इस पोस्ट में "4 July 2025 Current affairs in Hindi | 04 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
4 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?
a) पंडिता रमाबाई
b) अन्नपूर्णा देवी
c) सावित्रीबाई फुले
d) अहिल्याबाई होल्कर
Ans :- सावित्रीबाई फुले
- केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय लोक सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान कर दिया है।
- इस संस्थान का नाम बदलने और क्षेत्रीय केंद्र का मुख्य उद्देश्य भारत की पहली महिला शिक्षिका और महिला अधिकारों की योद्धा सावित्रीबाई फुले को सम्मानित करना हैं।
- राष्ट्रीय लोक सहयोग एवं बाल विकास संस्थान की स्थापना :- 28 फरवरी, 1966
- राष्ट्रीय लोक सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का मुख्यालय :- नई दिल्ली
- राष्ट्रीय लोक सहयोग एवं बाल विकास संस्थान के मौजूदा क्षेत्रीय केंद्र :- बैंगलोर, गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर, मोहाली
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नये कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) केशवन रामचंद्रन
b) रवि कुमार अग्रवाल
c) केशव प्रसाद मोर्य
d) अमित कुमार जैन
Ans :- केशवन रामचंद्रन
- केशवन रामचंद्रन को भारतीय रिजर्व बैंक के नये कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- इससे पहले केशवन रामचंद्रन भारतीय रिजर्व बैंक के जोखिम निगरानी विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
Q. हाल ही में ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है
a) युकी त्सुनोदा
b) ऑस्कर पियास्ट्री
c) लैंडो नोरिस
d) चार्ल्स लेक्लर
Ans :- लैंडो नोरिस
- मैकलेरन के ड्राइवर लैंडो नोरिस ने ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में रेड बुल रिंग में आयोजित ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीत लिया है।
- इस रेस में फेरारी के चार्ल्स लेक्लर्क दूसरे और रेड बुल रेसिंग के सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में ताशकंद में आयोजित 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक किसने जीता?
a) झू किही
b) लियू ज़िलिंग
c) सीमा वर्मा
d) दिव्यांशी भौमिक
Ans :- दिव्यांशी भौमिक
- भारत की दिव्यांशी भौमिक ने ताशकंद में आयोजित 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता
- दिव्यांशी भौमिक ने फाइनल में चीन की झू किही को 4-2 से हराया।
Q. हाल ही में भारत के चुनाव आयोग ने कितने गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है?
a) 240
b) 345
c) 387
d) 465
Ans :- 345
- भारत के चुनाव आयोग ने 345 गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है।
- इनमे वो दल हैं जो पिछले 6 सालों में एक भी चुनाव नहीं लड़े और इनके पंजीकृत पते पर कोई कार्यालय नहीं मिला।
- भारत के चुनाव आयोग के पास वर्तमान में 2800 से ज्यादा गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दल रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनमें से कई दल न तो चुनाव लड़ रहे हैं और न ही अपनी मौजूदगी साबित कर पा रहे हैं।
Q. हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के साथ एक सहयोगी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी रुड़की
c) आईआईटी जोधपुर
d) आईआईटी खड़गपुर
Ans :- आईआईटी रुड़की
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के साथ एक सहयोगी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह समझौता ज्ञान के आदान-प्रदान, कौशल विकास और बिजली और ऊर्जा क्षेत्रों में अंतर-विषयक अनुसंधान में आपसी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
Q. हाल ही में इंडिया एनर्जी स्टैक टास्क फोर्स के मुख्य सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) नंदन नीलेकणी
b) गौतम अडानी
c) मुकेश अम्बानी
d) अजीज प्रेमजी
Ans :- नंदन नीलेकणी
- इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी को इंडिया एनर्जी स्टैक टास्क फोर्स के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- इस पहल का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और अद्यतन करने के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) स्थापित करना है।
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने वाले नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट का नाम क्या है?
a) आईएनएस तेग
b) आईएनएस विक्रांत 2
c) आईएनएस तमाल
d) आईएनएस अरिधमान
Ans :- आईएनएस तमाल
- भारतीय नौसेना द्वारा रूस के कलिनिनग्राद में यंतर शिपयार्ड में तैयार अपने नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट, आईएनएस तमाल (F71) को बेड़े में शामिल किया गया हैं।
- यह आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के तहत भारतीय नौसेना में शामिल किया जाने वाला अंतिम विदेशी निर्मित प्रमुख युद्धपोत है।
- यह आईएनएस तमाल परियोजना 1135.6 श्रृंखला का आठवां जहाज है, जिसे तलवार श्रेणी के नाम से भी जाना जाता है।
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम के तहत कोलकाता में फुटबॉल फुटबॉल वितरित किए गए?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) किरण रिजिजू
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फोर्ट विलियम में ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
- इस पहल को शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) द्वारा मिलकर आयोजित किया गया।
- इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता जिले के 349 स्कूलों में 2487 FIFA फुटबॉल वितरित किए गए।
Q. प्रतिवर्ष नेशनल डॉक्टर्स डे कब मनाया जाता है?
a) 1 जुलाई
b) 2 जुलाई
c) 3 जुलाई
d) 4 जुलाई
Ans :- 1 जुलाई
- प्रतिवर्ष भारत में 1 जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।
- नेशनल डॉक्टर्स डे, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में 1991 में भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया था।
- नेशनल डॉक्टर्स डे देश के उन सभी डॉक्टरों के लिए एक सम्मान के तौर पर मनाया जाता है, जो मानव जीवन को बचाने, रोगों से लड़ने और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 4 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 4 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs