17 February 2023 Current Affairs in Hindi | 17 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "17 February 2023 Current affairs in Hindi | 17 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

17 February 2023 Current affairs in Hindi

17 February 2023 Current affairs,17 February 2023 Current affairs in Hindi,17 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस बैंक ने दूसरे वैश्विक हैकाथॉन “अग्रदूत 2023” की घोषणा की हैं?
a) भारतीय रिज़र्व बैंक
b) एशियाई विकास बैंक
c) सिंगापुर बैंक
d) बैंक ऑफ़ अमेरिका
Ans :- भारतीय रिज़र्व बैंक

Explanation:-
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘समावेशी डिजिटल सेवाएं’ थीम के साथ अपने दूसरे वैश्विक हैकाथॉन – ‘अग्रदूत 2023 – परिवर्तन के लिए नवाचार’ की घोषणा की। 
  • हैकाथॉन के लिए पंजीकरण 22 फरवरी, 2023 से शुरू होगा। इसे भारत के भीतर और अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, सिंगापुर, फिलीपींस और इज़राइल सहित 22 अन्य देशों से टीमों द्वारा प्रस्तुत 363 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।
  • फिनटेक को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया है जो डिजिटल वित्तीय सेवाओं को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने, कुशल अनुपालन की सुविधा प्रदान करने, सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राओं की पहुंच का विस्तार करने और ब्लॉकचेन की स्केलेबिलिटी को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

Q. हाल ही में दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किसने किया?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) सुश्री सिंह
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी 2023 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किया। 
  • इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है। 
  • पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए कदम उठाने में सबसे आगे रहे हैं और वह देश के विकास में उनके योगदान का उचित सम्मान भी करते हैं।


Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको-आईएफएफसीओ के नैनो यूरिया तरल (लिक्विड) संयंत्रों का उद्घाटन किसने किया?
a) योगी आदित्यनाथ
b) नरेन्द्र सिंह तोमर
c) राजनाथ सिंह
d) डॉ. मनसुख मांडविया
Ans :- डॉ. मनसुख मांडविया

Explanation:-
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉ मनसुख मंडाविया ने 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन किया।
  • नैनो यूरिया आने वाले समय में किसानों की प्रगति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि करेगा। इस तरह यह हमारे किसान के भविष्य को बदल देगा। 
  • नैनो यूरिया सबसे अच्छी हरित तकनीक है और प्रदूषण का समाधान प्रदान करती है। 


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत-चीनी सीमा की सुरक्षा के लिए ITBP की कितनी नई बटालियन के गठन को मंजूरी दी?
a) 5
b) 7
c) 10
d) 12
Ans :- 7 

Explanation:-
  • भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात 'आईटीबीपी' पर केंद्र सरकार ने पूर्ण भरोसा जताते हुए सात नई बटालियनों के गठन को स्वीकृति दी।
  • लगभग 9500 जवानों की भर्ती का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 'एलएसी' पर विषम परिस्थितियों के बीच बॉर्डर की सुरक्षा पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकेगी। 
  • ITBP की स्‍थापना :- 24 अक्‍टूबर 1962
  • ITBP के महानिदेशक :- अनीश दयाल सिंह 

Q. राजस्थान सरकार किस स्थान पर 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी? 
a) जयपुर
b) जोधपुर
c) कोटा
d) उदयपुर
Ans :- कोटा

Explanation:-
  • राजस्थान सरकार कोटा में 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी। 
  • राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और राजस्थान सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने विज्ञान केंद्रों और तारामंडल के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान केंद्रों और तारामंडलों में से एक होगा। 


Q. हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मेंटर किसे नियुक्त किया गया है?
a) पी. टी. उषा
b) मिताली राज
c) सानिया मिर्जा
d) झूलन गोस्वामी
Ans :- सानिया मिर्जा

Explanation:-
  • भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। 
  • सानिया मिर्जा ने अपने 6 ग्रैंड स्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताबों के शानदार करियर में 20 साल तक शानदार प्रदर्शन किया। 
  • सानिया मिर्जा अपने खेल करियर में कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प से उपजी सफलता के साथ एक आदर्श रोल मॉडल हैं। 

Q. हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया?
a) हरियाणा पुलिस
b) पंजाब पुलिस
c) दिल्ली पुलिस
d) राजस्थान पुलिस
Ans :- हरियाणा पुलिस 

Explanation:-
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 14 फरवरी को हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया।
  • प्रेसिडेंट कलर किसी सैन्य इकाई को शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की असाधारण सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। 
  • भारत के राष्ट्रपति ने 17 जनवरी 2022 को हरियाणा पुलिस की व्यावसायिकता के प्रति प्रतिबद्धता और मानवता की सेवा में उच्च रैंक के अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के लिए इस पुरस्कार को मंजूरी दी। 

Q. हाल ही में चक्रवात गेब्रियल के कारण किस देश ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है?
a) थाईलैंड
b) मलेशिया
c) न्यूजीलैंड
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- न्यूजीलैंड

Explanation:-
  • 14 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड सरकार ने चक्रवात गेब्रियल के उत्तरी द्वीप पर तबाही मचाने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।
  • चक्रवात गेब्रियल ने पूरे उत्तरी द्वीप में व्यापक बाढ़, भूस्खलन, और विशाल समुद्र में बाढ़ ला दी।
  • यह नवीनतम आपदा 2011 के क्राइस्टचर्च भूकंप और 2020 में कोविड महामारी के बाद तीसरी राष्ट्रीय आपात स्थिति है।


Q. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘साइकिल फॉर हेल्थ‘ साइक्लोथॉन का आयोजन किस शहर में किया हैं?
a) जयपुर
b) गुरुग्राम
c) नई दिल्ली
d) गाजियाबाद
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी 2023 को नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘साइकिल फॉर हेल्थ‘ का आयोजन किया।
  • यह नवंबर 2022 में शुरू किए गए साल भर चलने वाले ‘स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य स्वस्थ जीवन के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और बढ़ाना है।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने अनधिकृत कोयला खनन गतिविधियों की सूचना देने के लिए कौनसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया हैं? 
a) उमंग
b) खनन प्रहरी
c) खनन सुचना
d) खनन मित्र
Ans :- खनन प्रहरी 

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने ‘खनन प्रहरी’ नाम से एक मोबाइल ऐप और एक वेब ऐप कोल माइन सर्विलांस एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CMSMS) लॉन्च किया। 
  • इसे अनधिकृत कोयला खनन गतिविधियों की सूचना देने के लिए शुरू किया गया है ताकि संबंधित कानून और व्यवस्था लागू करने वाले प्राधिकरण द्वारा निगरानी और उचित कार्रवाई की जा सके।
  • मोबाइल ऐप खनन प्रहरी के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों की प्राप्ति से अवैध खनन के खिलाफ नागरिकों की भागीदारी का पता लगाना तथा लीजहोल्ड सीमाओं के भीतर की जा रही किसी भी प्रकार की अवैध कोयला खनन गतिविधि पर निगरानी और कार्रवाई करना है। 

आप डेली करंट अफेयर्स 17 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....