19 September 2022 Current affairs in Hindi | 19 सितम्बर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "18-19 September 2022 Current affairs in Hindi | 18-19 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं । 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18-19 september  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

19 September 2022 Current affairs in Hindi

19 September 2022 Current affair,19 September 2022 Current affairs in Hindi,19 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में टेनिस जगत के किस महान खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की हैं? 
a) राफेल नडाल
b) रोजर फेडरर
c) नोवाक जोकोविच
d) एंडी मरे 
Ans :- रोजर फेडरर

Explanation:-
  • टेनिस जगत के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा की है। 
  • रोजर फेडरर का अगले सप्ताह होने वाला लेवर कप उनके करियर का आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा। 
  • रोजर फेडरर पुरुष सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। 
  • रोजर फेडरर ने करीब दो दशक लंबे करियर में सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन का खिताब जीता था, जबकि सिर्फ एक बार फ्रेंच ओपन में उन्हें सफलता मिली थी।
  • पंद्रह सौ से ज्यादा मैच खेलने वाले रोजर फेडरर ने 2003 में 21 साल की उम्र में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। रोजर फेडरर ने अपने करियर में 103 एटीपी मुकाबले जीते।

Q. हाल ही में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बन गई हैं?
a) साक्षी मलिक
b) पूजा फोगाट
c) विनेश फोगाट 
d) दिव्या काकरान 
Ans :- विनेश फोगाट

Explanation:-
  • भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं।
  • क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश ने शानदार वापसी की। उन्होंने कांस्य पदक के दौर में एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराया था।
  • विनेश फोगाट ने 2019 सत्र में नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) में भी कांस्य पदक जीता था। 

Q. हाल ही में विमोचित पुस्तक 'मुस्कुराते चंद लम्हे और कुछ खामोशियां' के लेखक कौन हैं?
a) मनोज बाजपेयी
b) अपूर्व चंद्रा
c) जिवेश नंदन
d) सुरेश कौशिक
Ans :- जिवेश नंदन

Explanation:-
  • अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा 'मुस्कुराते चंद लम्हे और कुछ खामोशियां' नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
  • पुस्तक के लेखक जीवेश नंदन हैं। यह कविताओं का एक गुलदस्ता प्रस्तुत करती है।
  • नई दिल्ली में एक समारोह में सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन किया गया।
  • श्री अपूर्व चंद्रा ने कहा कि पुस्तक दर्शन और हास्य पर आधारित है।
  • जीवेश नंदन यूपी कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 'महाकुंभ: ए स्पिरिचुअल जर्नी' नामक पुस्तक भी लिखी है।


Q. हाल ही में पूरी तरह से डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लागू करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा होगा?
a) इंदौर
b) भोपाल
c) जयपुर
d) कानपुर
Ans :- इंदौर

Explanation:-
  • इंदौर पूरी तरह से डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लागू करने वाला भारत का पहला शहर होगा।
  • इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ ने पता/ पट्टा नेविगेशन्स फर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • पता नेविगेशन और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत के लिए एक डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं।
  • यह उपयोगकर्ताओं को विशिष्ट जियोटैग्ड स्थान खोजने में मदद करेगा। पता ऐप के उपयोगकर्ता अपने आवासों, स्थलों और अन्य वस्तुओं की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं।
  • उपयोगकर्ता अपना लंबा और पूरा पता साझा करने के बजाय एक छोटे कोड का उपयोग कर सकता है।

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया?
a) मनसुख मंडाविया
b) नरेंद्र मोदी 
c) राजनाथ सिंह 
d) अनुराग ठाकुर
Ans :- मनसुख मंडाविया

Explanation:-
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
  • यह विशेष स्वैच्छिक रक्तदान अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।
  • यह रक्तदान अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया है।
  • राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • रक्तदान अमृत महोत्सव के लिए ई-रक्तकोश पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण शुरू हो गया है। 

Q. निम्नलिखित में से कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी बुद्धिमान जियोस्टेशनरी संचार उपग्रह विकसित कर रही है?
a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 
b) राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन
c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
d) रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी
Ans :- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 

