27 September 2022 Current Affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 September 2022 Current affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं । 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 september  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 September 2022 Current affairs in Hindi

27 September 2022 Current affair,27 September 2022 Current affairs in Hindi,27 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 'अपशिष्ट' से खिलौने बनाने के लिए किस अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की है?
a) स्वच्छ टॉय टूनामेंट
b) सुपर टॉयकम्पटीशन
c) स्वच्छ टॉयकैथॉन
d) सुपर टॉयमेकर
Ans : - स्वच्छ टॉयकैथॉन

Explanation:-
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘कचरे' से खिलौने बनाने के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता 'स्वच्छ टॉयकैथॉन' शुरू की।
  • यह प्रतियोगिता 17 सितंबर 2022 के सेवा दिवस से 2 अक्टूबर 2022 के स्वच्छता दिवस तक स्वच्छता संबंधी पहल को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों के एक पखवाड़े 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' के तहत शुरू की जा रही है।
  • सूखे कचरे का उपयोग करके खिलौनों के डिजाइन में नवाचार लाने के लिए प्रतियोगिता व्यक्तियों और समूहों के लिए खुली होगी।
  • यह कुशल डिजाइनों पर ध्यान केंद्रित करेगा जिन्हें न्यूनतम सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाले खिलौनों पर बड़े पैमाने पर दोहराया जा सकता है।

Q. हाल ही में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीक्स‘ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
a) एम. वेंकैया नायडू
b) आरिफ मोहम्मद खान
c) अनुराग ठाकुर 
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- एम. वेंकैया नायडू, आरिफ मोहम्मद खान & अनुराग ठाकुर

Explanation:-
  • नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों के एक संग्रह का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक का नाम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीक्स‘ है।
  • पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुस्तक का विमोचन किया।

Q. हाल ही में तीन साल की अवधि के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) बलराम भार्गव 
b) अजय सिंह 
c) डॉ. राजीव बहल 
d) अवनी सिंह 
Ans :- डॉ. राजीव बहल 

Explanation:-
  • डॉ. राजीव बहल को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • डॉ. राजीव बहल वर्तमान में जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन में कार्यरत हैं।
  • ICMR जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय और प्रचार के लिए भारत में सर्वोच्च निकाय है।
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की स्थापना - 1911
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद का मुख्यालय - नई दिल्ली


Q. हाल ही में किस भारतीय लेखक ने हरमन केस्टन पुरस्कार जीता है?
a) किरण देसाई
b) मीना कंडासामी
c) झुम्पा लाहिड़ी
d) अनीता देसाई
Ans : - मीना कंडासामी

Explanation:-
  • मीना कंडासामी को हरमन केस्टन पुरस्कार 15 नवंबर, 2022 को डार्मस्टड में एक समारोह में दिया जाएगा।
  • मीना कंदासामी एक नारीवादी और जाति विरोधी कार्यकर्ता हैं। वह लिंग, जाति, लैंगिकता, पितृसत्ता और ब्राह्मणवादी व्यवस्था द्वारा उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों पर काम करती है।
  • उनके उपन्यासों को वीमेन प्राइज फॉर फिक्शन, अंतर्राष्ट्रीय डायलन थॉमस पुरस्कार, झलक पुरस्कार और हिंदू लिट पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • तमिल टाइग्रेस (2021), टच (2006), जिप्सी गॉडेस (2014) और मिस मिलिटेंसी (2010) मीना कंदासामी की कुछ प्रसिद्ध रचनाएँ हैं।

Q. हाल ही में किस महिला भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लिया है?
a) झूलन गोस्वामी
b) मिताली राज
c) दीप्ति शर्मा
d) शैफाली वर्मा
Ans : - झूलन गोस्वामी

Explanation:-
  • महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
  • झूलन गोस्वामी पश्चिम बंगाल की 39 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 203 एकदिवसीय मैच खेले।
  • वह महिला वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 283 मैचों में कुल 353 विकेट लिए हैं।
  • झूलन गोस्वामी ने 2007 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
  • झूलन गोस्वामी अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री की भी प्राप्तकर्ता हैं।

Q. केंद्र सरकार ने फार्मास्युटिकल फर्मों के विपणन कार्यों को विनियमित करने के लिए ”कानूनी रूप से लागू करने योग्य” तंत्र पर विचार करने हेतु 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) वी. के. पॉल 
b) डॉ. हर्षवर्धन
c) एस. अपर्णा 
d) राजेश भूषण
Ans :- वी. के. पॉल

