30-31 October 2020 Current affairs in Hindi

30-31 October 2020 Current affairs in Hindi

30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


 "30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 30-31 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 30-31 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  30-31 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 30-31 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,30-31 October 2020 Current affairs in Hindi,30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में जल गुणवता मूल्यांकन प्रणाली का उद्घाटन कहा किया गया हैं ?
a) ओडिशा
b) उत्तराखंड
c) तमिलनाडु
d) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तराखंड

Q.2 हाल ही में भारत और अमेरिका के बिच 2+2 वार्ता कहाँ आयोजित की गयी हैं ?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) वाशिंगटन डीसी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नई दिल्ली

Q.3 हाल ही में श्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के साथ साझेदारी में कितने उत्कृष्टता केन्द्रों की शुरुआत की हैं ?
a) 02
b) 04
c) 05
d) इनमे से कोई नही
Ans :- 02

Q.4 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस कब मनाया गया है ?
a) 26 अक्टूबर
b) 28 अक्टूबर
c) 27 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :-  28 अक्टूबर

30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 29 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में फ्लोर प्राइस तय करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं ?
a) ओडिशा
b) आन्ध्र प्रदेश
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- केरल

Q.6 हाल ही में 'डेनियल मेनकेर' का निधन हुआ हैं वे कौन थे ?
a) लेखक 
b) गायक
c) पत्रकार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लेखक

Q.7 हाल ही में छठे BRICS संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया हैं ?
a) राजनाथ सिंह
b) एस जयशंकर
c) ओम बिडला
d) अमित शाह
Ans :- ओम बिडला

Q.8 किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की हैं ?
a) ओडिशा
b) गुजरात
c) उत्तराखंड
d) राजस्थान
Ans :- गुजरात

Q.9 हाल ही में लुईस एर्से किस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
a) बोलिविया
b) मोरक्को
c) सेशेल्स
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बोलिविया

Q.10 किस कम्पनी की पब्लिक पालिसी की हेड अंखी दास ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया हैं ?
a) गूगल
b) अमेज़न
c) Facebook
d) याहू
Ans :- Facebook


Q.11 हाल ही में रानी पद्मावती का एक स्मारक कहाँ बनाया जाएगा ?
a) भोपाल
b) ग्वालियर
c) इंदौर
d) झाँसी
Ans :- भोपाल

Q.12 हाल ही में श्री मनसुख मंदाविया ने किस बंदरगाह में डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा का उद्घाटन किया हैं ?
a) कोचीन बंदरगाह
b) मुंबई बंदरगाह
c) चिदंबरनार बंदरगाह
d) इनमे से कोई नही
Ans :- चिदंबरनार बंदरगाह

Q.13 हाल ही में पोलैंड के ब्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम भारत के किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया हैं ?
a) हरिवंश राय बच्चन
b) ऋषि कपूर
c) अटल बिहारी वाजपेयी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- हरिवंश राय बच्चन

Q.14 हाल ही में ई-बोर्डिंग को सक्षम करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन बना हैं ?
a) कोलकाता एअरपोर्ट
b) IGI एअरपोर्ट
c) हेदराबाद एअरपोर्ट
d) मुंबई एअरपोर्ट
Ans :- हेदराबाद एअरपोर्ट

30-31 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 29 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.15 हाल ही में वैश्विक कला प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार किसने जीता हैं ?
a) जयंत शर्मा
b) सम्बत सुब्बैया
c) अंजार मुस्तीन अली
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अंजार मुस्तीन अली

Q.16 हाल ही में जेटा तूफ़ान ने किस देश को अपने चपेट में लिया हैं ?
a) फ़्रांस
b) अमेरिका
c) जापान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका

Q.17 हाल ही में किस IIT ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ समझोता किया हैं ?
a) IIT मुंबई
b) IIT कानपूर
c) IIT दिल्ली
d) IIT खड़गपुर
Ans :- IIT कानपूर

Q.18 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 300 जिला परिषद स्कूलों को मोडल स्कूल में बदलने की घोषणा की हैं ?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) राजस्थान
d) महाराष्ट्र
Ans :- महाराष्ट्र

Q.19 हाल ही में किसने फिर से नए लॉकडाउन की घोषण की हैं ?
a) जर्मनी
b) फ़्रांस
c) उपर्युक्त दोनों 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- उपर्युक्त दोनों 

  Question Of The Day  

Q. हाल ही में 'युवा अधिवक्ता कल्याण कोष' का शुभारम्भ कहाँ किया गया हैं ?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) केरल
d) ओडिशा
Ans :- तमिलनाडु