इस पोस्ट में "13 January 2025 Current affairs in Hindi | 13 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
13 January 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष 'कुंभवाणी' चैनल का उद्घाटन किया?
a) हरदोई
b) प्रयागराज
c) गोरखपुर
d) वाराणसी
Ans :- प्रयागराज
Explanation:-
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 MHz) का उद्घाटन किया हैं।
- इसका प्रसारण 10 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक किया जायेगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार के वन विभाग ने 'गरुड़क्षी' ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली शुरू की हैं?
a) गोवा
b) असम
c) कर्नाटक
d) राजस्थान
Ans :- कर्नाटक
Explanation:-
- कर्नाटक राज्य सरकार के वन विभाग ने वनों पर अतिक्रमण, पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध शिकार को रोकने के लिए ‘गरुड़क्षी’ ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली शुरू की है।
- ‘गरुड़क्षी’ ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली को वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां किया गया हैं?
a) पुणे
b) नागपुर
c) गुरुग्राम
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली
Explanation:-
- केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में 10-12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया गया है।
- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए सर्वोच्च सम्मान, प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) सत्या नडेला
b) सुन्दर पिचाई
c) लक्ष्मी मित्तल
d) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
Ans :- डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
Explanation:-
- डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद को भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए सर्वोच्च सम्मान, प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया हैं।
- यह पुरस्कार डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद को स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक कल्याण और भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
Q. हाल ही में भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया हैं?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू और कश्मीर
c) नागालैंड
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- जम्मू और कश्मीर
Explanation:-
- भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर में किया गया हैं।
- यह पुल जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है।
Q. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की वर्तमान रैंकिंग क्या है?
a) 80वां
b) 85वां
c) 90वां
d) 95वां
Ans :- 85वां
Explanation:-
- हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025 में भारत की रैंकिंग गिरकर 85वीं हो गई है।
- वर्ष 2024 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग वैश्विक स्तर पर 80वीं थी।
- हेनले पासपोर्ट सूचकांक में सिंगापुर लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पार्थ योजना शुरू की गई है?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) मध्य प्रदेश
d) ओडिशा
Ans :- मध्य प्रदेश
Explanation:-
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पार्थ योजना शुरू की गई है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती से पहले शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है।
- इस योजना के तहत युवाओं को शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Q. हाल ही में जॉन महामा किस देश के तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं?
a) घाना
b) लीबिया
c) जिम्बावे
d) नाइजीरिया
Ans :- घाना
Explanation:-
- जॉन महामा तीसरी बार घाना के राष्ट्रपति बने हैं।
- इससे पहले जॉन महामा जुलाई 2012 से जनवरी 2017 के बीच घाना के राष्ट्रपति थे।
- जॉन महामा, वर्तमान राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो की जगह लेंगे।
Q. हाल ही में वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
a) मिताली राज
b) शैफाली वर्मा
c) स्मृति मंधाना
d) हरमनप्रीत कौर
Ans :- स्मृति मंधाना
Explanation:-
- स्मृति मंधाना वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है।
- इसके साथ ही स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली दुनिया की 15वीं बल्लेबाज भी बन गईं।
Q. प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
a) 11 जनवरी
b) 12 जनवरी
c) 13 जनवरी
d) 14जनवरी
Ans :- 12 जनवरी
Explanation:-
- प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ 12 जनवरी को मनाया जाता है।
- स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानन्द जी के विचार और कार्यों को को युवाओं के बीच पहुंचाना होता है।
- ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ 2025 की थीम :- युवा एक स्थायी भविष्य के लिए: लचीलेपन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार देना।
आप डेली करंट अफेयर्स 13 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....