इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
21 February 2023 Current affairs in Hindi
- संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने 18 फरवरी को नई दिल्ली में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन इकोसिस्टम के सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।
- इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण भारत में अर्धचालक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के बिना टिकाऊ नहीं है जो मोटर वाहन, बिजली, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में समग्र आर्थिक विकास को गति देने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन इकोसिस्टम के सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन का आयोजन आपूर्ति प्रबंधन संस्थान (आईएसएम) द्वारा किया जा रहा है।
- दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर पहली बार स्वदेशी रूप से विकसित सिग्नलिंग तकनीक की शुरूआत हो गई है।
- केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अध्यक्ष मनोज जोशी के द्वारा शास्त्री पार्क में संचालन नियंत्रण केंद्र (ओसीसी) से रेड लाइन पर ट्रेन पर्यवेक्षण प्रणाली आई-एटीएस प्रणाली को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
- मेट्रो रेल के लिए भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत डीएमआरसी और बीईएल की संयुक्त टीम द्वारा भारत की पहली स्वदेशी स्वचालित आई-एटीएस विकसित की गई है।
- कोयले और खनिजों के परिवहन के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा एक ऊर्जा-कुशल संपीड़ित वायु-आधारित पाइपलाइन प्रणाली विकसित की गई है।
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर बिशाख भट्टाचार्य और अनुसंधान वैज्ञानिक कन्हैया लाल चौरसिया और यशस्वी सिन्हा ने कार्गो-आधारित हाइपरलूप प्रणाली विकसित की है।
- इस पाइपलाइन प्रणाली में रोबोट सिस्टम के जरिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कोयला और अन्य खनिजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है।
- 15 फरवरी को केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2019, 2020 और 2021 भारत के 102 कलाकारों को प्रदान किए।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने की। संगीत नाटक अकादमी संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी और देश में प्रदर्शन कलाओं की सर्वोच्च संस्था है।
- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी।
- पंजाब सरकार द्वारा पहले राज्य स्तरीय ‘झींगा मेले’ का आयोजन 17 फरवरी 2023 को मुक्तसर जिले के एनाखेड़ा गांव में किया गया।
- झींगा मेला किसानों को विभिन्न मछली पालन योजनाओं के बारे में जागरूक करने और अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
- पंजाब के मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर, बठिंडा और फरीदकोट के पांच दक्षिण-पश्चिमी जिलों में झींगे की खेती की जाती है।
- भारत-उज़्बेकिस्तान सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास दस्तलिक का चौथा संस्करण 20 फरवरी 2023 से 5 मार्च, 2023 तक पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है।
- भारतीय दल का प्रतिनिधित्व 14वीं बटालियन, द गढ़वाल राइफल्स, पश्चिमी कमान के हिस्से द्वारा किया जा रहा है।
- उज़्बेकिस्तान सेना के उत्तर पश्चिमी सैन्य जिले के सैनिक उज़्बेकिस्तान सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
- सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘दस्तलिक’ का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च 2022 तक यांगियारिक, उज़्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।
- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी प्रारूपों में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
- इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
- कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि 549 इंटरनेशनल परियों में हासिल की। उनके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशःरिकी पोंटिंग (588 पारियां) और जैक्स कैलिस (594 पारियां) है।
- उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है।
- परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं।
- केंद्र सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यापक स्वीकृति दी है।
- यूनिसेफ इंडिया ने आयुष्मान खुराना को अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया हैं।
- आयुष्मान खुराना यूनिसेफ के साथ काम करेंगे ताकि हर बच्चे के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के अधिकारों की गारंटी दी जा सके, साथ ही उन्हें प्रभावित करने वाले मामलों में उनकी आवाज और एजेंसी को भी बढ़ावा दिया जा सके।
- 2020 से पहले आयुष्मान ने बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए यूनिसेफ इंडिया के लिए सेलिब्रिटी एडवोकेट भी रह चुके है।
- भारत मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी) योजना की शुरुआत को याद करने और इसके फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 19 फरवरी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाता है।
- सभी किसानों को हर दो साल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना, ताकि निषेचन प्रथाओं में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए एक आधार प्रदान किया जा सके।
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी) योजना 19 फरवरी, 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूरतगढ़, राजस्थान में शुरू की गई थी।
आप डेली करंट अफेयर्स 21 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....