28 September 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "28 September 2022 One Liner Current affairs | 28 सितम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 September 2022 One Liner Current affairs

28 September 2022 current affairs,28 September 2022 One Liner Current affairs,28 सितम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,28 September 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस शहर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया?
Ans :- बेंगलुरु

Q. हाल ही में किस सरकार राज्य द्वारा ‘हमर बेटी – हमर मान‘ अभियान शुरू किया गया है?
Ans :- छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में 'साइन लर्न' नाम से एक भारतीय सांकेतिक भाषा डिक्शनरी मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया?
Ans :- प्रतिमा भौमिक

Q. हाल ही में किस तेल कंपनी ने भारत में ऊर्जा सुरक्षा के लिए अपने कच्चे तेल की सोर्सिंग में विविधता लाने के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- BPCL

Q. विश्वभर में प्रतिवर्ष विश्व नदी दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- सितंबर के चौथे रविवार

Q. शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कौन सा कार्यक्रम शुरू करेगी?
Ans :- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण


Q. हाल ही में पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans :- सुएला ब्रेवरमैन

Q. हाल ही में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- संजय कुमार

Q. हाल ही में भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप किस राज्य से निर्यात की गई है?
Ans :- गुजरात


Q. रुपया व्यापार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी पाने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा बना है?
Ans :- यूको बैंक

Q. हाल ही में किस राज्य में 02 अक्टूबर 2022 से खेलों का महाकुंभ शुरू किया जाएगा?
Ans :- उत्तराखंड

Q. प्रतिवर्ष दुनियाभर में विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 27 सितंबर

28 September 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently in which city President Draupadi Murmu inaugurated the Integrated Cryogenic Engine Manufacturing Facility of Hindustan Aeronautics Limited (HAL)?
Ans :- Bangalore


Q. Recently 'Humar Beti - Humar Maan' campaign has been started by which government state?
Ans :- Chhattisgarh

Q. Who recently launched an Indian Sign Language Dictionary mobile application named 'Sign Learn'?
Ans :- Pratima Bhoumik

Q. Recently which oil company has signed MoU with Brazil's national oil company Petrobras to diversify its crude sourcing for energy security in India?
Ans :- BPCL

Q. When is World River Day celebrated every year around the world?
Ans :- Fourth Sunday of September

Q. Which program will the central government start with the aim of reducing the level of air pollution in cities?
Ans :- Clean Air Survey

Q. Recently who has been named as the winner of Queen Elizabeth II Woman of the Year award for the first time?
Ans :- Suella Braverman

Q. Recently who has been appointed as the Chairman and Managing Director of RailTel Corporation of India?
Ans :- Sanjay Kumar


Q. Recently India has exported the first consignment of plant based meat products from which state?
Ans :- Gujarat

Q. Which has become the first Indian bank to get Reserve Bank of India (RBI) approval for rupee trading?
Ans :- UCO Bank

Q. Recently in which state the Maha Kumbh of the Games will be started from 02 October 2022?
Ans :- Uttarakhand

Q. When is World Tourism Day celebrated every year around the world?
Ans :- 27 September

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 September की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 September 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....