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने फार्मास्युटिकल फर्मों के विपणन कार्यों को विनियमित करने के लिए ”कानूनी रूप से लागू करने योग्य” तंत्र पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
  • समिति के अन्य सदस्यों में एस. अपर्णा, राजेश भूषण, नितिन गुप्ता और कार्मिक विभाग के एक संयुक्त सचिव शामिल हैं।
  • यह रिपोर्ट 90 दिनों के भीतर प्रस्तुत करनी है।


Q. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) डॉ. सौरभ वार्ष्णेय 
b) डॉ. संजीव मिश्रा
c) रणदीप गुलेरिया 
d) डॉ. एम श्रीनिवास 
Ans :- डॉ. एम श्रीनिवास

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने डॉ. एम. श्रीनिवास को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
  • डॉ. एम. श्रीनिवास, जो ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, हैदराबाद के डीन हैं, वह रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे, जो मार्च 2017 से इस पद पर हैं।
  • उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए की गई है।
  • एम्स दिल्ली की स्थापना - 1956
  • एम्स दिल्ली के प्रथम निदेशक - डॉ. बी. बी. दीक्षित

Q. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत किस वर्ष में अपनी पहली Moto GP वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करेगा?
a) 2023 
b) 2024 
c) 2025
d) 2026
Ans :- 2023 

Explanation:-
  • भारत 2023 में ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में अपनी पहली Moto GP वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करेगा।
  • यह 2023-2024 से 2030-2031 तक आयोजित किया जाएगा और इसे ‘भारत का ग्रैंड प्रिक्स‘ कहा जाएगा।
  • दोर्ना स्पोर्ट्स और फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के बीच Moto GP को भारत में लाने के लिए सात साल के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • इस प्रीमियर इवेंट में 19 देशों के राइडर्स शामिल होंगे।

Q. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन के कितने साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ”आरोग्य मंथन 2022” का उद्घाटन किया?
a) 2 साल 
b) 4 साल 
c) 6 साल 
d) 8 साल
Ans :- 4 साल

Explanation:-
  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 25 सितंबर 2022 को ”आरोग्य मंथन 2022” का उद्घाटन किया।
  • इसका उद्घाटन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए किया गया।
  • PM-JAY को 23 सितंबर 2018 को 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार ₹5 लाख तक के स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।


Q. हाल ही में यस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मुकेश जैन 
b) टी. रविशंकर 
c) राम सुब्रमण्यम गांधी 
d) राजेश्चर राव 
Ans :- राम सुब्रमण्यम गांधी

Explanation:-
  • भारतीय रिर्जव बैंक के (RBI) के पूर्व डिप्टी गवर्नर राम सुब्रमण्यम गांधी को यस बैंक का 3 वर्षों की अवधि के लिए बैंक के गैर-कार्यकारी (अंशकालिक) अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
  • राम सुब्रमण्यम गांधी इस समय वित्तीय क्षेत्र के नीति विशेषज्ञ और सलाहकार हैं।
  • राम सुब्रमण्यम गांधी 2014 से 2017 तक तीन साल तक RBI के डिप्टी गवर्नर रहे।

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने दो दिवसीय आभासी सम्मेलन ‘सिम्फनी‘ का शुभारंभ किया है?
a) सर्बानंद सोनोवाल
b) वीरेंद्र कुमार 
c) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
d) जी. किशन रेड्डी
Ans :- जी. किशन रेड्डी

Explanation:-
  • पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दो दिवसीय आभासी सम्मेलन ‘सिम्फनी‘ का शुभारंभ किया।
  • इसका आयोजन विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा 24-27 सितंबर से किया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के बेरोज़गार हिस्से को प्रदर्शित करने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप तैयार करना है।

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशिया का पाम ऑयल का सबसे बड़ा आयातक है, जो वैश्विक आयात का 15% हिस्सा है?
a) भारत
b) चीन 
c) श्रीलंका
d) नेपाल
Ans :- भारत

Explanation:-
  • एशिया के पांच प्रमुख पाम ऑयल आयात करने वाले देशों के शीर्ष खाद्य तेल उद्योग संघ, एशियन पाम ऑयल एलायंस (APOA) की स्थापना के लिए एक साथ आए हैं।
  • पांच प्रमुख देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल हैं।
  • भारत एशिया में पाम ऑयल का सबसे बड़ा आयातक है, जो वैश्विक आयात का 15% इसके बाद चीन (9%), पाकिस्तान (4%) और बांग्लादेश (2%) हिस्सा आयात करता है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 September 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....