा रहा है।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 32वीं केंद्रीय हिंदी समिति की बैठक की अध्यक्षता किसने की?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) धर्मेद्र प्रधान
d) अर्जुन राम मेघवाल
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित ‘केंद्रीय हिंदी समिति’ की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की।
  • केंद्रीय हिंदी समिति भारत में हिंदी भाषा के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था है।


Q. हाल ही में किस बैंक ने इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए रीयल-टाइम ट्रैकिंग शुरू की है?
a) HDFC बैंक
b) UCO बैंक
c) ICICI बैंक
d) IDFC FIRST Bank
Ans :- IDFC FIRST Bank

  • IDFC FIRST बैंक ने इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए रीयल-टाइम ट्रैकिंग शुरू की है।
  • इसके साथ ही IDFC FIRST Bank विदेश में भेजे गए धन के लिए रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा देने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है।
  • IDFC FIRST Bank की स्थापना :- 1 अक्टूबर 2015
  • IDFC FIRST Bank का मुख्यालय :- मुंबई, महाराष्ट्र

Q. हाल ही में यामाहा इंडिया मोटर के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) सैम पूरण
b) इटारु ओटानी
c) निरंजन गुप्ता
d) प्रवीणा राय 
Ans :- इटारु ओटानी

  • इटारु ओटानी को यामाहा इंडिया मोटर के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • इससे पहले यामाहा मोटर कंपनी में इटारु ओटानी ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील और जापान जैसे विभिन्न वैश्विक बाजारों में नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं।
  • इससे पहले इटारु ओटानी जापान में लैंड मोबिलिटी बिजनेस ऑपरेशंस के चीफ जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत थे।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए दीपम 2.0 योजना शुरू की हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans :- आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीपम 2.0 योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, जिसमें उन्हें स्वच्छ रसोई ऊर्जा का मुफ्त में लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति वर्ष तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जायेंगे।


Q. हाल ही में किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने 4 नवंबर को वेनेजुएला में आयोजित डब्ल्यूटीटी फीडर्स काराकस में पुरुष एकल और मिश्रित युगल दोनों खिताब जीते हैं?
a) हरमीत देसाई
b) सुधीर शर्मा
c) साथियान ज्ञानसेकरन
d) अचंता शरत कमल
Ans :- हरमीत देसाई

  • भारतीय टेबल टेनिस स्टार हरमीत देसाई ने 4 नवंबर को वेनेजुएला में आयोजित डब्ल्यूटीटी फीडर्स काराकस में पुरुष एकल और मिश्रित युगल दोनों खिताब जीते हैं।
  • पुरुष एकल फाइनल में में हरमीत देसाई ने फ्रांस के जो सेफ्रेड को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
  • मिश्रित युगल में हरमीत देसाई और कृतिका रॉय ने क्यूबा के जॉर्ज कैम्पोस और डेनिएला फोंसेका कैराज़ाना को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब जीता।

Q. प्रतिवर्ष युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 5 नवम्बर
b) 6 नवम्बर
c) 7 नवम्बर
d) 8 नवम्बर
Ans :- 6 नवम्बर

  • प्रतिवर्ष 6 नवम्बर को युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस  मनाया जाता हैं।
  • इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य संघर्ष के समय पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाई जा सके और वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सके।

आप डेली करंट अफेयर्स 08 November 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 November 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....