14 February 2023 Current Affairs in Hindi | 14 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "14 February 2023 Current affairs in Hindi | 14 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

14 February 2023 Current affairs in Hindi

14 February 2023 Current affairs,14 February 2023 Current affairs in Hindi,14 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में उन्नत ड्रोन हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली "स्काई यूटीएम" का अनावरण किसके द्वारा किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans :- नितिन गडकरी

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्नत ड्रोन हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली "स्काई यूटीएम" का अनावरण किया, जो दुनिया में सबसे अत्याधुनिक मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली है। 
  • यह प्रति घंटे 4,000 उड़ानें और प्रति दिन 96,000 उड़ानें संभालने में सक्षम है।
  • स्काई यूटीएम एक हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली है जो मानव रहित हवाई यातायात को मानवयुक्त विमानन हवाई क्षेत्र के साथ एकीकृत करती है।
  • गुरुग्राम स्थित ड्रोन डिलीवरी कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने इस मानव रहित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली को विकसित किया है।

Q. हाल ही में केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के नए उप-राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रमेश बैस
b) शिव प्रताप शुक्ला
c) डॉ. बी.डी. मिश्रा
d) गुलाब चन्द कटारिया
Ans :- डॉ. बी.डी. मिश्रा

Explanation:-
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, बिहार समेत 12 राज्यों में बड़ा फेरबदल करते हुए नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। 
  • केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के नए उप-राज्यपाल के रूप में ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ. बी.डी. मिश्रा को नियुक्ति किया गया है। 
  • अयोध्या केस की सुनवाई करने और फैसला सुनाने वाली बेंच के सदस्य रहे जस्टिस (रिटायर्ड) एस. अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। 
  • बिहार के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को नियुक्त किया गया है। रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है।


Q. हाल ही में किस भारतीय खिलाडी को पहली बार जनवरी 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया हैं?
a) शुभमन गिल 
b) मोहम्मद सिराज 
c) सूर्यकुमार यादव
d) लोकेश राहुल
Ans :- शुभमन गिल 

Explanation:-
  • भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सोमवार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Player of the Month Award) से सम्मानित किया गया। 
  • शुभमन गिल ने हमवतन मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है।


Q. हाल ही में फाइजर इंडिया ने अपना नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया है?
a) लीना नायर
b) मीनाक्षी नेवतिया 
c) रेवती अद्वैती 
d) जयश्री उल्लाल
Ans :- मीनाक्षी नेवतिया 

Explanation:-
  • फाइजर इंडिया ने मीनाक्षी नेवतिया को अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। 
  • मीनाक्षी नेवतिया की नियुक्ति 3 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी, नेवतिया अगले पांच वर्षों तक इस भूमिका में काम करेगी।
  • वह इससे पहले स्ट्राइकर इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रही थी। 
  • पिछले साल अगस्त में, उन्हें एशिया पैसिफिक मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन की भारत कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

Q. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
a) 1.50 अरब डॉलर 
b) 1.78 अरब डॉलर 
c) 2.00 अरब डॉलर 
d) 2.50 अरब डॉलर
Ans :- 1.78 अरब डॉलर 

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए राहत और बहाली के प्रयासों में मदद के लिए 1.78 अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है। 
  • भूकंप से दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। 
  • विश्व बैंक ने दुनिया भर से आपदा जोखिम प्रबंधन में अपने व्यापक अनुभव के आधार पर, आपदा की भयावहता का अनुमान लगाने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान के लिए एक त्वरित क्षति मूल्यांकन भी शुरू किया है। 
  • तुर्किये को आकस्मिक आपातकालीन प्रतिक्रिया घटकों के माध्यम से $780 मिलियन की तत्काल सहायता की पेशकश की गई है। भारत भी 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किये की मदद कर रहा है। 


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किस शहर में किया?
a) जयपुर
b) चैन्नई
c) बेंगलुरु
d) अहमदाबाद
Ans :- बेंगलुरु 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। 
  • भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया। 
  • इस मेगा शो में 731 एग्जीविटर्स भाग ले रहे है, जिसमें 633 डोमेस्टिक और 98 इंटरनेशनल लेवल के है। 
  • एयरो इंडिया 2023 का थीम - "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" है। 

Q. हाल ही में इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है
a) बेन स्टॉक्स
b) इयोन मोर्गन
c) जो रूट
d) मोईन अली
Ans :- इयोन मोर्गन

Explanation:-
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 
  • इयोन मोर्गन ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि “बहुत विचार-विमर्श के बाद, मेरा मानना है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है जिसने मुझे इतने वर्षों में बहुत कुछ दिया है, मैं निस्संदेह पेशेवर क्रिकेट खेलने के रोमांच और चुनौतियों को याद करूंगा।“
  • इयोन मोर्गन ने 2019 में इंग्लैंड को 50 ओवर के विश्व कप में शानदार जीत दिलाई थी। इयोन मोर्गन ने रिकॉर्ड 126 एकदिवसीय और 72 T20 में इंग्लैंड की कप्तानी की। 
  • दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में मोर्गन ने 118 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है, यह भी एक रिकॉर्ड है।

Q. हाल ही में विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया?
a) 11 फरवरी
b) 12 फरवरी
c) 13 फरवरी
d) 14 फरवरी
Ans :- 13 फरवरी

Explanation:-
  • प्रति वर्ष 13 फरवरी को विश्व भर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। 
  • रेडियो के महत्व के बारे में जनता और मीडिया के बीच जागरूकता बढ़ाने और रेडियो के माध्यम से सूचना तक पहुंच को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संघर्ष की रोकथाम और शांति निर्माण के लिए एक स्तंभ के रूप में स्वतंत्र रेडियो पर प्रकाश डालता है।
  • विश्व रेडियो दिवस 2023 की थीम - 'रेडियो एंड पीस' है।

आप डेली करंट अफेयर्स 14 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....