28 October 2020 Current affairs in Hindi

28 October 2020 Current affairs in Hindi

28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 28 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 28 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  28 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 28 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,28 October 2020 Current affairs in Hindi,28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug



Q.1 हाल ही में किस राज्य के बूम ला में जोगिन्दर वार मेमोरियल का उद्घाटन किया गया हैं ?
a) ओडिशा
b) तमिलनाडु
c) अरुणाचल प्रदेश
d) आसाम
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

Q.2 हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क नो सर्विस पालिसी' कि घोषणा की हैं ?
a) जापान
b) इटली
c) बांग्लादेश
d) भारत
Ans :- बांग्लादेश

Q.3 हाल ही में 'महेश कुमार कनोडिया' का निधन हुआ हैं वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) लेखक
c) संगीतकार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- संगीतकार

Q.4 हाल ही में फ्लिप्कार्ट ने आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया हैं ?
a) 9.7%
b) 8.4%
c) 7.8%
d) 8.2%
Ans :- 7.8%

28 October  2020 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5 किस स्कूल बोर्ड ने हाल ही में 10वी और 12वी के छात्रों के लिए फेस रिकिग्निशन सिस्टम शुरू किया हैं ?
a) UP बोर्ड
b) CBSE
c) ICSE
d) इनमे से कोई नही
Ans :- CBSE

Q.6 हाल ही में भारतीय सेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ हैं ?
a) दिल्ली
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans :- दिल्ली

Q.7 हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामाकलवान किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a) मोरक्को
b) सेशेल्स
c) इथोपिया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सेशेल्स

Q.8 हाल ही में किश देश ने COVID-19 टीके के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर की सहायता की मांग की हैं ?
a) बांग्लादेश
b) चीन
c) फ्रांस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बांग्लादेश

Q.9 जल जीवन मिशन के तहत भारत और किस देश की सीमा पर जलापूर्ति योजनाओ का उद्घाटन किया गया हैं ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) म्यांमार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- म्यांमार


Q.10 हाल ही में किस राज्य ने PM आत्मनिर्भर निधि योजना में पहला स्थान हासिल किया हैं ?
a) बिहार
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q.11 हाल ही में किस देश को फरवरी 2021 तक FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया हैं ?
a) श्री लंका
b) पाकिस्तान
c) बंगला देश
d) अफगानिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

Q.12 हाल ही में किसने बर्ड बिहेवियर श्रेणी में लन्दन में प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय से वर्ष के वन्यजीव फोटोग्राफ़र का पुरस्कार जीता हैं ?
a) जयंत शर्मा
b) सम्बत सुब्बैया
c) कल्याण वर्मा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सम्बत सुब्बैया

28 October  2020 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.13 हाल ही में पुर्तगाली ग्रेंड प्रिक्स 2020 में किसने जीत हासिल की हैं ?
a) वाल्टेरी बोटास
b) मैक्स वर्स्टप्पन
c) लुईस हैमिल्टन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लुईस हैमिल्टन

Q.14 हाल ही में किसने लॉस वेगास में सीजे कप को जीतकर अपना पहला PGA टूर हासिल किया हैं ?
a) डस्टिन जॉनसन
b) जेसन कोकरक
c) बिली कैस्पर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- जेसन कोकरक

   Question Of The Day   


Q. हाल ही में  ICICI  बैंक ने किस देश में अपना परिचालन बंद किया हैं ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) इनमे से कोई नही
Ans :- श्रीलंका