Explanation:-
  • इसरो ऐसा जियोस्टेशनरी संचार उपग्रह विकसित कर रहा है जिसे ग्राहकों की मांग के अनुसार पुन: कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।
  • जियोस्टेशनरी उपग्रहों का पुन: कॉन्फ़िगरेशन आवृत्तियों और बैंडविड्थ को बदलकर किया जा सकता है।
  • 'बुद्धिमान' जीसैट ग्राहकों की मांग के अनुसार स्पॉट बीम और एंटेना को आकार देने की अनुमति देगा।
  • इस प्रकार के जियोस्टेशनरी संचार उपग्रहों के निर्माण के लिए इसरो निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगा।


Q. हाल ही में राष्ट्रीय खेल विकास कोष ने भारत में खेलों के विकास के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम
b) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
c) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
d) (1) और (2) दोनों
Ans :- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम & राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम

Explanation:-
  • राष्ट्रीय खेल विकास कोष ने भारत में खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्री R.K. सिंह और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • भारत में खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम अगले पांच वर्षों में तीरंदाजी के लिए 115 करोड़ रुपये का योगदान देगा।

Q. हाल ही में ‘अम्बेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन’ पुस्तक हाल ही में किसने विमोचन किया?
a) रामनाथ कोविंद
b) स्मृति ईरानी
c) नरेंद्र मोदी
d) अरविन्द केजरीवाल
Ans :- रामनाथ कोविंद

Explanation:-
  • हाल ही में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित पुस्तक ‘अम्बेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन’ का पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विमोचन किया।

Q. हाल ही में भारत ने विश्व जल कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 में किस देश के साथ ‘भारत में शहरी अपशिष्ट जल परिदृश्य‘ पर एक संयुक्त श्वेतपत्र लॉन्च किया है?
a) फ्रांस 
b) डेनमार्क
c) आयरलैंड 
d) इटली
Ans :- डेनमार्क

Explanation:-
  • भारत ने कोपेनहेगन में विश्व जल कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 में डेनमार्क के साथ ‘भारत में शहरी अपशिष्ट जल परिदृश्य’ पर एक संयुक्त श्वेतपत्र लॉन्च किया है। 
  • जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डेनमार्क के पर्यावरण मंत्री ली वर्मेलिन और विकास सहकारिता मंत्री फ्लेमिंग मोलर मोर्टेंसन के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। 
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत ने जल क्षेत्र में 2024 तक 140 बिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।


Q. भारत का पहला वन विश्वविद्यालय निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
a) तेलंगाना 
b) उत्तर प्रदेश
c) गुजरात
d) राजस्थान 
Ans :- तेलंगाना 

Explanation:-
  • तेलंगाना विधानसभा ने वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2022 को मंजूरी दे दी। वानिकी विश्वविद्यालय देश में पहला विश्वविद्यालय होगा। 
  • विश्व स्तर पर केवल रूस और चीन में वन विश्वविद्यालय होने के साथ, यह वानिकी का तीसरा विश्वविद्यालय होगा। 
  • तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में वन कॉलेज और अनुसंधान संस्थान को एक पूर्ण विश्वविद्यालय में विस्तारित करने का निर्णय लिया है।

Q. हाल ही में किस देश ने अंडर- 17 दक्षिण एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 जीती हैं?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) भारत
Ans :- भारत

Explanation:-
  • भारत ने श्रीलंका के कोलंबो में रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया।
  • भारत के लिए बॉबी सिंह, कोरौ सिंह, वनलालपेका गुइटे और अमन ने एक-एक गोल किया।
  • भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया। साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता।
  • इससे पहले नेपाल ने टूर्नामेंट के ग्रुप लीग मैच में भारत को 3-1 से हराया था।
  • SAFF U-17 चैम्पियनशिप पुरुषों की अंडर -17 राष्ट्रीय टीमों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है। यह दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) द्वारा आयोजित किया जाता है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans :- 17 सितंबर 

Explanation:-
  • दुनिया भर में हर व्यक्ति, अपने जीवन में किसी न किसी समय, बीमारी को रोकने या उसका इलाज करने के लिए दवाएँ लेगा। हालांकि, अगर गलत तरीके से संग्रहित, निर्धारित, वितरित, प्रशासित या अपर्याप्त निगरानी की जाती है तो दवाएं कभी-कभी गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं। 
  • असुरक्षित दवा पद्धतियां और दवा त्रुटियां दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल में परिहार्य नुकसान का एक प्रमुख कारण हैं। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 19 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 September 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....