इस पोस्ट में "22 July 2025 Current affairs in Hindi | 22 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
22 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक उर्वरक आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
a) रूस
b) कतर
c) सऊदी अरब
d) कजाकिस्तान
Ans :- सऊदी अरब
- कृषि सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच दीर्घकालिक उर्वरक आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की हाल ही की यात्रा के दौरान भारत ने सऊदी अरब के साथ दीर्घकालिक आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर करके उर्वरक सहयोग में एक बड़ी सफलता हासिल की।
Q. हाल ही में 'हेम बहादुर मल्ल पुरस्कार 2080' से किसे सम्मानित किया गया?
a) कल्याण श्रेष्ठ
b) सुशीला कार्की
c) गोपाल परजुली
d) प्रकाश मान सिंह राउत
Ans :- कल्याण श्रेष्ठ
- नेपाल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ को 'हेम बहादुर मल्ल पुरस्कार 2080' प्रदान किया गया।
- मुख्य न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत ने गुरुवार को काठमांडू में नेपाल लोक प्रशासन संघ और निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में कल्याण श्रेष्ठ को यह पुरस्कार प्रदान किया।
- यह पुरस्कार न्यायिक नेतृत्व में कल्याण श्रेष्ठ के उल्लेखनीय योगदान और नेपाल में सुशासन एवं कानूनी सुधार के प्रयासों के लिए दिया जाता है।
Q. हाल ही में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति और यूनिसेफ इंडिया ने आदिवासी छात्रों की शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में सहयोग के लिए कौनसी पहल शुरू की हैं?
a) तलाश
b) चेतना
c) जागृति
d) अवसर
Ans :- तलाश
- राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (नेस्ट्स) और यूनिसेफ इंडिया ने आदिवासी छात्रों की शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में सहयोग के लिए एक नई “तलाश” पहल शुरू की हैं।
- यह पहल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की मदद करेगी।
- इस पहल का मुख्य उद्देश्य आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास करना और छात्रों को सही करियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
- ‘तलाश’ का पूरा नाम :- Tribal Aptitude, Life Skills and Self-Esteem Hub.
Q. हाल ही में किसने मेघालय में 1,087 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- निर्मला सीतारमण
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेघालय में ₹1,087.81 करोड़ की परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शिलांग में LARITI - अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला एवं संस्कृति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई।
Q. हाल ही में किस राज्य का आर्थुंकल पुलिस स्टेशन भारत का पहला आईएसओ-प्रमाणित स्टेशन बना हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडू
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- केरल
- केरल के अलेप्पी (अलप्पुझा) जिले का आर्थुंकल पुलिस स्टेशन देश का पहला पुलिस थाना बन गया है जिसे IS/ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
- यह प्रमाण पत्र भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा 10 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।
- यह सम्मान पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में उत्कृष्ट सेवा गुणवत्ता के लिए दिया गया है।
Q. हाल ही में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) राहुल वत्स
b) एस.पी. कोचर
c) अभिजीत किशोर
d) सुमंत कुमार सिन्हा
Ans :- अभिजीत किशोर
- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिजीत किशोर को दोबारा सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- साथ ही भारती एयरटेल के चीफ रेग्युलेटरी ऑफिसर राहुल वत्स को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Q. हाल ही में भारत के 87वें ग्रैंड मास्टर कौन बने हैं?
a) सुमित यादव
b) रमेशचन्द्र
c) जगमोहन शर्मा
d) हरिकृष्णन ए. रा.
Ans :- हरिकृष्णन ए. रा.
- चेन्नई के 23 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हरिकृष्णन ए. रा. ने फ्रांस में आयोजित ला प्लेग्ने इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल में अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा कर भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव प्राप्त किया।
- हरिकृष्णन ने यह उपलब्धि इंटरनेशनल मास्टर (IM) बनने के सात साल बाद हासिल की।
Q. हाल ही में भारत में क्रूज़ भारत मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला पहला राज्य कौन बना है?
a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
d) तमिलनाडु
Ans :- गुजरात
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 30 सितंबर 2024 को क्रूज़ भारत मिशन लॉन्च किया था।
- क्रूज़ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य 2029 तक भारत में समुद्री क्रूज़ यातायात को दस गुना बढ़ाना और देश को वैश्विक क्रूज़ पर्यटन केंद्र बनाना है।
- गुजरात इस मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला भारत का पहला राज्य बना है।
Q. हाल ही में TIME100 Creators लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं?
a) नैन्सी त्यागी
b) मृणाल पांचाल
c) प्राजक्ता कोली
d) निशा मधुलिका
Ans :- प्राजक्ता कोली
- प्राजक्ता कोली TIME100 Creators लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनीं हैं।
- जुलाई 2025 में टाइम मैगज़ीन द्वारा घोषित इस सूची में प्राजक्ता एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें स्थान मिला है।
- प्राजक्ता कोली ने 2015 में यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके चैनल ‘MostlySane’ को 70 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर और 80 लाख से ज़्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
Q. हाल ही में जून 2025 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?
a) डेविड वॉर्नर
b) एडेन मार्करम
c) शुभमन गिल
d) एडम जेम्पा
Ans :- एडेन मार्करम
- जून 2025 के लिए ICC ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को पुरुष कैटेगरी में और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को महिला कैटेगरी में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है।
- ICC की और से यह अवार्ड हर माह टॉप परफोर्मिंग प्लेयर को दिया जाता है।
आप डेली करंट अफेयर्स 22 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs