29 August 2022 Current affairs in Hindi | 29 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "29 August 2022 Current affairs in Hindi | 29 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

29 August 2022 Current affairs in Hindi

29 August 2022 Current affair,29 August 2022 Current affairs in Hindi,29 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी कौन बने हैं?
a) पीवी सिंधु
b) नीरज चोपड़ा
c) मीराबाई चानू
d) रवि कुमार दहिया
Ans :- नीरज चोपड़ा

Explanation:-
  • नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 
  • नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीती है। 
  • हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था। 
  • अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे एथलीट बने। 
  • टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज्च 85.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 
  • चोपड़ा ने 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने। 

Q. हाल ही में भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली?
a) उदय उमेश ललित
b) एन.वी. रमना
c) जस्टिस चंद्रचूड़
d) जस्टिस इंदिरा बनर्जी
Ans :- उदय उमेश ललित

Explanation:-
  • न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने 27 अगस्त 2022 को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली ।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई ।
  • वे न्यायाधीश एन.वी. रमना का स्थान लेंगे , जो कल सेवानिवृत्त हुए हैं ।
  • वे मात्र 74 दिनों के कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे ।
  • पहले वे तीन तालक मामले के ऐतिहासिक फैसले में शामिल थे ।

Q. हाल ही में 'ए न्यू इंडिया : सिलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) एम. वेंकैया नायडू
d) जगदीप धनखड़
Ans :- एम. वेंकैया नायडू

Explanation:-
  • पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 'ए न्यू इंडिया : सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19' नामक पुस्तक का विमोचन किया।
  • यह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता अरुण जेटली के चुनिंदा लेखों का संकलन है।
  • 24 अगस्त को अरुण जेटली की पुण्यतिथि मनाई जाती है।अरुण जेटली ने 2014 से 2019 तक भारत सरकार के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया था।


Q. हाल ही में किसने ब्रासीलिया में अपने ब्राजीलियन समकक्ष कार्लोस फ्रांका के साथ भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की 8वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की?
a) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
b) पीयूष गोयल
c) नितिन जयराम गडकरी
d) प्रल्हाद जोशी
Ans :- सुब्रह्मण्यम जयशंकर

Explanation:-
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रासीलिया में अपने ब्राजीलियन समकक्ष कार्लोस फ्रांका के साथ भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की 8वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • व्यापक चर्चाओं में व्यापार और निवेश , पेट्रोलियम , जैव ईंधन, खाद्य तेल और खनिज, स्वास्थ्य, फार्मा आदि शामिल थे।
  • बैठक के बाद प्रसारण और कराधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Q. हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रोशनी नादर
b) गोविंद कोट्टीथ सतीश
c) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
d) डॉ. समीर वी. कामत
Ans :- डॉ. समीर वी. कामत

Explanation:-
  • प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. समीर वी. कामत को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • डॉ. समीर वी. कामत, डॉ. जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे जिन्हें रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • इससे पहले डॉ. समीर वी. कामत जुलाई 2017 से DRDO में नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स के महानिदेशक थे।

Q. हाल ही में आगामी एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच किसे बनाया गया है?
a) अनिल कुंबले
b) राहुल द्रविड़
c) रवि शास्त्री
d) VVS लक्ष्मण
Ans :- VVS लक्ष्मण

Explanation:-
  • VVS लक्ष्मण को आगामी एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया।
  • वह COVID-19 से संक्रमित हुए राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारी की देखरेख करेंगे। नवंबर 2021 में राहुल द्रविड़ के पद खाली करने के बाद लक्ष्मण को हाल ही में NCA का प्रमुख नामित किया गया था।
  • इससे पहले VVS लक्ष्मण को आयरलैंड जाने वाली भारतीय टीम का मुख्य कोच नामित किया गया था, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या थे।


Q. हाल ही में किस बैंक ने दो नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए टाटा न्यू के साथ साझेदारी की घोषणा की?
a) KOTAK बैंक
b) AXIS बैंक
c) HDFC बैंक
d) SBI बैंक
Ans :- HDFC बैंक

