16 August 2022 Current affairs in Hindi | 16 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "16 August 2022 Current affairs in Hindi | 16 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 August 2022 Current affairs in Hindi

16 August 2022 Current affairs in Hindi,16 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,16 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया?
a) प्रो. संतोष कुमार सिंह
b) प्रो. अशोक कुमार सिंह
c) प्रो. कौशल कुमार सिंह
d) प्रो. अमित कुमार सिंह
Ans :- प्रो. संतोष कुमार सिंह

Explanation:-
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए हैं। 
  • हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सुधा राजीव को कुलपति बनाया है। 
  • वहीं राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी कोटा में प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को कुलपति नियुक्त किया है। 
  • दोनों कुलपति की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गई है। 
  • प्रोफेसर सुधा राजीव साल 2016 तक जोधपुर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर रही है। जबकि प्रोफेसर संतोष फिलहाल दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं।

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?
a) मलेशिया
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नही
Ans :- मलेशिया

Explanation:-
  • भारतीय वायु सेना का एक दल मलेशिया में “उदारशक्ति” नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहा है।
  • भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) अपना पहला द्विपक्षीय अभ्यास कर रहे हैं।
  • भारतीय वायु सेना सुखोई-30 एमकेआई और सी-17 विमानों के साथ हवाई अभ्यास में भाग ले रही है, जबकि रॉयल मलेशियाई वायु सेना सुखोई-30 एमकेएम विमानों के साथ उड़ान भरेगी।
  • आईएएफ दल के सदस्यों को आपसी युद्ध क्षमताओं पर चर्चा करते हुए आरएमएएफ के कुछ बेहतरीन पेशेवरों से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सीखने का अवसर मिलेगा।
  • चार दिवसीय अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए जाएंगे।

Q. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तमिलनाडु के किस स्थान पर एक नए हाथी रिजर्व को अधिसूचित करने की घोषणा की है?
a) सलेम
b) रामनाथपुरम
c) अगस्त्यमलाई 
d) मदुरै
Ans :- अगस्त्यमलाई 

Explanation:-
  • यह 1,197 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला होगा। इसे देश के मौजूदा 31 ऐसे ही संरक्षित क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा।
  • पिछले तीन वर्षों में, तीन हाथी अभ्यारण्य - कर्नाटक में दांदेली, नागालैंड में सिंगफन और छत्तीसगढ़ में लेमरू को अधिसूचित किया गया है।
  • वर्तमान में, हाथी रिजर्व 14 राज्यों में 76,508 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
  • हर साल हाथियों द्वारा लगभग 500 लोग मारे जाते हैं और लोगों द्वारा प्रतिशोध में लगभग 100 हाथी मारे जाते हैं।
  • विश्व हाथी दिवस 2022 के अवसर पर भूपेंद्र यादव ने मानस टाइगर रिजर्व के महावत दांडेस्वर बोरो को गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।
  • उन्होंने तमिलनाडु के मसालार समुदाय और केरल के महावतों को भी गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।
  • गज गौरव पुरस्कार जंगल और कैप्टिविटी (कैद) में हाथियों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और महावतों के प्रयासों के लिए दिया जाता है।


Q. महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?
a) अक्टूबर 2022
b) दिसंबर 2022
c) जनवरी 2023
d) मार्च 2023
Ans :- मार्च 2023

Explanation:-
  • बहुप्रतीक्षित और प्रतीक्षित महिला आईपीएल मार्च 2023 से शुरू होने के लिए तैयार है। 
  • टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच खेला जाएगा और इसके लिए एक महीने की खिड़की आवंटित की जाएगी, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को पुष्टि की। 
  • बीसीसीआई के बड़े लोगों ने इस मुद्दे पर चर्चा की है और दक्षिण अफ्रीका में महिला टी 20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट के लिए मार्च की खिड़की मिल गई है।

Q. हाल ही में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कब मनाया गया है?
a) 10 अगस्त
b) 11 अगस्त
c) 12 अगस्त
d) 14 अगस्त
Ans :- 14 अगस्त

Explanation:-
  • हर साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर याद किया जाएगा। 
  • देश का विभाजन कैसे हमारे लिए विभीषिका बनी, इसे याद करने के लिए 14 अगस्त को यह खास दिवस मनाया जाएगा। एक साल पहले यानी 14 अगस्त 2021 का दिन और आज यानी 14 अगस्त 2022, देश बंटवारे के दर्द को याद करते हुए यह दिवस मना रहा है।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया।
  • विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत सरकार का राजपत्र यानी कि गजट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवसके रूप में घोषित करती है।

Q. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के शुभ अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 1058
b) 1063
c) 1075
d) 1082
Ans :- 1082

Explanation:-
  • स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1082 पुसिलकर्मियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। 
  • तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे। 
  • 87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे। 
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।
  • सात कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति के सुधार सेवा पदक और 38 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए सुधार सेवा पदक प्रदान किए जायेंगे।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) केरल
b) ओडिशा
c) तमिलनाडू
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- ओडिशा

Explanation:-
  • ओडिशा सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIOT ) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार , NIOT राज्य सरकार को तकनीकी मार्गदर्शन , डिजाइन और जलवायु अनुकूल तटीय सुरक्षा उपायों की रूपरेखा प्रदान करेगा ।
  • ओडिशा में लगभग 480 किमी की एक विशाल तटरेखा है और तटीय क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के संपर्क में हैं ।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक
  • ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
  • ओडिशा की राजधानी :- भुवनेश्वर

Q. हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) मोहित बर्मन
b) साकेत बर्मन
c) अमित बर्मन
d) कैलाश बर्मन
Ans :- मोहित बर्मन

Explanation:-
  • मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अभी तक कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे। उन्होनें अमित बर्मन का स्थान लिया है ।
  • डाबर इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है । जिसकी स्थापना 1984 में एसके बर्मन ने की थी ।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 16 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....