इस पोस्ट में "20 September 2022 Current affairs in Hindi | 20 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 September 2022 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया हैं?
a) डॉ स्वाति पीरामल
b) रतन टाटा
c) मुकेश अंबानी
d) अदार पूनावाला
Ans :- डॉ स्वाति पीरामल
Explanation:-
- डॉ स्वाति पीरामल को व्यापार और उद्योग, विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान और भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया।
- डॉ स्वाति पीरामल, पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन हैं, जो फार्मास्यूटिकल्स, वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट और ग्लास पैकेजिंग में फैली एक व्यावसायिक समूह है।
- 2016 में, डॉ स्वाति पीरामल को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट मिला था।
- डॉ स्वाति पीरामल ने भारत के प्रधान मंत्री के व्यापार सलाहकार परिषद और वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है।
Q. हाल ही में किसने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता?
a) बजरंग पुनिया
b) रवि कुमार दहिया
c) योगेश्वर दत्त
d) सुशील कुमार
Ans :- बजरंग पुनिया
Explanation:-
- बजरंग पुनिया ने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।
- उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराया।
- चैंपियनशिप में पुनिया का यह चौथा पदक है। उन्होंने 2013 में कांस्य के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी।
- उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में रजत जीता था। उन्होंने 2019 में कांस्य जीता। अब, उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं।
Q. हाल ही में किस आयोग के द्वारा एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’ का विमोचन किया गया है?
a) वित्त आयोग
b) भारत निर्वाचन आयोग
c) आयुष मंत्रालय
d) शिक्षा मंत्रालय
Ans :- भारत निर्वाचन आयोग
Explanation:-
- भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के सभी राज्यों में फैले बीएलओ के साथ आयोजित एक संवादात्मक सत्र में एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’का विमोचन किया।
- राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के राज्यों के 50 बीएलओ नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में फिजिकल तरीके से शामिल हुए हैं।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 350 से अधिक बीएलओ बैठक में शामिल हुए।
Q. हाल ही में किस राज्य के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया है?
a) पश्चिम बंगाल
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- पश्चिम बंगाल
Explanation:-
- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को देश का सबसे अच्छा चिड़ियाघर घोषित किया गया है, जबकि कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन ने चौथा स्थान हासिल किया है।
- देशभर में करीब 150 चिड़ियाघर हैं। सूची के अनुसार, चेन्नई में अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क ने दूसरा स्थान हासिल किया है, इसके बाद कर्नाटक के मैसूर में श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन है।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए कौन सी योजना तैयार की है?
a) Air.AI
b) Vihaan.AI
c) AsiaAir.AI
d) Lakshya.AI
Ans :- Vihaan.AI
Explanation:-
- एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है जिसे “Vihaan.AI” नाम दिया गया है।
- इसमें कुछ अहम लक्ष्य तय किए गए हैं जिन्हें आने वाले समय में कंपनी को हासिल करना है।
- टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कर्मचारियों से प्रतिक्रिया लेकर बदलाव की यह योजना बनाई है।
Q. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई हैं?
a) पंजाब पुलिस
b) राजस्थान पुलिस
c) हरियाणा पुलिस
d) दिल्ली पुलिस
Ans :- दिल्ली पुलिस
Explanation:-
- दिल्ली पुलिस 6 साल से अधिक की सजा के साथ दंडनीय अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रह को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई है।
- यह सजा दर बढ़ाने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने के लिए किया गया है।
- दिल्ली पुलिस ने आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत किया है और अपने अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर के साथ सहयोग किया है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया हैं?
a) छत्तीसगढ़
b) गुजरात
c) झारखण्ड
d) मध्य प्रदेश
Ans :- छत्तीसगढ़
Explanation:-
- छत्तीसगढ़ के कृषि,जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान का विधिवत् शुभारंभ किया।
- इस मौके पर मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में जन-जागरूकता के लिये स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- यह स्वच्छता रथ 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राज्य में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हाट-बाज़ारों एवं गाँवों का भ्रमण करेगा।
Q. हाल ही में भारत के 76वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बन गए हैं?
a) विदित गुजराती
b) अभिजीत गुप्ता
c) प्रणव आनंद
d) अभिमन्यु मिश्रा
Ans :- प्रणव आनंद
Explanation:-
- बेंगलुरु के किशोर शतरंज खिलाड़ी प्रणव आनंद भारत के 76वें ग्रैंड मास्टर बन गए हैं।
- उन्होंने रोमानिया के मामाइया में चल रही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 2500 ईएलओ रेटिंग की संख्या पार करके यह उपलब्धि हासिल की।
- इस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंड मास्टर उपाधि हासिल करने के लिए बाकी मानदंडों को पहले ही पूरा कर दिया था।
- ग्रैंड मास्टर बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी को तीन ग्रैंड मास्टर नॉर्म हासिल करने होते हैं और इसके अलावा उनकी ‘लाइव रेटिंग’ 2500 ईएलओ अंकों से अधिक होनी चाहिए।
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?
a) प्रल्हाद जोशी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
Explanation:-
- केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- रामकृष्ण मिशन, दिल्ली के सचिव वी. स्वामी शांतात्मानंदा, सीबीएसई की अध्यक्ष श्रीमती निधि छिब्बर और केवीएस, एनवीएस व मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी अवसर पर उपस्थित थे।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SC, ST और अन्य के लिए आरक्षण बढाकर 77% किया है?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) झारखण्ड
Ans :- झारखण्ड
Explanation:-
- झारखंड मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिए राज्य सरकार की नौकरियों में 77 फीसदी आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी।
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने आरक्षण कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और केंद्र से संविधान की नौवीं अनुसूची में विधेयक को शामिल करने का अनुरोध करने का भी फैसला किया जो इसे न्यायिक समीक्षा से बचाएगा।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में भारतवंशी शेफाली राजदान को नीदरलैंड में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?
a) पाकिस्तान
b) ब्रिटेन
c) अमेरिका
d) इंडोनेशिया
Ans :- अमेरिका
Explanation:-
- भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
- अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए ध्वनि मत से शेफाली राजदान दुग्गल के नाम की पुष्टि की।
- शेफाली राजदान दुग्गल के अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर दो अन्य लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
- कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शेफाली राजदान दुग्गल का जन्म हरिद्वार में हुआ था और जब वह दो साल की थीं, तह उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था।
Q. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 17 सितंबर
b) 18 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 20 सितंबर
Ans :- 18 सितंबर
Explanation:-
- विश्व बाँस दिवस प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को मनाया जाता है।
- बाँस के लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है।
- मुख्य रूप से पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में विभिन्न उद्देश्यों के लिए बाँस का उपयोग किया जाता है।
आप डेली करंट अफेयर्स 20 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।