28 September 2022 Current Affairs in Hindi | 28 सितम्बर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "28 September 2022 Current affairs in Hindi | 28 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं । 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 september  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 September 2022 Current affairs in Hindi

28 September 2022 Current affair,28 September 2022 Current affairs in Hindi,28 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस शहर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया?
a) बेंगलुरु
b) चेन्नई
c) हैदराबाद
d) अहमदाबाद
Ans :- बेंगलुरु

Explanation:-
  • बेंगलुरु में एचएएल की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा 4,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है।
  • इसमें भारतीय रॉकेट के क्रायोजेनिक (CE20) और सेमी-क्रायोजेनिक (SE2000) इंजनों के निर्माण के लिए 70 से अधिक हाई-टेक उपकरण और परीक्षण सुविधाएं हैं।
  • यह हाई-थ्रस्ट रॉकेट इंजन के निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। एचएएल मार्च 2023 तक मॉड्यूल को बनाना शुरू कर देगा।
  • क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग ज्यादातर उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए लॉन्च व्हीकल में किया जाता है। केवल अमेरिका, फ्रांस, भारत, जापान, चीन और रूस के पास क्रायोजेनिक तकनीक है।

Q. हाल ही में किस सरकार राज्य द्वारा ‘हमर बेटी – हमर मान‘ अभियान शुरू किया गया है?
a) छत्तीसगढ़
b) झारखंड
c) केरल
d) तमिलनाडु
Ans :- छत्तीसगढ़

Explanation:-
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण की चिंता को ध्यान में रखते हुए राज्य में ‘हमर बेटी – हमर मान‘ अभियान की घोषणा की है।
  • इस अभियान के तहत लड़कियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच – बैड टच और यौन अपराधों सहित विभिन्न आवश्यक विषयों के बारे में सिखाया जाएगा।
  • हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।

Q. हाल ही में 'साइन लर्न' नाम से एक भारतीय सांकेतिक भाषा डिक्शनरी मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया?
a) ओम बिरला
b) प्रतिमा भौमिक
c) नरेन्द्र मोदी
d) स्मृति ईरानी
Ans :- प्रतिमा भौमिक

Explanation:-
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने 'साइन लर्न' नाम से एक भारतीय सांकेतिक भाषा डिक्शनरी मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया।
  • साइन लर्न भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) के भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश पर आधारित है, जिसमें 10,000 शब्द हैं।
  • ऐप एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस संस्करणों में भी उपलब्ध है और आईएसएल डिक्शनरी के सभी शब्दों को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में खोजा जा सकता है।


Q. हाल ही में किस तेल कंपनी ने भारत में ऊर्जा सुरक्षा के लिए अपने कच्चे तेल की सोर्सिंग में विविधता लाने के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) BPCL
b) HPCL
c) IOCL
d) इनमें से कोई नही
Ans :- BPCL

Explanation:-
  • राज्य द्वारा संचालित तेल रिफाइनर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास के साथ भारत में ऊर्जा सुरक्षा के लिए अपने कच्चे तेल की सोर्सिंग में विविधता लाने में मदद करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ब्राजील में एक अल्ट्रा-डीप वाटर हाइड्रोकार्बन ब्लॉक में अपस्ट्रीम सेक्टर में हिस्सेदारी है, जिसका स्वामित्व और संचालन पेट्रोब्रास के पास है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत में दूसरा सबसे बड़ा ईंधन खुदरा विक्रेता है।

Q. विश्वभर में प्रतिवर्ष विश्व नदी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) सितंबर के पहले रविवार
b) सितंबर के दुसरे रविवार
c) सितंबर के तीसरे रविवार
d) सितंबर के चौथे रविवार
Ans :- सितंबर के चौथे रविवार

Explanation:-
  • हर साल सितंबर के चौथे रविवार को, दुनिया भर के देश विश्व नदी दिवस मनाते हैं। वर्ष 2022 में, यह 25 सितंबर को मनाया गया था।
  • उद्देश्य - नदियों के महत्व और जलवायु परिवर्तन से नदियों के लिए बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना।
  • यह प्रसिद्ध नदी अधिवक्ता, मार्क एंजेलो के एक प्रस्ताव के बाद 2005 में स्थापित किया गया था। 
  • वर्ष 2022 की थीम - जैव विविधता के लिए नदियों का महत्व।

