8 February 2023 Current Affairs in Hindi | 08 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "8 February 2023 Current affairs in Hindi | 08 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

08 February 2023 Current affairs in Hindi

8 February 2023 Current affairs,08 February 2023 Current affairs in Hindi,8 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किसने जीता है?
a) ITBP
b) लद्दाख स्काउट्स
c) हरियाणा
d) राजस्थान
Ans :- ITBP 

Explanation:-
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता। 
  • लेह के लद्दाख में आयोजित यह प्रतियोगिता का 12वां संस्करण था। चैंपियनशिप का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएचएआई) ने किया था।
  • फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी टीम ने में लद्दाख स्काउट्स को 1-0 मात दी। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल के छात्रों का  पीसा टेस्ट आयोजित करने के लिए ओईसीडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) राजस्थान 
b) गुजरात
c) छत्तीसगढ़ 
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- गुजरात

Explanation:-
  • गुजरात सरकार ने सरकारी स्कूल के छात्रों की पीसा (PISA) टेस्ट आयोजित करने के लिए ओईसीडी (OECD) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेसमेंट (PISA) टेस्ट का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में ग्रेड-उपयुक्त शिक्षण परिणाम प्राप्त करना है।
  • गुजरात इस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य बन गया है।
  • पीसा टेस्ट 15 वर्षीय छात्रों की पढ़ने की क्षमता, गणित और विज्ञान के ज्ञान और कौशल को मापेगा।


Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं और देश के अन्य हिस्सों के युवाओं के बीच सहानुभूति पैदा करने के उद्देश्य से 'युवा संगम' पोर्टल लॉन्च किया?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

Explanation:-
  • "युवा संगम" पंजीकरण पोर्टल 06 फरवरी 2023 को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली में लॉन्च किया गया।
  • युवा संगम पूर्वोत्तर क्षेत्र और शेष भारत के युवाओं के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने की एक पहल है।


Q. यूनेस्को द्वारा किसे दुनिया का पहला जीवित विरासत विश्वविद्यालय घोषित किया जाएगा?
a) कलिंगा विश्वविद्यालय
b) नालंदा विश्वविद्यालय
c) विश्वभारती विश्वविद्यालय
d) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
Ans :- विश्वभारती विश्वविद्यालय

Explanation:-
  • यूनेस्को बहुत जल्द ‘विश्वभारती’ को दुनिया का पहला जीवित विरासत विश्वविद्यालय घोषित करेगा।
  • विश्वभारती विश्वविद्यालय को यूनेस्को से 'विरासत' टैग मिलेगा और यह दुनिया का पहला जीवित विरासत विश्वविद्यालय बन जाएगा।
  • विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी।
  • विश्वभारती का उद्घाटन कला, भाषा, मानविकी और संगीत के केंद्र के रूप में किया गया था। विश्वभारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल में स्थित है। यह राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है।

Q. हाल ही में पहला 'सरस आजीविका मेला' किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश में शुरू हुआ?  
a) जम्मू और कश्मीर 
b) राजस्थान 
c) केरल 
d) अरुणाचल प्रदेश  
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Explanation:-
  • केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में 11 दिन का प्रथम सरस आजीविका मेला 04 फरवरी 2023 से शुरू हुआ। 
  • इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के स्‍व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्‍व-निर्मित उत्‍पादों को बेचने और बढ़ावा देने तथा विक्रय मंचों के साथ मार्केटिंग से जुड़ने का अवसर मिलेगा। 
  • सरस आजीविका मेले में देश भर की स्‍व-सहायता समूहों की महिलाएं अपनी कला, हस्‍तशिल्‍प, हथकरघा और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करेंगी। यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा।


Q. हाल ही में बैंकिंग सेक्टर के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए किस बैंक ने NIIT लिमिटेड के साथ साझेदारी की?
a) SBI
b) HDFC बैंक
c) ICICI बैंक
d) IDFC बैंक
Ans :- HDFC बैंक 

Explanation:-
  • बैंकिंग उद्योग के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए HDFC बैंक ने NIIT लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
  • इस कार्यक्रम को शिक्षार्थियों के बीच इन-डिमांड और उन्नत बिक्री कौशल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उन्हें कई सेवाओं के लिए नए ग्राहक प्राप्त करने में सक्षम करेगा।

Q. हाल ही में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के कितने नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई?
a) चार
b) पांच
c) छः
d) सात
Ans :- पांच

Explanation:-
  • मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के पांच नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई।
  • सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पांच नए न्यायाधीशों - पंकज मिथल, संजय करोल, पीवी संजय कुमार, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई गई।
  • पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है। 

Q. हाल ही में भारत के किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 जीता है?
a) एम एम कीरावनी
b) प्रीतम चक्रवर्ती
c) रिकी केज 
d) ए आर रहमान
Ans :- रिकी केज

Explanation:-
  • भारतीय कंपोजर रिकी केज ने 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट इमर्सिव एल्बम का अवॉर्ड जीता। 
  • ये रिकी केज का तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है।
  • पहली बार साल 2015 में अपनी एल्बम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए यह अवॉर्ड जीता था। 2022 में एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ की कैटेगरी में स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ग्रैमी अवॉर्ड मिला था।


Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
a) डेविड वार्नर
b) एरोन फिंच
c) एडम जम्पा 
d) ग्लेन मैक्सवेल 
Ans :- एरोन फिंच 

Explanation:-
  • आस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और 2021 में टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 
  • फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।

Q. हाल ही में यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा किसने शुरू की है? 
a) विस्तारा एयरलाइंस
b) एयर इंडिया
c) स्पाइस जेट
d) इंडियन रेलवे
Ans :- इंडियन रेलवे 

Explanation:-
  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है। 
  • भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अब अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके यात्रा करते समय व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
  • अपनी ई-केटरिंग सेवाओं को अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाते हुए, भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से फ़ूड ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप सर्विस शुरू की।

आप डेली करंट अफेयर्स 08 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....