7 June 2023 Current Affairs in Hindi | 07 जून 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "07 June 2023 Current affairs in Hindi | 07 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

07 June 2023 Current affairs in Hindi

7 June 2023 Current affairs,07 June 2023 Current affairs in Hindi,07 June 2023 Current affairs mcq,07 जून 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में कोच्चि में अमृता अस्पताल के साल भर चलने वाले रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 4 जून को कोच्चि में अमृता अस्पताल के साल भर चलने वाले रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया।
  • अमित शाह ने कोल्लम के अमृतापुरी और कोच्चि के अमृता अस्पताल में दो शोध केंद्रों का भी उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रजत जयंती समारोह से जुड़ा स्मारक चिह्न भी जारी किया।

Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
a) हंगरी
b) इथोपिया
c) सूरीनाम
d) मालदीव 
Ans :- सूरीनाम

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम के पारामारिबो में सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार" से सम्मानित किया गया है।
  • राष्ट्रपति मुर्मू यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम की 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं।
  • सूरीनाम दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर स्थित एक छोटा सा देश है।
  • सूरीनाम के राष्ट्रपति :- चंद्रिकाप्रसाद संतोखी
  • सूरीनाम की राजधानी :- पारामारिबो


Q. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने सुहल, जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
a) सौरभ चौधरी और मनु भाकर
b) अभिनव शॉ और गौतमी भनोट 
c) मनु भाकर और रवि शर्मा
d) स्वाति शर्मा और प्रकाश चौधरी
Ans :- अभिनव शॉ और गौतमी भनोट 

  • भारतीय निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने सुहल, जर्मनी में आयोजित 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल जीतकर भारत को आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर में अपना दूसरा स्वर्ण दिलाया है। 
  • भारतीय जोड़ी अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने स्वर्ण पदक मैच में फ्रांस की ओशिएन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-7 से हराया। 
  • भारत के नाम दो दिन की प्रतियोगिता के बाद दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हैं।


Q. हाल ही में जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी में लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) ओम बिड़ला
c) जितेंद्र सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- जितेंद्र सिंह

  • जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी में लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
  • काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (CSIR-IIIM) ने 4 और 5 जून 2023 को महोत्सव का आयोजन किया।
  • भद्रवाह क्षेत्र की भूमि और जलवायु परिस्थितियाँ लैवेंडर की खेती के लिए आदर्श हैं।
  • CSIR-अरोमा मिशन ने जम्मू और कश्मीर के समशीतोष्ण क्षेत्रों में लैवेंडर की खेती को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Q. हाल ही में रिटेल कंपनी ऐस टर्टल ओमनी प्राइवेट लिमिटेड ने किस भारतीय महिला क्रिकेटर को अपने रैंगलर ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) स्मृति मंधाना 
b) हरलीन देओल
c) शैफाली वर्मा
d) हरमनप्रीत कौर 
Ans :- स्मृति मंधाना

  • रिटेल कंपनी ऐस टर्टल ओमनी प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपने रैंगलर ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में अपनी जगह बनाई और अपनी असाधारण प्रतिभा और निडर दृष्टिकोण से दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित किया है। 
  • क्रिकेट के मैदान पर उनके प्रदर्शन से दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर से भि नवाजा गया हैं।


Q. हाल ही में किस बैंक ने बेंगलुरु में प्रोजेक्ट कुबेर लॉन्च किया है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) HDFC बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) इंडियन ओवरसीज बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंगलुरु में प्रोजेक्ट कुबेर लॉन्च किया है।
  • इसे भारतीय स्टेट बैंक के बेंगलुरु सर्कल द्वारा लॉन्च किया गया है। इस परियोजना में चार लेन-देन बैंकिंग हब और एक कॉर्पोरेट वेतन पैकेज हब होगा।
  • ये हब सभी भुगतान और संग्रह संबंधी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करेंगे।
  • वर्तमान भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना :- 01 जुलाई 1955
  • भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय :- मुंबई, महाराष्ट्र
  • भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष :- दिनेश कुमार खारा

Q. हाल ही में बेल्जियम के मर्कसेम में आयोजित फ़्लैंडर्स कप 2023 एथलेटिक्स मीट में किस भारतीय स्प्रिंटर ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं?
a) अविनाश साबले
b) संदीप कुमार
c) अमलान बोरगोहेन
d) मुरली श्रीशंकर
Ans :- अमलान बोरगोहेन

  • भारतीय स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम के मर्कसेम में फ़्लैंडर्स कप 2023 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 100 और 200 मीटर दौड़ में एक-एक स्वर्ण पदक जीता है।
  • 100 मीटर दौड़ में बोरगोहेन ने 10.70 सेकेंड का समय निकाला। 
  • फ़्लैंडर्स कप 2023 एथलेटिक्स मीट को अंतर्राष्ट्रीय एंटवर्प एथलेटिक्स गाला के रूप में भी जाना जाता है।

Q. हाल ही में G20 हेल्थ वर्किंग ग्रुप (HWG) की तीसरी बैठक कहाँ आयोजित की गई?
a) चंडीगढ़
b) जयपुर
c) भुवनेश्वर 
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

  • G20 हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक 4 से 6 जून तक हैदराबाद में आयोजित की गई।
  • भारत के अलावा, 19 G20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 22 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने  तीसरी HWG बैठक में भाग लिया।
  • ग्लोबल वैक्सीन रिसर्च कोलैबोरेटिव के साथ सह-ब्रांडेड कार्यक्रम और एक संयुक्त वित्त स्वास्थ्य कार्य बल की बैठक भी हुई।


Q. हाल ही में राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कितने वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों का उद्घाटन किया हैं?
a) 30
b) 32
c) 33
d) 36
Ans :- 33

  • राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 33 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों का उद्घाटन किया हैं।
  • उन्होंने जमवा रामगढ़ क्षेत्र के थोलई में इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क की आधारशिला भी रखी।
  • हेमाराम चौधरी ने राजस्थान ई-कचरा प्रबंधन नीति, राजस्थान जलवायु परिवर्तन नीति और राजस्थान वन नीति - 2023 भी लॉन्च की।
  • वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (AQMS) हवा में मौजूद वायु प्रदूषकों को मापता है। वायु गुणवत्ता वायु प्रदूषण सूचकांक (एपीआई) के आधार पर मापी जाती है।

Q. हाल ही में जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में किसने गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) धनुष श्रीकांत
b) अंकित सांगवान
c) रवि किशन 
d) अनीश भानवाला
Ans :- धनुष श्रीकांत

  • धनुष श्रीकांत ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीत हासिल की है।
  • इस टूर्नामेंट में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर कर गोल्ड पर कब्जा किया।

FAQs

Q. वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन क्या होते हैं?
Ans :- वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन हवा में मौजूद वायु प्रदूषकों को मापता है। वायु गुणवत्ता वायु प्रदूषण सूचकांक (एपीआई) के आधार पर मापी जाती है।


आप डेली करंट अफेयर्स 07 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 June  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....