29 October 2020 Current affairs in Hindi

29 October 2020 Current affairs in Hindi

29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 29 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 29 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  29 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 29 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,29 October 2020 Current affairs in Hindi,29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug



Q.1 हाल ही में किस राज्य में बन्नी उत्सव मनाया गया हैं ?
a) तमिलनाडू
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans :- आन्ध्र प्रदेश

Q.2 हाल ही में हीरो मोटोकोर्प ने भारतीय बाजार के लिए किस मोटर साइकिल कम्पनी के साथ साझेदारी की हैं ?
a) यामाह
b) डुकाटी
c) हार्ले डेविडसन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- हार्ले डेविडसन

Q.3 हाल ही में ऑडियो विजुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 27 अक्टूबर
b) 25 अक्टूबर
c) 26 अक्टूबर
d) 28 अक्टूबर
Ans :- 27 अक्टूबर

Q.4 किस अन्तरिक्ष एजेंसी के सोफिया विमान ने चंद्रमा कि सतह पर सूरज की किरने पड़ने वाले इलाके पर पाने की पुष्टि की हैं ?
a) ISRO
b) NASA
c) CNSA
d) इनमे से कोई नही
Ans :- NASA

29 October  2020 Current affairs in Hindi | 29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया हैं ?
a) आन्ध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) ओडिशा
d) कर्नाटक
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q.6 हाल ही में 'जशोमतिनंदन दास जी' का निधन हुआ हैं, वे किस संगठन के अध्यक्ष थे ?
a) इस्कोन, गुजरात
b) तिरुपति मंदिर
c) शिरडी साईं मंदिर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- इस्कोन, गुजरात

Q.7 हाल ही में गिद्ध संरक्षण 2020-25 एक्शन प्लान के तहत कितने राज्यों में गिद्ध संरक्षण और प्रजनन केंद्र बनाये जायेंगे ?
a) तीन
b) चार
c) सात
d) पांच
Ans :- पांच

Q.8 हाल ही में अल्फा कोडे किस देश के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a) सेशेल्स
b) गिनी
c) मोरक्को
d) इनमे सेकोई नही
Ans :- गिनी

Q.9 हाल ही में किस देश ने 2050 तक शुन्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा हैं ?
a) जापान
b) फ्रांस
c) चीन
d) कोरिया
Ans :- जापान

Q.10 हाल ही में प्लास्टिक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कहाँ खेला जाएगा ?
a) मुंबई
b) इन्दोर
c) नई दिल्ली
d) जयपुर
Ans :- इन्दोर

Q.11 हाल ही में फोर्ब्स की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020 की वार्षिक सूची में किस कम्पनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया हैं ?
a) Samsung
b) फ्लिप्कार्ट
c) अमेज़न
d) इनमे से कोई नही
Ans :- Samsung

Q.12 भारत ने हाल ही में किस देश के साथ बेसिक एक्सचेंज एंड सीओओपरेशन अग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a) जर्मनी
b) फ्रांस
c) अमेरिका
d) कनाडा
Ans :- अमेरिका

Q.13 हाल ही में FIFS का नया अध्यक्ष किसे चुना गया हैं ?
a) जयंत शर्मा
b) बिमल जुल्का
c) सम्बत सुब्बैया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बिमल जुल्का

29 October  2020 Current affairs in Hindi | 29 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.14 हाल ही में किसने क्लाउड संचार मंच लांच किया हैं ?
a) जिओ
b) एयरटेल
c) VI
d) इनमे से कोई नही
Ans :- एयरटेल

  Question Of The Day  


Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे भरोसेमंद मानव ब्रांड के रूप में कौन उभरे हैं ?
a) अक्षय कुमार
b) अनुपम खैर
c) अमिताभ बच्चन
d) अनिल कपूर
Ans :- अमिताभ बच्चन