27 August 2022 Current affairs in Hindi | 27 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 August 2022 Current affairs in Hindi | 27 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 August 2022 Current affairs in Hindi

27 August 2022 Current affair,27 August 2022 Current affairs in Hindi,27 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य को बेस्ट माउंटेन, हिल व्यू डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2022 का रजत पुरस्कार जीता है?
a) राजस्थान
b) तमिलनाडु
c) असम
d) पंजाब
Ans :- तमिलनाडु

Explanation:-
  • तमिलनाडु में नीलगिरी और कॉनूर ने देश में बेस्ट माउंटेन, हिल व्यू डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2022 का रजत पुरस्कार जीता है।
  • केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. चंद्र मोहन.बी और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम (टीटीडीसी) पर्यटन के प्रबंध निदेशक और पर्यटन निदेशक संदीप नंदूरी ने नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदत्त किया।
  • इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन समेत 11 विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये।
  • पुरस्कारों का मूल्यांकन भारतीय पर्यटन उद्योग से संबंध हस्तियों की जूरी ने किया था।

Q. हाल ही में किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया?
a) मोहाली 
b) कोडगु 
c) बेंगलुरु 
d) तुमकुरु 
Ans :- मोहाली 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के मोहाली जिले के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया।
  • इसे टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा ₹660 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है।
  • यह चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (MRI) और डिजिटल रेडियोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
  • अस्पताल पंजाब में कैंसर देखभाल और उपचार के ”हब” के रूप में कार्य करेगा।  

Q. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) एवं किसने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
a) IOCL
b) BHEL
c) भारतीय नौसेना 
d) BPCL
Ans :- भारतीय नौसेना 

Explanation:-
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था।
  • इस मिसाइल को DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य निकट सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करना है। 


Q. हाल ही में किस प्रदेश की अनंग ताल झील को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित कर दिया गया है?
a) मेघालय
b) दिल्ली
c) गोवा
d) लद्दाख
Ans :- दिल्ली

Explanation:-
  • दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मेहरौली में कुतुबमीनार के पास स्थित अनंग ताल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 
  • राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के प्रमुख अनंत विजय ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दिल्लीवासियों के लिए गर्व का क्षण है।


Q. हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) कुलदीप सिंह भारद्वाज 
b) प्रणय कुमार वर्मा 
c) गायत्री इस्सर कुमार 
d) विक्रम दोराईस्वामीइ 
Ans :- विक्रम दोराईस्वामीइ 

Explanation:-
  • 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विक्रम दोराईस्वामी को यूनाइटेड किंगडम में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • विक्रम दोराईस्वामी 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हुई गायत्री इस्सर कुमार का स्थान लेंगे।
  • विक्रम दोराईस्वामी वर्तमान में बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त हैं ।
  • प्रणय कुमार वर्मा को बांग्लादेश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

Q. हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को किसने संबोधित किया?
a) नरेंद्र मोदी 
b) अमित शाह 
c) राजनाथ सिंह 
d) पीयूष गोयल
Ans :- नरेंद्र मोदी

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त 2022 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
  • इसमें चार विषयगत सत्रों का आयोजन होगा। 


Q. भारत की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए किस कंपनी ने UNESCO के साथ साझेदारी की है?
a) रिलायंस जिओ 
b) रॉयल एनफील्ड 
c) फोर्ड
d) महिन्द्रा
Ans :- रॉयल एनफील्ड

Explanation:-
  • रॉयल एनफील्ड ने भारत की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए UNESCO के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी के तहत 22 से 25 अगस्त 2022 तक दिल्ली में चार दिवसीय रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजित की गई।
  • 'जर्नीइंग एक्रॉस द हिमालय' शीर्षक वाली इस प्रदर्शनी में हिमालय और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के कलाकारों की कृतियों को दिखाया गया है। 

Q. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस राज्य में गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना शुरू की?
a) गुजरात 
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश 
d) उत्तराखंड
Ans :- राजस्थान

