28 October 2020 Current affairs in Hindi
28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 28 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 28 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 28 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में किस राज्य के बूम ला में जोगिन्दर वार मेमोरियल का उद्घाटन किया गया हैं ?
a) ओडिशा
b) तमिलनाडु
c) अरुणाचल प्रदेश
d) आसाम
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
Q.2 हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क नो सर्विस पालिसी' कि घोषणा की हैं ?
a) जापान
b) इटली
c) बांग्लादेश
d) भारत
Ans :- बांग्लादेश
Q.3 हाल ही में 'महेश कुमार कनोडिया' का निधन हुआ हैं वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) लेखक
c) संगीतकार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- संगीतकार
Q.4 हाल ही में फ्लिप्कार्ट ने आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया हैं ?
a) 9.7%
b) 8.4%
c) 7.8%
d) 8.2%
Ans :- 7.8%
28 October 2020 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.5 किस स्कूल बोर्ड ने हाल ही में 10वी और 12वी के छात्रों के लिए फेस रिकिग्निशन सिस्टम शुरू किया हैं ?
a) UP बोर्ड
b) CBSE
c) ICSE
d) इनमे से कोई नही
Ans :- CBSE
Q.6 हाल ही में भारतीय सेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ हैं ?
a) दिल्ली
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans :- दिल्ली
Q.7 हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामाकलवान किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a) मोरक्को
b) सेशेल्स
c) इथोपिया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सेशेल्स
Q.8 हाल ही में किश देश ने COVID-19 टीके के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर की सहायता की मांग की हैं ?
a) बांग्लादेश
b) चीन
c) फ्रांस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बांग्लादेश
Q.9 जल जीवन मिशन के तहत भारत और किस देश की सीमा पर जलापूर्ति योजनाओ का उद्घाटन किया गया हैं ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) म्यांमार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- म्यांमार
Q.10 हाल ही में किस राज्य ने PM आत्मनिर्भर निधि योजना में पहला स्थान हासिल किया हैं ?
a) बिहार
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.11 हाल ही में किस देश को फरवरी 2021 तक FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया हैं ?
a) श्री लंका
b) पाकिस्तान
c) बंगला देश
d) अफगानिस्तान
Ans :- पाकिस्तान
Q.12 हाल ही में किसने बर्ड बिहेवियर श्रेणी में लन्दन में प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय से वर्ष के वन्यजीव फोटोग्राफ़र का पुरस्कार जीता हैं ?
a) जयंत शर्मा
b) सम्बत सुब्बैया
c) कल्याण वर्मा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सम्बत सुब्बैया
28 October 2020 Current affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.13 हाल ही में पुर्तगाली ग्रेंड प्रिक्स 2020 में किसने जीत हासिल की हैं ?
a) वाल्टेरी बोटास
b) मैक्स वर्स्टप्पन
c) लुईस हैमिल्टन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लुईस हैमिल्टन
Q.14 हाल ही में किसने लॉस वेगास में सीजे कप को जीतकर अपना पहला PGA टूर हासिल किया हैं ?
a) डस्टिन जॉनसन
b) जेसन कोकरक
c) बिली कैस्पर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- जेसन कोकरक
Question Of The Day
Q. हाल ही में ICICI बैंक ने किस देश में अपना परिचालन बंद किया हैं ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) इनमे से कोई नही
Ans :- श्रीलंका