इस पोस्ट में "20 September 2022 One Liner Current affairs | 20 सितम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 September 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया हैं?
Ans :- डॉ स्वाति पीरामल
Q. हाल ही में किसने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता?
Ans :- बजरंग पुनिया
Q. हाल ही में किस आयोग के द्वारा एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’ का विमोचन किया गया है?
Ans :- भारत निर्वाचन आयोग
Q. हाल ही में किस राज्य के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया है?
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए कौन सी योजना तैयार की है?
Ans :- Vihaan.AI
Q. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई हैं?
Ans :- दिल्ली पुलिस
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में भारत के 76वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बन गए हैं?
Ans :- प्रणव आनंद
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SC, ST और अन्य के लिए आरक्षण बढाकर 77% किया है?
Ans :- झारखण्ड
Q. हाल ही में भारतवंशी शेफाली राजदान को नीदरलैंड में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?
Ans :- अमेरिका
Q. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 18 सितंबर
20 September 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been conferred with France's highest civilian honor 'Chavaille de la Legion d'Honour (Knight of the Legion of Honour)?
Ans :- Dr. Swati Piramal
Q. Recently who won bronze medal in men's 65kg category at the World Wrestling Championships in Belgrade, Serbia?
Ans :- Bajrang Punia
Q. Recently a new digital publication 'BLO e-magazine' has been released by which commission?
Ans :- Election Commission of India
Q. Recently which state's Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park has been declared the best zoo?
Ans :- West Bengal
Q. Recently which plan has Air India prepared for the next five years?
Ans :- Vihaan.AI
Q. Recently the police of which state has become the first police in the country to make the collection of forensic evidence mandatory?
Ans :- Delhi Police
Q. Recently, which state government has started the statewide 'Swachhta Hi Seva' campaign?
Ans :- Chhattisgarh
Q. Recently who has become the 76th Chess Grand Master of India?
Ans :- Pranav Anand
Q. Recently which Union Minister has launched the 'Jagruti Program' of Ramakrishna Mission?
Ans :- Dharmendra Pradhan
Q. Recently which state government has increased the reservation for SC, ST and others to 77%?
Ans :- Jharkhand
Q. Recently, Indian-origin Shefali Razdan has been appointed as the ambassador of which country to the Netherlands?
Ans :- America
Q. When is World Bamboo Day celebrated every year?
Ans :- 18 September
आप डेली करंट अफेयर्स 20 September की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।