13 December 2022 Current Affairs in Hindi | 13 दिसम्बर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "13 December 2022 Current affairs in Hindi | 13 दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं। 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 December  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

13 December 2022 Current affairs in Hindi

13 December 2022 Current affair,13 December 2022 Current affairs in Hindi,13 दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में एम परमासिवम किस सरकारी बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गये है?
a) बैंक ऑफ बड़ौदा
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) एचडीएफसी बैंक
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में "एम. परमासिवम" की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 
  • एम. परमासिवम की नियुक्ति आगामी 3 सालों के लिए की गयी है, उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हुआ है। 
  • एम. परमासिवम ने विभिन्न क्षेत्रीय और सर्कल कार्यालयों के क्षेत्रीय और सर्किल प्रमुख जैसे विभिन्न पदों पर 32 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है। 

Q. हाल ही में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
a) रवीना गौतम
b) अनीता खन्ना
c) नगमा खान
d) मेघना अहलावत
Ans :- मेघना अहलावत

  • मेघना अहलावत को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया। 
  • मेघना अहलावत इसकी पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं। 
  • आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता ने टीटीएफआई के नए महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है और पटेल नागेंद्र रेड्डी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। 
  • मेघना अहलावत हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी हैं।
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना :- 1926
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय स्थान :- नई दिल्ली


Q. हाल ही में न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) वनिता राव
b) सुमन झा
c) सुष्मिता शुक्ला
d) अवनि घोषाल
Ans :- सुष्मिता शुक्ला

  • सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क (अमेरिका) के फेडरल रिजर्व बैंक में पहली उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
  • इसके साथ ही सुष्मिता केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं। 
  • सुष्मिता शुक्ला मार्च 2023 में अपना पद ग्रहण करेंगी। 
  • सुष्मिता शुक्ला फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के वैकल्पिक वोटिंग सदस्य के रूप में भी काम करेंगी। 

Q. प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?
a) 10 दिसम्बर को
b) 12 दिसम्बर को
c) 13 दिसम्बर को
d) 15 दिसम्बर को
Ans :- 10 दिसम्बर को

  • प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।
  • यह लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और भौतिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • यह 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाने की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
  • मानवाधिकार दिवस 2022 की थीम :- "सभी के लिए गरिमा, स्वतंत्रता और न्याय"
  • समानता और गैर-भेदभाव का सिद्धांत दो मुख्य मानव अधिकार हैं। मानवाधिकार समाज में असमानताओं को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है।
  • वर्ष 2006 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद विश्व में मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए उत्तरदायी है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्टार्टअप टेक ईगल के साथ साझेदारी में एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब और नेटवर्क का अनावरण किया ?
a) मणिपुर
b) मेघालय 
c) त्रिपुरा
d) असम
Ans :- मेघालय 

  • स्टार्टअप टेक ईगल के साथ साझेदारी में मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब और नेटवर्क का अनावरण किया है।
  • इसका उद्देश्य नेटिज़न्स के लिए स्वास्थ्य सेवा तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करना है।
  • यह दवाओं , नैदानिक नमूनों , टीकों , रक्त और रक्त घटकों जैसी महत्वपूर्ण आपूर्ति प्रदान करेगा।
  • पहली आधिकारिक ड्रोन उड़ान ने जेंगजल सब डिविजनल अस्पताल से उड़ान भरी।


Q. निम्नलिखित में से यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड का समर्थन करने वाला भारत का पहला भुगतान गेटवे कौन बन गया है?
a) रेजरपे
b) पेयू
c) कैशफ्री
d) बिलडेस्क
Ans :- रेजरपे

  • रेजरपे यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे बन गया है।
  • यह एनपीसीआई द्वारा 4 अक्टूबर 2022 को रुपे क्रेडिट कार्ड को भीम यूपीआई ऐप से जोड़ने की घोषणा के बाद हुआ है।
  • एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक के ग्राहक इस नवाचार का लाभ उठाने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
  • रेजरपे व्यापारी यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं। यह एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में संभव हुआ है।
  • ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। उन्हें भुगतान के लिए हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ नहीं रखना होगा।
  • रेजरपे व्यवसायों के लिए भारत का अग्रणी पूर्ण-स्टैक भुगतान और बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म है।
  • रेजरपे की स्थापना 2014 में हर्षिल माथुर और शशांक कुमार ने की थी।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ द्वारा निम्न में से किसे मधुमेह के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में नामित किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) जो बाइडन 
c) शेख हसीना
d) फारूक अब्दुल्ला
Ans :- शेख हसीना

  • पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित विश्व मधुमेह कांग्रेस 2022 के उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना को अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ द्वारा “मधुमेह के लिए वैश्विक राजदूत” नामित किया गया है। 
  • PM शेख हसीना मधुमेह के लिए पहली वैश्विक राजदूत हैं।

Q. हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
a) गुजरात
b) हिमाचल प्रदेश 
c) मणिपुर
d) कर्नाटक
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

  • सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। 
  • वह चार बार के विधायक और कांग्रेस की राज्य चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे। 
  • मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
  • हिमाचल सड़क परिवहन निगम में एक चालक के बेटे सुक्खू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गवर्नमेंट कॉलेज संजौली में कक्षा प्रतिनिधि के तौर पर की थी। 
  • वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे।


Q. हाल ही में दीना बोलुआर्टे को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
a) पेरू
b) घाना
c) चेक गणराज्य
d) हंगरी
Ans :- पेरू

  • दीना बोलुआर्टे को पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
  • 200 साल से ज्यादा के लोकतांत्रिंक इतिहास में पहली बार किसी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया है।
  • पेरू की राजधानी :- लीमा
  • पेरू की मुद्रा :- सोले

Q. प्रतिवर्ष दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन चार्टर दिवस कब मनाया जाता है ? 
a) 04 दिसंबर
b) 05 दिसंबर
c) 06 दिसंबर
d) 08 दिसंबर
Ans :- 08 दिसंबर

  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन चार्टर दिवस प्रतिवर्ष 08 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • 1985 में इस दिन , समूह के पहले शिखर सम्मेलन के दौरान ढाका में SAARC चार्टर को अपनाया गया था।
  • 2022 में क्षेत्रीय समूह की 38वीं वर्षगांठ है।
  • चार्टर पर सार्क देशों अर्थात बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका सरकार के नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 13 दिसम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 December 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....