Q. शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कौन सा कार्यक्रम शुरू करेगी?
a) स्वच्छता अभियान
b) स्वच्छ भारत मिशन
c) स्वच्छ वायु सर्वेक्षण
d) स्वच्छ ओजोन सर्वेक्षण
Ans :- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण

Explanation:-
  • शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण‘ शुरू करेगी।
  • इसका उद्देश्य 2025-26 तक वायु प्रदूषण को 40 प्रतिशत तक कम करना।
  • यह राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम 2019 के हिस्से के रूप में तैयार की गई सिटी एक्शन योजनाओं को लागू करने के लिए देश के 131 शहरों को रैंक करेगा। इन 131 शहरों को जनसंख्या के आधार पर 3 समूहों में वर्गीकृत किया जाएगा।


Q. हाल ही में पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) प्रीती पटेल
b) लिज़ ट्रस
c) ऋषि सुनक
d) सुएला ब्रेवरमैन
Ans :- सुएला ब्रेवरमैन

Explanation:-
  • भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन को पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता के रूप में नामित किया गया है।
  • सुएला ब्रेवरमैन को यह पुरस्कार लंदन में एशियन अचीवर्स अवार्ड्स 2022 समारोह में प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों की स्थापना 2000 में दक्षिण एशियाई लोगों को ब्रिटेन में उनकी महान उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने के लिए की गई थी।
  • सुएला ब्रेवरमैन 2020-2022 के बीच पहले अटॉर्नी जनरल थी।

Q. हाल ही में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार
b) सुनिल कुमार
c) संजय मिश्रा
d) अमित कुमार
Ans :- संजय कुमार

Explanation:-
  • संजय कुमार को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • संजय कुमार सिग्नल इंजीनियर्स की भारतीय रेलवे सेवा के एक अधिकारी हैं।
  • रेलटेल, एक ”मिनी रत्न (श्रेणी-I)” केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रदाता है। इसका गठन 2000 में एक राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड और दूरसंचार नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

Q. हाल ही में भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप किस राज्य से निर्यात की गई है?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- गुजरात

Explanation:-
  • भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों (plant-based meat products) की पहली खेप गुजरात के खेड़ा जिले से अमेरिका में कैलिफोर्निया को निर्यात की है। 
  • कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण ने शाकाहारी खाद्य श्रेणी के तहत पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप के निर्यात की सुविधा प्रदान की। 
  • कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण ने ऑस्ट्रेलिया, इज़रायल, न्यूजीलैंड और अन्य में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।


Q. रुपया व्यापार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी पाने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा बना है?
a) यूको बैंक
b) इंडियन बैंक
c) बैंक ऑफ इंडिया
d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- यूको बैंक

Explanation:-
  • भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का ऋणदाता यूको बैंक रुपया व्यापार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला बैंक बन गया है। 
  • कोलकाता बेस्ड बैंक भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए रूस के गज़प्रॉमबैंक के साथ एक विशेष वोस्ट्रो खाता खोलेगा। 
  • RBI ने भारतीय बैंकों को जुलाई में भारतीय मुद्रा में व्यापार करने की अनुमति देने के अपने निर्णय की घोषणा की थी। 

Q. हाल ही में किस राज्य में 02 अक्टूबर 2022 से खेलों का महाकुंभ शुरू किया जाएगा?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) उत्तराखंड
Ans :- उत्तराखंड

Explanation:-
  • उत्तराखंड में इस बार खेल महाकुंभ का आयोजन 2 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका समापन 25 जनवरी 2023 को किया जाएगा। 
  • जिसमें करीब 2.25 लाख खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। 
  • इस बार महाकुंभ के अंतर्गत प्रदेश के पारंपरिक खेल जैसे मुर्गा झपट, अड्डू, गुल्ली डंडा व रस्साकसी जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

Q. प्रतिवर्ष दुनियाभर में विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 25 सितंबर
b) 26 सितंबर
c) 27 सितंबर
d) 28 सितंबर
Ans :- 27 सितंबर

Explanation:-
  • विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है।
  • यह पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व पर्यटन दिवस 2022 का विषय 'रीथिंकिंग टूरिज्म' है। यह विकास के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में पर्यटन क्षेत्र के महत्व को उजागर करेगा।
  • दुनिया के कई देश वित्तीय स्थिरता के लिए पूरी तरह से पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) को उम्मीद है कि 2030 तक पर्यटन सालाना औसतन 3% बढ़ेगा।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 September 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....