इस पोस्ट में "17 September 2022 Current affairs in Hindi | 17 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
17 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में 5 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाला देश का तीसरा बैंक कौन बन गया हैं?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
c) कोटक महिंद्रा बैंक
d) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Explanation:-
- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 574.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
- इसके के साथ बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 5 करोड़ के मार्केट कैप क्लब में पहुंचने वाला SBI देश का तीसरा बैंक है। इसके पहले HDFC बैंक और ICICI बैंक यह उपलब्धि हासिल कर चुका है।
- टॉप 10 मार्केट कैप की लिस्ट में SBI सातवें स्थान पर है। अन्य भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इंफोसिस, HUL, LIC और HDFC शामिल है।
Q. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022 का शुभारंभ किया। इस सूची में कितनी दवाओं को शामिल किया गया है?
a) 152
b) 169
c) 384
d) 458
Ans :- 384
Explanation:-
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) 2022 जारी की।
- 34 नई दवाओं के साथ इस सूची में 384 दवाओं को शामिल किया गया है।
- उपचार की प्रभावकारिता, सुरक्षा, गुणवत्ता और कुल लागत के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने वाली दवाओं को ”आवश्यक दवाएं” कहा जाता है।
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित राखीगढ़ी में दुनिया का सबसें बड़ा हड़प्पा संस्कृति का संग्रहालय बनाया जाएगा?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) गुजरात
Ans :- हरियाणा
Explanation:-
- हड़प्पा संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय हरियाणा के राखीगढ़ी में लगभग 5,000 साल पुरानी सिंधु घाटी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए बनाया जा रहा है।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थल का दौरा कर संग्रहालय के चल रहे निर्माण की समीक्षा की, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को ऐसे स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा संरक्षित स्थल की खुदाई का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गोवंश मोबाईल चिकित्सा योजना शुरू की गई हैं?
a) झारखण्ड
b) छत्तीसगढ़
c) कर्नाटक
d) तेलंगाना
Ans :- छत्तीसगढ़
Explanation:-
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवंशो को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री गोवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को शुरू करने की घोषणा की है।
- इस योजना के पहले चरण में हर जिले में एक या दो चिकित्सा वाहन चलाए जाएंगे जो घर-घर जाकर बीमार पशुओं का इलाज करेंगे।
- इन चिकित्सा वाहनों के माध्यम से बीमार गोवंशो को समय पर बेहतर तरीके से इलाज दिया जा सकेगा। जिससे वह स्वस्थ रहेंगे और उनकी मृत्यु दर में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें :-
Q. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त 2022 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई?
a) 7%
b) 8%
c) 9%
d) 10%
Ans :- 7%
Explanation:-
- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2022 में 6.71% से अगस्त 2022 में बढ़कर 7% हो गई।
- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लगातार आठवें महीने रिजर्व बैंक के 6% के स्तर से ऊपर है।
- आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति अगस्त में 7.62% थी, जो जुलाई में 6.69% और अगस्त 2021 में 3.11% थी।
Q. भारत का समग्र कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 2021 की तुलना में चालू वित्त वर्ष (2022-23) के पहले चार महीनों में कितने प्रतिशत बढ़कर 9,598 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया?
a) 20%
b) 30%
c) 40%
d) 50%
Ans :- 30%
Explanation:-
- भारत का समग्र कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 2021 में इसी अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष (2022-23) के पहले चार महीनों में 30 प्रतिशत बढ़कर 9,598 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया।
- कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के लिए 2022-23 में 23 बिलियन डॉलर से अधिक का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में 4% की वृद्धि दर्ज की गई है।
Q. हाल ही में जापान में अगले भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजय त्यागी
b) सुनिल शर्मा
c) संजय कुमार वर्मा
d) सिबी जॉर्ज
Ans :- सिबी जॉर्ज
Explanation:-
- वरिष्ठ राजनयिक सिबी जॉर्ज को जापान में अगले भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
- 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी सिबी जॉर्ज वर्तमान में कुवैत में भारत के राजदूत हैं।
- सिबी जॉर्ज जापान में भारत के राजदूत के रूप में संजय कुमार वर्मा की जगह लेंगे।
- सिबी जॉर्ज इससे पहले स्विट्जरलैंड में भी भारत के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं।
Q. हाल ही में लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए 74वें एमी पुरस्कारों में किसे बेस्ट ड्रामा ऑफ द ईयर नामित किया गया है?
a) सक्सेशन
b) माइकल कीटन
c) शेरिल ली राल्फ
d) जैकी हैरी
Ans :- सक्सेशन
Explanation:-
- लॉस एंजिल्स में 74वें एमी पुरस्कारों का आयोजन किया गया।
- सक्सेशन को बेस्ट ड्रामा ऑफ द ईयर नामित किया गया।
- माइकल कीटन ने ‘डोपसिक‘ शो के लिए एक लिमिटेड सीरीज में मुख्य अभिनेता का पुरस्कार जीता।
- ”एबॉट एलीमेंट्री” स्टार शेरिल ली राल्फ एक कॉमेडी सीरीज में सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली दूसरी अश्वेत विजेता बनीं।
Q. उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा गठित समिति का प्रमुख किसे बनाया गया है?
a) विमल जालन
b) एम. दामोदरन
c) अजय त्यागी
d) माधवी पुरी
Ans :- एम. दामोदरन
Explanation:-
- वित्त मंत्रालय ने सेबी के पूर्व प्रमुख एम. दामोदरन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया।
- यह समिति उद्यम पूंजी (VC) और निजी इक्विटी (PE) द्वारा निवेश को बढ़ाने के लिए नियामक मुद्दों को हल करने के उपायों की जांच करेगी और सुझाव देगी।
Q. प्रतिवर्ष विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans :- 16 सितंबर
Explanation:-
- विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने की याद दिलाता है।
- इसे ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
- ओजोन परत गैस की एक ढाल है जो पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है और ग्रह पर जीवन को संरक्षित करने में मदद करती है।
आप डेली करंट अफेयर्स 17 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।