9 February 2023 Current Affairs in Hindi | 09 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "9 February 2023 Current affairs in Hindi | 09 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 09 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

09 February 2023 Current affairs in Hindi

9 February 2023 Current affairs,09 February 2023 Current affairs in Hindi,9 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में व्यवसाय की दुनिया में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हुरुन इंडिया अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) आदि गोदरेज
b) संजीव गोयनका 
c) वी. पी. नंदकुमार
d) साइरस एस . पूनावाला 
Ans :- वी. पी. नंदकुमार 

Explanation:-
  • मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और CEO वी. पी. नंदकुमार को व्यापार की दुनिया में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हुरुन इंडिया के पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
  • IBS सॉफ्टवेयर के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष वी. के. मैथ्यूज को हुरुन इंडस्ट्री अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
  • वी. के. मैथ्यूज को हुरुन ग्लोबल टीम द्वारा किए गए शोध के आधार पर नामित किया गया।

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले VFS वैश्विक संयुक्त वीज़ा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया हैं?
a) लखनऊ
b) कानपूर
c) बनारस
d) गाजियाबाद
Ans :- लखनऊ

Explanation:-
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पहले VFS वैश्विक संयुक्त वीज़ा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किया।
  • यह 10 देशों ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली और सऊदी अरब के लिए वीजा आवेदनों की सुविधा प्रदान करेगा।
  • VFS ग्लोबल दुनिया भर के 12 देशों में भारत के लिए पासपोर्ट और वीज़ा सेवाओं की देखरेख कर रही है और 2001 में कंपनी की स्थापना के बाद से अभी तक लगभग 2 करोड़ वीज़ा आवेदन किए हैं।


Q. हाल ही में केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
a) रामनारायण यादव 
b) प्रकाश शर्मा
c) एल वी प्रभाकर
d) के सत्यनारायण राजू
Ans :- के सत्यनारायण राजू 

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने के सत्यनारायण राजू को केनरा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। वह एल वी प्रभाकर की जगह लेंगे।
  • केनरा बैंक मुख्यालय :- बेंगलुरु
  • केनरा बैंक के संस्थापक :- अम्मेम्बल सुब्बा राव पई;
  • केनरा बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1906।


Q. हाल ही में ‘नाउ यू ब्रीथ‘ नामक पुस्तक के लिए गोल्डन बुक अवार्ड्स 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) राखी कपूर
b) चेतन भगत
c) अर्चना शर्मा
d) दीपक चोपड़ा
Ans :- राखी कपूर

Explanation:-
  • लेखिका राखी कपूर को उनकी पुस्तक 'नाउ यू ब्रीथ' के लिए 6 फरवरी 2023 को गोल्डन बुक अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया।
  • गोल्डन बुक अवार्ड्स एशिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार कार्यक्रमों में से एक है जो साहित्य पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों का जश्न मनाता है।
  • राखी कपूर को दिसंबर 2022 में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल अचीवर्स अवार्ड में ऑथर ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम-कुसुम योजना को किस वर्ष तक बढ़ा दिया है?
a) 2025
b) 2026
c) 2027
d) 2028
Ans :- 2026 

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ा दी है। इस स्कीम की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। 
  • इसका उद्देश्य साल 2022 तक 30800 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता प्राप्त करना था। 
  • लोकसभा में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पीएम-कुसुम के कार्यान्वयन की गति काफी प्रभावित हुई।


Q. हाल ही में नेपाल की क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया हैं? 
a) मनोज प्रभाकर 
b) विनोद काम्बली
c) आकाश चौपड़ा
d) मोंटी देसाई
Ans :- मोंटी देसाई

Explanation:-
  • नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। 
  • मोंटी देसाई एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की जगह लेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2022 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने मोंटी देसाई के साथ दो साल का करार किया है।
  • मोंटी वेस्टइंडीज, कनाडा, यूएई जैसी टीमों के मुख्य कोच रह चुके है।


Q. हाल ही में लगातार छठे वर्ष 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023' किसने जीता है?
a) एनटीपीसी
b) ओएनजीसी 
c) आईओसीएल 
d) एचपीसीएल
Ans :- एनटीपीसी

Explanation:-
  • एनटीपीसी लिमिटेड ने लगातार छठे वर्ष 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है। देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को अमेरिकी स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) ने 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स- 2023' से सम्मानित किया है। 
  • एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को प्रदर्शित करते हैं। 
  • यह अवार्ड दुनिया भर के छोटे व बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है। 

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) अभिनव कांत
b) रश्मिका गोयल
c) रवि शास्त्री
d) शमिका रवि
Ans :- शमिका रवि

Explanation:-
  • अर्थशास्त्र की प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • शमिका रवि वर्तमान में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन डीसी में गवर्नेंस स्टडीज प्रोग्राम की अनिवासी वरिष्ठ फेलो हैं। 


Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस राज्य में ‘आद्रभूमि बचाओ अभियान’ शुरू किया है?
a) गोवा
b) हरियाणा
c) राजस्थान 
d) गुजरात
Ans :- गोवा

Explanation:-
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 4 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में 'आर्द्रभूमि बचाओ अभियान' की शुरुआत की।
  • यह अभियान आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए "पूरे समाज" के दृष्टिकोण पर आधारित है। 
  • यह समाज के सभी स्तरों पर आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए सकारात्मक कार्यों को सक्षम बनाता है और समाज के सभी स्तरों को शामिल करता है।
  • यह अभियान आने वाले वर्षों में लोगों को आर्द्रभूमि के मूल्य के प्रति संवेदनशील बनाने, आर्द्रभूमि के कवरेज को बढ़ाने और आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए नागरिक भागीदारी का अवसर प्रदान करेगा।

Q. हाल ही में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है?
a) राफेल वरेन 
b) लियोनेल मेस्सी 
c) सुनील छेत्री
d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Ans :- राफेल वरेन

Explanation:-
  • फ्रांस के डिफेंडर राफेल वरेन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। वह पिछले तकरीबन 10 साल से फ्रांस टीम का हिस्सा थे। 
  • फ्रांस की टीम ने साल 2018 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था, जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रेंच टीम रनर अप रही, राफेल वरेन इस टीम का हिस्सा थे। 
  • राफेल वरेन ने फ्रांस के लिए 93 इंटरनेशनल मैच खेले. राफेल वरेन ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि एक दशक तक हमारे खूबसूरत देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक रहा है।

आप डेली करंट अफेयर्स 09 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....