7 November 2024 Current affairs in Hindi | 07 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "7 November 2024 Current affairs in Hindi | 07 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 7 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

7 November 2024 Current affairs in Hindi

7 November 2024 Current affairs, 7 November 2024 Current affairs in Hindi, 7 November 2024 Current affairs mcq, 7 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने जीत दर्ज की है?
a) डोनाल्ड ट्रम्प
b) कमला हैरिस
c) जो बाइडन
d) मिशेल ओबामा
Ans :- डोनाल्ड ट्रम्प 

  • डोनाल्ड ट्रम्प ने 276 इलेक्टोरल वोट हासिल करते हुए यूएस में 47वें राष्ट्रपति के रूप में जीत दर्ज की है।
  • डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस को मात दिया। 
  • अमेरिकी संविधान के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अधिकतम दो बार राष्ट्रपति चुना जा सकता है।

Q. हाल ही में कोलोराडो, यूएसए में आयोजित प्रथम U-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
a) 10
b) 15
c) 17
d) 20
Ans :- 17

  • कोलोराडो, यूएसए में आयोजित प्रथम U-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 17 पदक जीते हैं।
  • यह प्रतियोगिता पुएब्लो कन्वेंशन सेंटर, कोलोराडो में 25 अक्टूबर – 5 नवम्बर 2024 तक आयोजित हुई थी।
  • भारतीय बॉक्सर्स ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण पदक शामिल हैं।


Q. हाल ही में हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा के लिए 'महासागर शिखर सम्मेलन' की मेजबानी किस देश ने की?
a) भूटान
b) नेपाल
c) भारत
d) थाईलैंड
Ans :- भारत

  • भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा के लिए महासागर शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 
  • इस सम्मेलन में 10 देशों के प्रतिनिधियों ने सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा की।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य सेवाओं में महिलाओं के लिए 35% नौकरी आरक्षण को मंजूरी दी हैं?
a) सिक्किम
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तरप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य सेवाओं में महिलाओं के लिए 35% नौकरी आरक्षण को मंजूरी दी हैं
  • कैबिनेट ने राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रियाओं में महिलाओं के आरक्षण को 33% से बढ़ाकर 35% करने की मंजूरी दी।

Q. हाल ही में पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है?
a) 2%
b) 3%
c) 4%
d) 5%
Ans :- 4%

  • पंजाब सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की है। 
  • इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा। 
  • वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं।


Q. हाल ही में किसके द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय ने ‘शिल्प समागम मेला 2024’ का उद्घाटन दिल्ली हाट, नई दिल्ली में भव्य रूप से किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) डॉ. वीरेंद्र कुमार
Ans :- डॉ. वीरेंद्र कुमार

  • केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय ने ‘शिल्प समागम मेला 2024’ का उद्घाटन दिल्ली हाट, नई दिल्ली में भव्य रूप से किया गया हैं।
  • इस मेले का मुख्य उद्देश्य हाशिए पर रहे शिल्पकारों को उनके शिल्प और उत्पादों के लिए एक मंच प्रदान करना है, ताकि आर्थिक समावेशन और सांस्कृतिक संवर्धन को बढ़ावा दिया जा सके।

Q. हाल ही में एनटीपीसी और ओएनजीसी ने किस उद्देश्य से संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए साझेदारी की है?
a) पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के विकास के लिए
b) नवीकरणीय और नई ऊर्जा पहल के लिए
c) खनन और कोयला उत्पादन के लिए
d) परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए
Ans :- नवीकरणीय और नई ऊर्जा पहल के लिए

  • एनटीपीसी और ओएनजीसी ने अपनी सहायक कंपनियों, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से नवीकरणीय और नई ऊर्जा पहल को बढ़ावा देने के लिए एक 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए साझेदारी की है।
  • यह संयुक्त मुख्य रूप से उद्यम सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण, हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया, टिकाऊ विमानन ईंधन और ई-गतिशीलता जैसे विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों पर काम करेगा।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गंगटोक नगर निगम के भीतर निजी और सरकारी दोनों वाहनों के लिए ऑड-ईवन ट्रैफ़िक नियम लागू किया है?
a) सिक्किम
b) मेघालय
c) त्रिपुरा
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- सिक्किम

  • सिक्किम राज्य सरकार ने गंगटोक नगर निगम के भीतर निजी और सरकारी दोनों वाहनों के लिए ऑड-ईवन ट्रैफ़िक नियम लागू किया है।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य गंगटोक में यातायात की भीड़ को कम करना है।


Q. कन्नड़ शार्ट फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने किस कैटेगरी में ऑस्कर-2025 में स्थान हासिल किया?
a) सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म
b) लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
c) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन
d) सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी
Ans :- लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

  • चिदानंद एस नाइक द्वारा निर्देशित कन्नड़ लघु फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर-2025 में अपना स्थान हासिल किया है।
  • भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान द्वारा निर्मित, यह शॉर्ट फिल्म इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल के ला सिनेफ सेलेक्शन में पहला पुरस्कार जीत चुकी है।

Q. हाल ही में विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में रजत पदक किसने जीता है?
a) भव्य चौधरी
b) तनुश्री पांडे
c) रोहन सिंह
d) ललिता परमार
Ans :- तनुश्री पांडे

  • भारत की तनुश्री पांडे ने चीन के जिंगशान में आयोजित वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में सॉफ्ट टेनिस में रजत पदक जीता हैं।
  • तनुश्री पांडे अंडर 21 महिला व्यक्तिगत एकल फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की चियांग मिन यू से 3-4 से हार गईं थी।

आप डेली करंट अफेयर्स 07 November 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 November 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....