20 February 2023 Current Affairs in Hindi | 20 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "20 February 2023 Current affairs in Hindi | 20 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

20 February 2023 Current affairs in Hindi

20 February 2023 Current affairs,20 February 2023 Current affairs in Hindi,20 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिधन अवार्ड्स 2021-22‘ के तहत किस बैंक को ‘प्रतिष्ठा पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया?
a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
b) HDFC बैंक
c) कर्नाटक बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- कर्नाटक बैंक

Explanation:-
  • डिजिधन अवार्ड्स 2022 के तहत कर्नाटक बैंक को ‘प्रतिष्ठा पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया।
  • कर्नाटक बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक श्रेणी में BHIM-UPI लेनदेन में उच्चतम प्रतिशत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिधन अवार्ड्स 2021-22‘ के तहत ‘प्रतिष्ठा पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया है।
  • बैंक वर्तमान में अपनी परिवर्तन यात्रा ‘KBL VIKAAS 2.0‘ के तहत एक त्वरित डिजिटल ड्राइव ‘KBL-NxT‘ चला रहा है।

Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने 2023-24 के बजट में 19,000 करोड़ रुपये के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तराखंड
Ans :- राजस्थान

Explanation:-
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023-24 के राज्य के बजट में 19,000 करोड़ रुपये के मुद्रास्फीति राहत पैकेज की घोषणा की। 
  • इस पैकेज का मकसद जनता को बढ़ती कीमतों से राहत दिलाना है। पैकेज में गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त भोजन के पैकेट, उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है।


Q. हाल ही में फिजी की राजधानी सुवा में इंडिया हाउस में सरदार वल्लभाई पटेल की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किसके द्वारा किया गया?
a) अमित शाह 
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) एस जयशंकर
Ans :- एस जयशंकर

Explanation:-
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा 17 फरवरी को फिजी की राजधानी सुवा में इंडिया हाउस में सरदार वल्लभाई पटेल की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया। 
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 से 17 फरवरी तक फिजी की यात्रा पर थे, उन्होंने 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लिया।
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिजी संग्रहालय में पुनर्निर्मित गिरमिट गैलरी का उद्घाटन किया। गैलरी फिजी में गिरमिट्स (भारतीय अनुबंधित मजदूरों) की यात्रा को दर्शाती है।
  • भारत और फिजी ने राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 


Q. हाल ही में इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट किस शहर में आयोजित किया गया?
a) नई दिल्ली
b) जयपुर
c) सूरत
d) मुंबई
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • द इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 17-18 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। 
  • इस समिट के माध्यम से प्रमुख आर्थिक चुनौतियों का समाधान प्रदान करने की मांग करने वाले विचारशील नेताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट प्रमुखों को एक साझा मंच पर लाया गया।
  • शिखर सम्मेलन में 40 सत्रों में 200 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
  • द इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 शिखर सम्मेलन का विषय :- 'लचीलापन, प्रभाव और प्रभुत्व' है।
  • द ग्लोबल बिजनेस समिट की मेजबानी हर साल द टाइम्स ग्रुप द्वारा की जाती है। यह ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 का 7वां संस्करण है।

Q. हाल ही में किस टीम ने बंगाल को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता हैं?
a) राजस्थान 
b) मुंबई
c) सौराष्ट्र 
d) विदर्भ
Ans :- सौराष्ट्र 

Explanation:-
  • सौराष्ट्र ने 19 फरवरी को खेले गए फाइनल मैच में बंगाल को 9 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीता है।
  • सौराष्ट्र ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना दूसरा रणजी ट्रॉफी खिताबजीता। सौराष्ट्र ने पहली बार 2019-20 में रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता था। 
  • मैच में 9 विकेट लेने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट मैन ऑफ द मैच चुने गए जबकि टीम के अर्पित वसावड़ा रणजी सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। 


Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खोरज में सुजलाम-सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया गया?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) आंध्रप्रदेश
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- गुजरात 

Explanation:-
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 17 फरवरी 2023 को गांधीनगर के खोरज में सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया।
  • इस अभियान का उद्देश्य भूजल स्तर को ऊपर उठाना और वर्षा जल के अधिकतम उपयोग ककरण है।
  • यह अभियान 31 मई 2023 तक 104 दिनों तक आयोजित किया जाएगा।
  • इस अवधि के दौरान राज्य भर में झीलों को गहरा करने, चेक बांधों और जलाशयों के डीलिस्टिंग कार्यों, नए चेक बांधों, वन तालाबों और खेत तालाबों के निर्माण और नहरों और तटों की सफाई के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

Q. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत सरकार द्वारा 430 करोड़ रुपये की लागत से पहला वेस्ट-टू हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया जायेगा?
a) उदयपुर
b) लखनऊ
c) इंदौर
d) पुणे
Ans :- पुणे 

Explanation:-
  • भारत सरकार पुणे में 430 करोड़ रुपये की लागत से पहला वेस्ट-टू-हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने जा रही है ।
  • वेस्ट-टू-हाइड्रोजन संयंत्र :-
  • इस संयंत्र का निर्माण एक निजी कंपनी ग्रीन बिलियन लिमिटेड करेगी। कंपनी ने पुणे नगर निगम के साथ 30 साल के लिए करार किया है।
  • संयंत्र का उद्देश्य रोजाना 350 टन ठोस कचरे का उपचार करना है।
  • इससे वह प्रतिदिन दस टन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा।
  • कचरे से प्राप्त ईंधन का उपयोग प्लाज्मा गैसीकरण प्रौद्योगिकी का उपयोग करके हाइड्रोजन उत्पन्न करने के लिए किया जाएगा। 

Q. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड किसने तोड़ा हैं?
a) रोहित शर्मा
b) बेन स्टोक्स
c) टॉम ब्लंडेल 
d) हार्दिक पंड्या
Ans :- बेन स्टोक्स 

Explanation:-
  • इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 18 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में दो छक्के लगाकर स्टोक्स ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। 
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बेन स्टोक्स (109) और ब्रेंडन मैक्कुलम (107) के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 100 छक्के लगाए हैं। 

आप डेली करंट अफेयर्स 20 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....