Explanation:-
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राजस्थान के सांचौर में गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना शुरू की।
  • यह अपशिष्ट से ऊर्जा पोर्टफोलियो के तहत HPCL की पहली परियोजना होगी।
  • संयंत्र में बायोगैस के उत्पादन के लिए प्रतिदिन 100 टन गोबर का उपयोग करने का प्रस्ताव है, जिसका उपयोग मोटर वाहन ईंधन के रूप में किया जा सकता है।
  • परियोजना को GOBAR-धन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश अक्टूबर 2022 में आतंकवाद के विरुद्ध एक विशेष बैठक के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के 15 देशों के राजनयिकों की मेजबानी करेगा?
a) घाना 
b) चीन 
c) भारत 
d) आयरलैंड 
Ans :- भारत 

Explanation:-
  • भारत अक्टूबर 2022 में आतंकवाद के विरुद्ध एक विशेष बैठक के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 देशों के राजनयिकों की मेजबानी करेगा।
  • परिषद में भारत का कार्यकाल दिसंबर 2022 में समाप्त होगा।
  • पांच स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, UK और US के साथ अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना, भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नॉर्वे और UAE सुरक्षा परिषद के वर्तमान सदस्य हैं।   


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'कावेरी कॉलिंग' पहल और विभिन्न सरकार आधारित कृषि वानिकी प्रोत्साहन योजनाओं के बीच तालमेल बनाने और एक साथ काम करने के लिए 'ईशा आउटरीच' के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) राजस्थान 
b) गुजरात 
c) केरल 
d) कर्नाटक 
Ans :- कर्नाटक

Explanation:-
  • कर्नाटक सरकार और 'ईशा आउटरीच' ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • वे एक साथ काम करेंगे और 'कावेरी कॉलिंग' पहल और कावेरी बेसिन के जिलों में सरकार-आधारित कृषि वानिकी प्रोत्साहन योजनाओं के बीच तालमेल बनाएंगे।
  • ये जिले कोडगु, मैसूर, मांड्या, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिकमगलूर, हसन, रामनगर और तुमकुरु हैं।

Q. हाल ही में किस बीमा कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए वन-स्टॉप-सॉल्यूशन पोर्टल 'ऑल थिंग्स ईवी' लॉन्च किया है?
a) SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी 
b) HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी 
c) LIC इंश्योरेंस कंपनी  
d) DHFL लाईफ इंश्योरेंस 
Ans :- HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी 

Explanation:-
  • HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए वन-स्टॉप-सॉल्यूशन पोर्टल 'ऑल थिंग्स ईवी' लॉन्च किया है।
  • उद्देश्य - वर्तमान और भविष्य के EV मालिकों की जरूरतों को पूरा करके इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की सुविधा प्रदान करना और इसमें तेजी लाना।
  • इस प्लेटफॉर्म में चार्जिंग स्टेशनों पर स्लॉट बुकिंग, सड़क के किनारे सहायता, RTO सेवाओं और EV समुदाय के निर्माण जैसी सुविधाओं के साथ एक रोडमैप है। 

Q. हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम ने भारत और किस देश में लंबी उँगलियों वाले चमगादड़ों की एक नई प्रजाति की खोज की है?
a) श्रीलंका 
b) बांग्लादेश 
c) नेपाल 
d) भूटान
Ans :- श्रीलंका 

Explanation:-
  • शोधकर्ताओं की एक टीम ने भारत और श्रीलंका में लंबी उँगलियों वाले चमगादड़ों की एक नई प्रजाति की खोज की है।
  • इस नई प्रजाति का नाम 'मिनिओप्टेरस फिलिप्सी' रखा है।
  • लंबी उँगलियों वाला चमगादड़ परिवार मिनिओप्टेरस से संबंधित है और दुनिया भर में लगभग 40 प्रजातियों के एक बड़े समूह का हिस्सा है।
  • इससे पहले, मेघालय में मोटे अंगूठे वाले चमगादड़ की एक नई प्रजाति 'ग्लिस्क्रोपस मेघलायनस' की भी खोज की गई थी। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....