10 February 2023 Current Affairs in Hindi | 10 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 February 2023 Current affairs in Hindi | 10 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

10 February 2023 Current affairs in Hindi

10 February 2023 Current affairs,10 February 2023 Current affairs in Hindi,10 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में विदेशों में यूपीआई से भुगतान की अनुमति देने वाली भारत की पहली फिनटेक कंपनी कौन सी बनी है?
a) Paytm
b) भारत पे
c) फोनपे
d) इंस्टामोजो
Ans :- फोनपे

Explanation:-
  • फ़ोनपे विदेश में यूपीआई से भुगतान की अनुमति देने वाला भारत का पहली फिनटेक फिनटेक कंपनी बन गई है।
  • फ़ोनपे ने एक सेवा शुरू की है जिसमें विदेश यात्रा करने वाले उपयोगकर्ता यूपीआई का उपयोग करके विदेशी व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें उपयोगकर्ताओं को अपने भारतीय बैंक से सीधे विदेशी मुद्रा में भुगतान करने की अनुमति होगी।

Q. हाल ही में भारत किन देशों के साथ ऊर्जा, रक्षा, अर्थव्यवस्था सहित क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग पहल के लिए सहमत हुआ?
a) फ्रांस 
b) संयुक्त अरब अमीरात 
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) सोवियत रूस
Ans :- फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात 

Explanation:-
  • भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात ऊर्जा, रक्षा, अर्थव्यवस्था सहित क्षेत्रों में औपचारिक त्रिपक्षीय सहयोग स्थापित करने पर सहमत हुए। 
  • तीनों देश स्वच्छ ऊर्जा पर कार्रवाई योग्य परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (Indian Ocean Rim Association – IORA) के साथ काम करने की संभावना तलाशेंगे।


Q. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा बहु-सांस्कृतिक "काला घोडा कला" महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) पुना
b) सूरत
c) मुंबई
d) जामनगर
Ans :- मुंबई 

Explanation:-
  • काला घोड़ा कला महोत्सव 2023 का आयोजन मुंबई (महाराष्ट्र) में 4 -12 फरवरी के बीच किया जा रहा है। काला घोड़ा फेस्टिवल नृत्य, कला और संगीत के शौकीनों के लिए बहुत ही खास फेस्टिवल्स है। 
  • जो मुंबई में मनाया जाता है। हर साल फरवरी के पहले शनिवार से इसकी शुरुआत होती है और दूसरे रविवार को इसका समापन होता है।
  • इस फेस्टिवल में नृत्य से लेकर संगीत, चित्रकारी, हैंडीक्राफ्ट, ग्राफिक्स आर्ट, सिनेमा और साहित्य के अलावा और भी कई तरह की कलाओं की प्रदर्शनी देखने को मिलती है।


Q. हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा बेंगलुरु में कितने नम्मा क्लीनिक लॉन्च किए गए हैं?
a) 50
b) 100
c) 108
d) 200
Ans :- 108

Explanation:-
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा बेंगलुरु में 108 नम्मा क्लीनिक लॉन्च किए गए हैं। 
  • महालक्ष्मीपुरा वार्ड में नव-स्थापित नम्मा क्लिनिक (हमारा क्लिनिक) का उद्घाटन 07 फरवरी 2023 को किया गया। शेष 107 नम्मा क्लीनिक वर्चुअली लॉन्च किए गए।
  • नम्मा क्लीनिक का उद्देश्य एक छत के नीचे प्रोत्साहक, निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत करना है।
  • उनका उद्देश्य अपने आस-पड़ोस के लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक देखभाल प्रदान करना भी है।

Q. हाल ही में RBI ने रेपो दर में कितने आधार अंको की बढोत्तरी की हैं?
a) 10
b) 15
c) 20
d) 25 
Ans :- 25 

Explanation:-
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार, 8 फरवरी, 2023 को मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की घोषणा की। रेपो दर में 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है।
  • दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दर में 35 आधार अंकों (bps) की वृद्धि की थी।
  • भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में गिरकर 5.72% हो गई, लेकिन अब भी यह आरबीआई के वांछित स्तर से ऊपर है।


Q. हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन बना हैं?
a) भारत
b) ब्रिटेन
c) अमेरिका
d) चीन
Ans :- भारत 

Explanation:-
  • खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट स्टैटिस्टिकल डेटाबेस (FAOSTAT) के उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन गया है।
  • वर्ष 2021-22 में भारत ने विश्व के कुल दुग्ध उत्पादन में 24 प्रतिशत का योगदान देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  • दुनिया में दूसरे और तीसरे सबसे बड़े दूध उत्पादक देश क्रमशः अमेरिका और चीन हैं।

Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 6 फरवरी
b) 7 फरवरी 
c) 8 फरवरी
d) 9 फरवरी
Ans :- 7 फरवरी 

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्वभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस 7 फरवरी को मनाया जाता है। 
  • सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जहां हर उपयोगकर्ता जिम्मेदारी से और अपना डेटा लीक किए बिना इंटरनेट का उपयोग करता है। 
  • गौरतलब है कि यह अभियान का 20वां संस्करण था। सुरक्षित इंटरनेट दिवस युवा पीढ़ी को इंटरनेट पर सुरक्षित प्रथाओं को समझने में मदद करने के लिए मनाया जाता है। 

Q. हाल ही में पाकिस्तान के किस क्रिकेट खिलाडी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की हैं?
a) कामरान अकमल
b) सरफराज अहमद
c) शोएब मलिक
d) उमरान मलिक
Ans :- कामरान अकमल

Explanation:-
  • पाकिस्‍तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है। 
  • अकमल का नाम राष्‍ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है और वो अपना पूरा ध्‍यान नई भूमिका पर लगाना चाहते हैं। 
  • कामरान अकमल ने 2017 तक पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले दो वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करने की घोषणा की हैं?
a) गोवा
b) केरल
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Ans :- केरल

Explanation:-
  • केरल सरकार अगले दो वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब “ग्रीन हाइड्रोजन हब” स्थापित करेगी। 
  • राज्य सरकार इसके लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित कर रही है। यह हब कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में स्थापित किये जायेंगे। 
  • इस परियोजना को निजी भागीदार इंडिया हाइड्रोजन एलायंस के साथ लागू किया जाएगा।
  • यह योजना हरित हाइड्रोजन संयंत्रों का निर्माण करेगी जो प्रति दिन 60 टन हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकते हैं।

Q. हाल ही में बीबीसी ने साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए कितनी महिला खिलाडियों को नामांकित किया हैं?
a) 2 खिलाड़ी
b) 3 खिलाड़ी
c) 4 खिलाड़ी
d) 5 खिलाड़ी
Ans :- 5 खिलाड़ी

Explanation:-
  • पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित पांच महिला खिलाड़ी बीबीसी के साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया हैं। 
  • इस सूची में टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जरीन के नाम भी शामिल है।

आप डेली करंट अफेयर्स 10 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....