27 September 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "27 September 2022 One Liner Current affairs | 27 सितम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 September 2022 One Liner Current affairs

27 September 2022 current affairs,27 September 2022 One Liner Current affairs,27 सितम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,27 September 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 'अपशिष्ट' से खिलौने बनाने के लिए किस अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की है?
Ans : - स्वच्छ टॉयकैथॉन

Q. हाल ही में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीक्स‘ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
Ans :- एम. वेंकैया नायडू, आरिफ मोहम्मद खान & अनुराग ठाकुर

Q. हाल ही में तीन साल की अवधि के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- डॉ. राजीव बहल 

Q. हाल ही में किस भारतीय लेखक ने हरमन केस्टन पुरस्कार जीता है?
Ans : - मीना कंडासामी

Q. हाल ही में किस महिला भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लिया है?
Ans : - झूलन गोस्वामी

Q. केंद्र सरकार ने फार्मास्युटिकल फर्मों के विपणन कार्यों को विनियमित करने के लिए ”कानूनी रूप से लागू करने योग्य” तंत्र पर विचार करने हेतु 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- वी. के. पॉल


Q. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- डॉ. एम श्रीनिवास

Q. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत किस वर्ष में अपनी पहली Moto GP वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करेगा?
Ans :- 2023 

Q. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन के कितने साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ”आरोग्य मंथन 2022” का उद्घाटन किया?
Ans :- 4 साल

Q. हाल ही में यस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- राम सुब्रमण्यम गांधी

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने दो दिवसीय आभासी सम्मेलन ‘सिम्फनी‘ का शुभारंभ किया है?
Ans :- जी. किशन रेड्डी

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशिया का पाम ऑयल का सबसे बड़ा आयातक है, जो वैश्विक आयात का 15% हिस्सा है?
Ans :- भारत

27 September 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently the Ministry of Housing and Urban Affairs has started which unique competition to make toys from 'waste'?
Ans :- Swachh Toycathon


Q. Recently who released the book titled 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas – Prime Minister Narendra Modi Speaks'?
Ans :- M. Venkaiah Naidu, Arif Mohammad Khan & Anurag Thakur

Q. Recently who has been appointed as the Director General of the Indian Council of Medical Research (ICMR) and Secretary of the Department of Health Research for a period of three years?
Ans :- Dr. Rajiv Bahal

Q. Which Indian writer has won the Herman Keston Prize recently?
Ans :- Meena Kandasamy

Q. Which female Indian cricketer has retired recently?
Ans :- Jhulan Goswami

Q. The Central Government has constituted a 5-member committee to consider a “legally enforceable” mechanism to regulate the marketing operations of pharmaceutical firms. Who was appointed as the chairman of this committee?
Ans :- V.K. Paul

Q. Recently who has been appointed as the Director of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi?
Ans :- Dr. M. Srinivas

Q. In which year India will host its first Moto GP World Championship race at the Buddha International Circuit in Greater Noida?
Ans :- 2023


Q. Recently Health Minister Mansukh Mandaviya inaugurated “Arogya Manthan 2022” to celebrate the completion of how many years of implementation of Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana?
Ans :- 4 years

Q. Recently who has been appointed as the part-time chairman of Yes Bank?
Ans :- Ram Subramaniam Gandhi

Q. Recently which Union Minister has launched a two-day virtual conference 'Symphony'?
Ans :- G. Kishan Reddy

Q. Which of the following countries is Asia's largest importer of palm oil, accounting for 15% of global imports?
Ans :- India

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 September की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 September 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....