18-19 December 2020 Current affairs in Hindi

18-19 December 2020 Current affairs in Hindi

18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 18-19 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 18-19 December 2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  18-19 December  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 18-19 December  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,18-19 december 2020 Current affairs in Hindi,18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,Current affairs of December 2020



Q.1 हाल ही में  संसद हमले की 19वीं वर्षगांठ पर ‘The Saurya Unbound’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) ओम बिडला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओम बिडला

Q.2 हाल ही में जे एस मुरलीधर किस राज्य के उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश बने हैं ?
a) गुजरात
b) आांध्र प्रदेश
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा

Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) असम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- असम

Q.4 हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?
a) रोजर फेडरर
b) कान्ये वेस्ट
c) काइली जेनर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- काइली जेनर

Q.5 हाल ही में ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी है ?
a) श्री लांका
b) म्यांमार
c) सिंगापूर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- म्यांमार

Q.6 हाल ही में ऑनलाइन रीडिंग पोर्टल ‘टाडा’ कहा लांच हुआ है ?
a) हरियाणा
b) दिल्ली
c) पंजाब
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दिल्ली

18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 18-19 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.7 हाल ही में नेहरू जुलोजिकल पार्क ने ISO सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है यह किस राज्य में है ?
a) हरियाणा
b) तेलंगाना
c) पंजाब
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तेलंगाना

Q.8 हाल ही में S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a) -7.4%
b) -7.7%
c) -6.9%
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (-7.7%)

Q.9 हाल ही में किस देश ने अपने युवा लोगों का पहले टीकाकरण करने की घोषणा की है ?
a) रूस
b) इटली
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इंडोनेशिया



Q.10 हाल ही में जस्टिस हिमा कोहली किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ?
a) राजस्थान
b) तेलांगाना
c) मध्यप्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तेलांगाना

Q.11 हाल ही में 49वा विजय विवस कब मनाया गया है ?
a) 14 दिसम्बर
b) 16 दिसम्बर
c) 15 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 16 दिसम्बर

Q.12 हाल ही में किस देश ने 16 दिसम्बर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?
a) उज्बेकिस्तान
b) कजाकिस्तान
c) म्याांमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कजाकिस्तान

18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 18-19 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने की घोषणा की है ?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बिहार

Q.14 हाल ही में ‘श्रीपति खानचनेले’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) गायक
c) पहलवान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पहलवान

Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मारुती सुजुकी के व्यापार लाइसेंस को रद्द कर विया है?
a) हरियाणा
b) असम
c) पंजाब
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- असम

Q.16 हाल ही में किस देश के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एरिक फ्रीमैन का निधन हुआ है ?
a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) न्यूजीलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Q.17 हाल ही में अमेरिका ने एस 400 मिसाइल की खरीद को लेकर किस देश पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
a) इजराइल
b) पाकिस्तान
c) तुर्की
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तुर्की

Q.18 हाल ही में शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास पाकिस्तान और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?
a) नेपाल
b) मालदीव
c) चीन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- चीन

18-19 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 18-19 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.19 हाल ही में किसने लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप को बंद करने का निर्णय लिया है ?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) ट्विटर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ट्विटर

Q.20 हाल ही में ‘चांग ई-5’ यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर वापस लौटा है ?
a) जापान
b) रूस
c) चीन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- चीन

 Question Of The Day 


Q. हाल ही में गोल्डन पिकोक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 किसने जीता है ?
a) जिंदल स्टील
b) SAIL
c) टाटा स्टील
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- SAIL