Explanation:-
  • HDFC बैंक ने दो नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए टाटा न्यू के साथ साझेदारी की घोषणा की।
  • को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को दो प्रकारों , टाटा न्यू प्लस HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से लॉन्च किया जायेगा।
  • यह कार्ड ग्राहकों को न्यूकॉइन के रूप में ऑनलाइन और इन-स्टोर दोनों तरह के खर्चों पर रिवॉर्ड अर्जित करने में सक्षम बनाएगा।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुरजीत भल्ला
b) गीता गोपीनाथ
c) रघुराम राजन
d) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Ans :- कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

Explanation:-
  • पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम का कार्यकाल नवंबर 2022 से शुरू होकर 3 साल की अवधि तक रहेगा। कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम IMF में भारत के वर्तमान कार्यकारी निदेशक सुरजीत भल्ला का स्थान लेंगे ।
  • कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम 2018 और 2021 के बीच वित्त मंत्रालय में सबसे कम उम्र के CEA थे।

Q. किस देश ने हाल ही में रूस द्वारा संचालित एक परमाणु ऊर्जा कंपनी ‘ASE‘ के साथ $2.25 बिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) उत्तरी कोरिया
b) दक्षिण कोरिया
c) यूक्रेन
d) अमेरिका
Ans :- दक्षिण कोरिया

Explanation:-
  • दक्षिण कोरिया ने रूस की सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी ‘ASE‘ के साथ $2.25 अरब का समझौता किया है।
  • मिस्र के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए उपकरण प्रदान करने हेतु इस पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ASE एक सरकारी स्वामित्व वाले रूसी परमाणु समूह रोसाटॉम की सहायक कंपनी है।
  • दक्षिण कोरिया ने संयुक्त अरब अमीरात में परमाणु ऊर्जा रिएक्टर बनाने के लिए $20 अरब के अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए हैं।


Q. हाल ही में भारत में साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं और डेवलपर्स के कौशल को बढ़ाने के लिए किसने एक अभियान की घोषणा की है?
a) अमेजन
b) गूगल
c) मेटा
d) ट्वीटर
Ans :- गूगल

Explanation:-
  • गूगल ने भारत में साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं और डेवलपर्स के कौशल को बढ़ाने के लिए एक अभियान की घोषणा की है।
  • यह कंपनी के साइबर सुरक्षा रोड शो का हिस्सा होगा और पूरे भारत के कई शहरों को कवर करके उपभोक्ता ऐप और उद्यम कार्यक्रम के निर्माण के लिए सुरक्षा नीतियों पर उपकरण, ट्यूटोरियल और सलाह प्रदान करेगा।
  • अपस्किलिंग प्रोग्राम भारत में 1 लाख डेवलपर्स को लक्षित करेगा।

Q. हाल ही में ड्रीमसेटगो के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राहुल द्रविड़
b) सचिन तेन्दुलकर
c) वीरेन्द्र सहवाग
d) सौरव गांगुली
Ans :- सौरव गांगुली

Explanation:-
  • स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस और ट्रैवल प्लेटफॉर्म ड्रीमसेटगो ने सौरव गांगुली को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
  • लोगों को दुनिया भर के खेल आयोजनों तक पहुंच प्रदान करने के लिए ड्रीम स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली कंपनी को 2019 में लॉन्च किया गया था।
  • कंपनी के लिए ”सुपरकैप्टन” के रूप में वह मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी FC, आदि के साथ कंपनी की प्रमुख साझेदारी के माध्यम से पेश किए गए उसके क्यूरेटेड अनुभवों को बढ़ावा देंगे।

Q. हाल ही में किस देश ने दो रेलवे परियोजनाओं के लिए भारत के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans :- बांग्लादेश

Explanation:-
  • बांग्लादेश और भारत ने दो रेलवे परियोजनाओं के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
  • पहली परियोजना में खुलना-दर्शन के बीच एक नई ब्रॉड गेज लाइन का निर्माण शामिल है और दूसरी में पार्बतीपुर और कौनिया के बीच एक मीटर गेज लाइन को ड्यूल-गेज लाइन में बदलना शामिल है।
  • इन परियोजनाओं को 2 अरब डॉलर की भारतीय ऋण व्यवस्था (LoC) के तहत वित्त पोषण के साथ कार्यान्वित किया जा रहा है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 29 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....