6 February 2023 Current Affairs in Hindi | 06 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "6 February 2023 Current affairs in Hindi | 06 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

06 February 2023 Current affairs in Hindi

6 February 2023 Current affairs,06 February 2023 Current affairs in Hindi,6 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘Initiative on Critical and Emerging Technologies’ की शुरुआत की हैं?
a) रूस
b) जापान
c) अमेरिका
d) इजराइल
Ans :- अमेरिका

Explanation:-
  • हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ Initiative on Critical and Emerging Technologies की शुरुआत की। 
  • मई 2022 में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारों, व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी और रक्षा औद्योगिक सहयोग का विस्तार करने के लिए iCET की घोषणा की। 

Q. कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का नौवां संस्करण ओड़िशा के किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a) कटक
b) बालेश्वर
c) राउरकेला
d) भुवनेश्वर 
Ans :- भुवनेश्वर 

Explanation:-
  • कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का नौवां संस्करण 24 से 26 फरवरी 2023 तक ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
  • कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल साहित्य भावना का भारत का सबसे बड़ा एक वार्षिक लिटरेरी फेस्टिवल हैं। 
  • तीन दिवसीय इस उत्सव में साहित्य, स्वतंत्रता, गणतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक समानता के बीच अंतसर्ंबधों के कई आयाम शामिल होंगे।


Q. हाल ही में किस भारतीय रेसलर ने ज़ाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?
a) रवि कुमार दहिया
b) साक्षी मलिक
c) अमन सहरावत
d) बजरंग पुनिया
Ans :- अमन सहरावत 

Explanation:-
  • हाल ही में भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने ज़ाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। 
  • 17 वर्षीय अमन ने कांस्य पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के ज़ेन रे रोड्स रिचर्ड्स को 10-4 से हराया। 
  • फाइनल में जापान के युतो निशुची को 2-0 से हराकर अजरबैजान के अली अब्बास रज़ादे ने स्वर्ण पदक जीता।


Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने प्रदूषण से निपटने के लिए ‘Real-time source apportionment supersite’ लॉन्च की हैं?
a) नई दिल्ली
b) हरियाणा
c) उत्तरप्रदेश
d) पंजाब
Ans :- नई दिल्ली 

Explanation:-
  • हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘Real-time source apportionment supersite’ लॉन्च किया। 
  • यह दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, IIT-दिल्ली, IIT-कानपुर और TERI का एक संयुक्त उद्यम है। सुपरसाइट हर घंटे के आधार पर प्रदूषण के स्रोतों का विवरण साझा करेगी और साथ ही अगले तीन दिनों के लिए पूर्वानुमान भी देगी।

Q. हाल ही में G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित की गई?
a) उदयपुर
b) जोधपुर 
c) सूरत 
d) कानपूर
Ans :- जोधपुर

Explanation:-
  • भारत की G20 अध्यक्षता में G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की गई।
  • इस बैठक के संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों से सभी लोगों के लिए अच्छे काम और समावेशी विकास के अधिक अवसर पैदा करने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। 
  • इस बैठक में आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की 100% भागीदारी है।


Q. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
a) पृथ्वी शॉ
b) ईशान किशन
c) शुभमन गिल
d) विजय शंकर
Ans :- शुभमन गिल

Explanation:-
  • शुबमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। 
  • भारत के इस 23-वर्षीय ओपनर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली। 
  • अपने पहले T20I शतक के साथ शुबमन गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की। साथ ही वह T20I शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं। 
  • इसके साथ ही वह T20I क्रिकेट में किसी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर भी दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था।

Q. हाल ही में बंगाल सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
a) एच धर्मराजन
b) अजयपाल सिंह
c) सतिन्दर सिंह
d) योगेश कुमार शर्मा
Ans :- एच धर्मराजन

Explanation:-
  • मेजर जनरल एच धर्मराजन ने बुधवार को बंगाल सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यभार संभाला।
  • एच धर्मराजन अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल बार, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित है। 
  • मेजर जनरल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खंडकवासला, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं। 

Q. हाल ही में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन 'एंडोर्समेंट नो-हाउ' में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के लिए पेड विज्ञापन की जानकारी सार्वजनिक न करने पर अधिकतम कितने जुर्माने का प्रावधान है?
a) 10 लाख रुपए
b) 20 लाख रुपए
c) 50 लाख रुपए
d) 60 लाख रुपए
Ans :- 50 लाख रुपए 

Explanation:-
  • उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने को मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए एंडोर्समेंट गाइडलाइन जारी की हैं।
  • गाइडलाइन का पालन न करने में पर कंज्यूमर प्रोटेक्‍शन एक्‍ट 2019 के तहत भ्रामक विज्ञापन के लिए निर्धारित जुर्माना लागू होगा। 
  • ऐसे में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) मैन्युफैक्चरर्स, एडवरटाइजर्स और एंडोर्सर्स पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है। बार-बार अपराध करने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।


Q. हाल ही में भारत ने किस देश को अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन में शामिल किया हैं?
a) कांगो 
b) एंटीगुआ
c) नामीबिया
d) बारबुडा 
Ans :- कांगो

Explanation:-
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया की कांगो गणराज्य ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए है। कांगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बेल ने संयुक्त सचिव की उपस्थिति में ISA को ज्वाइन किया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहल सर्वप्रथम पीएम मोदी द्वारा नवंबर 2015 में की गयी थी। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की बढ़ती जरूरतों के लिए एक क्रिया-उन्मुख, सदस्य-संचालित, सहयोगी मंच है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 फरवरी
b) 2 फरवरी
c) 3 फरवरी
d) 4 फरवरी
Ans :- 4 फरवरी

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है। 
  • इसका उद्देश्य कैंसर की जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
  • इसकी शुरुआत वर्ष 2000 से की गई। इसे पहली बार पेरिस में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने मनाया था।
  • विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम :- ‘क्लोज द केयर गैप’। 

आप डेली करंट अफेयर्स 06 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....