11 February 2023 Current Affairs in Hindi | 11 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "11 February 2023 Current affairs in Hindi | 11 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

11 February 2023 Current affairs in Hindi

11 February 2023 Current affairs,11 February 2023 Current affairs in Hindi,11 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित "राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार-2020" के लिए किसे चुना गया है?
a) सुरजीत देसाई
b) संदीप बक्शी
c) ए.बी.के. प्रसाद 
d) गुलाब कोठारी
Ans :- ए.बी.के. प्रसाद 

Explanation:-
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित "राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार" वरिष्ठ पत्रकार डॉ एबीके प्रसाद को दिया जाएगा। 
  • डॉ एबीके प्रसाद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित "राजा राम मोहन राय नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म-2020" के लिए चुना गया है।
  • डॉ. एनी भवानी कोटेश्वर प्रसाद का पत्रकारिता करियर 75 वर्षों से अधिक का है और उन्हें आंध्र प्रदेश की सभी मुख्यधारा की पत्रिकाओं के संपादक होने का अनूठा सम्मान प्राप्त है।
  • 28 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Q. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 05वीं
(b) 08वीं
(c) 10वीं
(d) 20वीं
Ans :- 10वीं

Explanation:-
  • हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग टॉप 10 में 10वें स्थान पर बनी हुई है।
  • भारतीय गुणवत्ता परिषद के तहत आने वाली भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली को GQII-2021 में 5वां स्थान मिला है।
  • ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स के तहत गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के आधार पर दुनिया में 184 देशों की सूची तैयार की गई है।
  • जीक्यूआईआई देशों के क्यूआई की तुलना के आधार पर उसकी प्रगति का मुल्यांकन करता है।  


Q. हाल ही में नई दिल्ली में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण 2022-23 का उद्घाटन किसने किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) गिरिराज सिंह
d) अमित शाह
Ans :- गिरिराज सिंह

Explanation:-
  • केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (एमएएस) 2022-23 का उद्घाटन किया, जिसमें इसके पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ भी शामिल था।
  • इस सर्वेक्षण का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से लोगों के जीवन और आजीविका में परिवर्तन के परिणामों का आकलन करना है। 
  • सर्वेक्षण का उद्देश्य 21 सेक्टरों के 216 डेटा बिंदुओं के तहत 183 संकेतकों पर ग्राम स्तर पर डेटा एकत्र करना है। 


Q. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन बने है?
a) रोहित शर्मा
b) लोकेश राहुल
c) हार्दिक पंड्या
d) विराट कोहली
Ans :- रोहित शर्मा 

Explanation:-
  • भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक लगाते ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है। 
  • टेस्ट क्रिकेट में यह उनका नौवां शतक था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित विश्व के चौथे कप्तान बन गए है।
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा से पहले तीन क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर चुके है। जिसमें साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तान के बाबर आज़म शामिल है। 

Q. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा अन्वेषण के दौरान किस राज्य/प्रदेश में लिथियम के भंडार की खोज की गई है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) जम्मू & कश्मीर
d) उत्तराखंड
Ans :- जम्मू & कश्मीर

Explanation:-
  • जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा अन्वेषण के दौरान लिथियम के भंडार की खोज की गई है।
  • जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार 5.9 मिलियन टन लिथियम अनुमानित संसाधनों (जी3) की खोज की है।


Q. हाल ही में इसरो ने किस रॉकेट से तीन सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है?
a) SSLV-D1 रॉकेट
b) SSLV-D2 रॉकेट
c) SSLV-D3 रॉकेट
d) SSLV-D4 रॉकेट
Ans :- SSLV-D2 रॉकेट

Explanation:-
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह लॉन्चिंग की गई।
  • इस छोटे सैटेलाइट लांच व्हीकल के साथ इसरो ने तीन सैटेलाइट्स को स्पेस में सफलतापूर्वक भेजा है। इसे भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा हैं।

Q. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए स्निफिंग रोबोट/ सूंघने वाला रोबोट लॉन्च किया है?
a) भारत
b) रूस
c) इजराइल
d) अमेरिका
Ans :- इजराइल 

Explanation:-
  • इज़राइल के शोधकर्ताओं ने ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए स्निफिंग रोबोट लॉन्च किया। 
  • इजरायल के वैज्ञानिकों ने जैविक सेंसर से लैस स्निफिंग रोबोट/ सूंघने वाला रोबोट बनाया है।
  • रोबोट बीमारी का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए टिड्डियों के एंटीना का उपयोग करता है। टिड्डियों के एंटीना के इस्तेमाल ने इसे मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक सूंघने वालों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील बना दिया है।

Q. हाल ही में भूकंप के बाद सीरिया और तुर्की की सहायता के लिए किस देश की सरकार द्वारा 'ऑपरेशन दोस्त' नामक बचाव अभियान शुरू किया गया है ?
a) भारत
b) रूस
c) कनाडा
d) अमेरिका
Ans :- भारत

Explanation:-
  • ऑपरेशन दोस्त 6 फरवरी 2023 को सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के बाद दोनों देशों की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक बचाव अभियान है।
  • ऑपरेशन के तहत, भारत ने तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित देशों में एक फील्ड अस्पताल, आपूर्ति और बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।
  • भारतीय वायुसेना के सी 17 ग्लोबमास्टर विमान को भी ऑपरेशन में लगाया गया है।
  • 7 फरवरी को, भारत ने चार C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों में तुर्की को राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल भेजा।


Q. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर कौन बने है? 
a) केप्लर वेसल्स
b) गैरी बैलेंस
c) जो रूट
d) सिकंदर रजा
Ans :- गैरी बैलेंस

Explanation:-
  • ज़िम्बाब्वे के गैरी बैलेंस दो देशों के लिए टेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ते ही यह उपलब्धि हासिल की।
  • इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट शतक लगाए थे. केप्लर वेसल्स पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने दो देशों (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका) के लिए टेस्ट शतक लगाये थे।
  • गैरी बैलेंस का जन्म हरारे, ज़िम्बाब्वे में हुआ था. आखिरी बार 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेला था। 

Q. प्रतिवर्ष विश्व दलहन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 08 फरवरी
b) 09 फरवरी
c) 10 फरवरी
d) 11 फरवरी
Ans :- 10 फरवरी

Explanation:-
  • दालों के पोषण और पर्यावरणीय लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व दलहन दिवस 2023 की थीम :- ‘सतत भविष्य के लिए दलहन’।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2016 को दलहन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2019 में 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस के रूप में घोषित किया गया था।

आप डेली करंट अफेयर्स 11 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....