5 February 2023 Current Affairs in Hindi | 05 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "5 February 2023 Current affairs in Hindi | 05 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

05 February 2023 Current affairs in Hindi

5 February 2023 Current affairs,05 February 2023 Current affairs in Hindi,5 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ को राज्य गीत घोषित किया है?
a) कर्नाटक
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
d) मध्यप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

Explanation:-
  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ राज्य गीत के रूप में मान्यता दे दी। 
  • इस गीत को इसको औपचारिक रूप से 19 फरवरी को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर अपनाया जाएगा। 

Q. हाल ही में FIH प्रेसिडेंट अवार्ड 2023 से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) तैय्यब इकराम 
b) नवीन पटनायक
c) वीके पांडियन 
d) दिलीप तिर्की
Ans :- वीके पांडियन 

Explanation:-
  • FIH ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के फाइनल में, FIH के अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने हॉकी में सराहनीय योगदान के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री के सचिव वीके पांडियन को FIH राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया। 
  • एफआईएच अध्यक्ष ने शानदार हॉकी विश्व कप की मेजबानी में वीके पांडियन के साथ सीएम नवीन पटनायक द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
  • एफआईएच राष्ट्रपति पुरस्कार व्यक्तिगत राष्ट्रीय संघों या अन्य संगठनों को हॉकी के लिए मूल्यवान सेवाओं के लिए मान्यता देता है, चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष या उन पहलों का, जिनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा हो। 


Q. हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी करदाताओं की छूट की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
a) 6 लाख रुपये
b) 7 लाख रुपये
c) 8 लाख रुपये
d) 10 लाख रुपये
Ans :- 7 लाख रुपये 

Explanation:-
  • केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी करदाताओं की छूट की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 7 साल रुपये कर दी है।  
  • संसद में आम बजट 2023 पेश करते हुए उन्‍होंने कहा, "वर्तमान में नई और पुरानी, दोनों कर व्‍यवस्‍थाओं में पांच लाख रुपये तक की आय वाले किसी भी आयकर का भुगतान नहीं करते हैं।
  • नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का प्रस्‍ताव रखा। नई कर व्‍यवस्‍था में किसी व्‍यक्ति को 7 लाख रुपये तक की आय तक कोई कर नहीं देना होगा।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया हैं?
a) हरियाणा
b) गोवा
c) राजस्थान
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- गोवा

Explanation:-
  • गोवा सरकार ने OneSight EssilorLuxottica Foundation और प्रसाद नेत्रालय के साथ साझेदारी में विज़न फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च किया है। 
  • कार्यक्रम गोवा नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए वर्तमान विजन का विस्तार है। विजन फॉर ऑल गोवा आई हेल्थ प्रोग्राम फरवरी 2021 में शुरू हुआ। 
  • ऑल स्कूल आई हेल्थ के लिए विजन 2000 शिक्षकों को उनके संबंधित स्कूलों में बच्चों के लिए बुनियादी दृश्य तीक्ष्णता परीक्षणों पर प्रशिक्षण देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
  • गोवा सरकार स्कूली शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि बच्चों में आंखों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान की जा सके। 

Q. हाल ही में मॉर्गन स्टेनली ने भारत के लिए नया कंट्री हेड किसे नामित किया हैं?
a) अरुण कोहली
b) संजय शाह 
c) कमल यादव
d) समर्थ जगनानी
Ans :- अरुण कोहली 

Explanation:-
  • मॉर्गन स्टेनली ने भारत के लिए अरुण कोहली को नया कंट्री हेड नामित किया हैं।
  • वे देश में अमेरिकी बैंक के कारोबार का नेतृत्व करेंगे। अरुण कोहली वर्तमान प्रमुख संजय शाह की जगह लेंगे।
  • मॉर्गन स्टेनली एक अमेरिकन मल्टीनेशनल इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।
  • मॉर्गन स्टेनली का मुख्यालय :- न्यूयॉर्क 
  • मॉर्गन स्टेनली की स्थापना :- 1935 


Q. हाल ही में लाँच "द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) विमल जालान
b) रघुराम राजन
c) मेघनाद देसाई 
d) डॉ. मनमोहन सिंह
Ans :- मेघनाद देसाई

Explanation:-
  • भारत मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई ने "द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी: हाउ इकोनॉमिक्स एबंडन द पुअर" नामक एक नई किताब लिखी है। पुस्तक हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • पुस्तक में दुनिया भर में अर्थशास्त्र को आकार देने वाली दार्शनिक परंपराओं की जांच करती है। 
  • इस पुस्तक के माध्यम से मेघनाद देसाई ने एडम स्मिथ से लेकर जॉन मेनार्ड कीन्स तक और महामंदी से लेकर लेहमन ब्रदर्स के पतन तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अर्थशास्त्र के योगदान का अध्ययन किया है।

Q. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल ने 'ऑप्स अलर्ट' युद्ध अभ्यास को किस राज्य में आयोजित किया?
a) राजस्थान
b) गुजरात 
c) मध्य प्रदेश 
d) a व b दोनों
Ans :- गुजरात और राजस्थान 

Explanation:-
  • "ऑप्स अलर्ट" युद्धाभ्यास को 21 से 28 जनवरी 2023 तक गुजरात के कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले में आयोजित किया गया।
  • इसका उद्देश्य देश में गणतंत्र दिवस समारोह के समय भारत विरोधी तत्वों को रोकना था।
  • वर्ष 2022 में गुजरात क्षेत्र में कई पाकिस्तानी मछआरे पकड़े गए थे। साथ ही यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है।
  • इसलिए इसे आयोजित किया गया था, जिससे गणतंत्र दिवस समारोह को अच्छे से आयोजित किया जा सके।

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का मेन्‍स सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता?
a) नोवाक जोकोविच
b) जेसन कुबलर 
c) राफेल नडाल
d) स्टेफानोस सितसिपास
Ans :- नोवाक जोकोविच

Explanation:-
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 मेन्‍स सिंगल्‍स के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास को हराया। 
  • यह उनका 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
  • वर्तमान में नोवाक जोकोविच पुरुष एकल में दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं।
  • यह खिताब एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) द्वारा दिया गया है। 


Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का महिला सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता?
a) एलेना रयबाकिना 
b) बारबरा क्रेजचिकोवा 
c) आर्यना सबालेंका
d) केतरीना सिनिआकोवा 
Ans :- आर्यना सबालेंका 

Explanation:-
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का महिला सिंगल्‍स बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना को हराकर यह खिताब जीता। 
  • 24 वर्ष की सबालेंका के करियर का यह पहला ग्रैंड स्‍लैम है।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस कब मनाया गया?
a) 01 फरवरी
b) 02 फरवरी
c) 03 फरवरी
d) 04 फरवरी
Ans :- 04 फरवरी

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 4 फरवरी को 'अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस' मनाया जाता है। 
  • इसका उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना भी है कि सहिष्णुता, बहुलवादी परंपरा, आपसी सम्मान और धर्मों और विश्वासों की विविधता मानव बंधुत्व को बढ़ावा देती है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर 2020 को 4 फरवरी को मानव बंधुत्व दिवस के रूप में घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया। 
  • यह दिवस विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह का एक हिस्सा है, जिसे फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जैसा कि 2010 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था।

आप डेली करंट अफेयर्स 05 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....