8 June 2023 Current Affairs in Hindi | 08 जून 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "08 June 2023 Current affairs in Hindi | 08 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

08 June 2023 Current affairs in Hindi

8 June 2023 Current affairs,08 June 2023 Current affairs in Hindi,08 June 2023 Current affairs mcq,08 जून 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) की मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला एम्स कौनसा बना हैं?
a) AIIMS नागपुर
b) AIIMS जोधपुर
c) AIIMS ऋषिकेश
d) AIIMS नई दिल्ली
Ans :- AIIMS नागपुर

  • महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया है।
  • देश के सभी एम्‍स में से नाग‍पुर एम्‍स यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला संस्‍थान है।
  • एनएबीएच द्वारा प्रत्यायन अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण मान्यता है और उच्च गुणवत्ता वाले रोगी देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता एक प्रमाण है।
  • एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त पहला अस्पताल 'मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एमआईएमएस), केरल' है।

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने 'आपूर्ति की सुरक्षा' व्यवस्था और 'पारस्परिक रक्षा खरीद' समझौते के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है?
a) कनाडा
b) नीदरलैंड
c) संयुक्त अरब अमीरात
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका

  • भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 'आपूर्ति की सुरक्षा' (SoS) व्यवस्था तथा 'पारस्परिक रक्षा खरीद' (RDP)समझौते हेतु बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं, जिसका लक्ष्य दीर्घकालिक आपूर्ति शृंखला स्थिरता को बढ़ावा देना, साथ ही दोनों देशों के बीच सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को बढ़ाना है।
  • SoS समझौता विशेष रूप से रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण आपूर्ति की उपलब्धता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देशों के बीच द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौता है।
  • RDP समझौता रक्षा खरीद के क्षेत्र में देशों के बीच द्विपक्षीय समझौता है। इसे रक्षा मदों की पारस्परिक खरीद की सुविधा एवं रक्षा उपकरणों के अनुसंधान, विकास तथा उत्पादन में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु डिज़ाइन किया गया है। 


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी है?
a) 800
b) 1000
c) 1500
d) 2000
Ans :- 2000

  • केंद्र सरकार ने 2,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेएके) खोलने की अनुमति दी है।
  • 06 जून 2023 को रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों में 1,800 प्रकार की दवाएं और 285 अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं।


Q. हाल ही में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े सम्मान से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) जो बाइडन
c) जैसिंडा अर्डर्न 
d) इमैनुएल मैक्रों
Ans :- जैसिंडा अर्डर्न

  • न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश का नेतृत्व करने के लिए न्यूजीलैंड के दूसरे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है।
  • किंग चार्ल्स बर्थडे ऑनर्स के हिस्से के रूप में अर्डर्न को न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान 'डेम ग्रैंड कंपैनियनशिप' दिया गया।
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री :- क्रिस हिपकिंस
  • न्यूजीलैंड की राजधानी :- वेलिंगटन

Q. हाल ही में कम्युनिकेशन जोन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट बटालियन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं?
a) कर्नल प्रियंका सिंह
b) कर्नल शुचिता शेखर
c) कर्नल संगीता सरदाना
d) कर्नल नवनीत दुग्गल
Ans :- कर्नल शुचिता शेखर

  • कर्नल शुचिता शेखर भारतीय सेना सेवा कोर में संचार क्षेत्र यांत्रिक परिवहन बटालियन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
  • यह भारतीय सेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है।


Q. हाल ही में अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना कौन बना हैं?
a) केरल
b) गुजरात
c) पंजाब
d) राजस्थान
Ans :- केरल

  • केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने राज्य में 'केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क' की शुरुआत की जिसमें यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 
  • इसके साथ ही केरल देश का पहला ऐेसा राज्य बन गया जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवा उपलब्ध है। इसके ज़रिए 20 लाख परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।
  • केरल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने इंटरनेट तक पहुंच को बुनियादी अधिकार बनाया है।
  • केरल के मुख्यमंत्री :- पिनाराई विजयन
  • केरल के राज्यपाल :- आरिफ मोहम्मद खान
  • केरल की राजधानी :- तिरुवनंतपुरम

Q. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की?
a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b) लियोनेल मेसी
c) रॉबर्ट लेवानडॉस्की
d) ज्लाटन इब्राहिमोविच 
Ans :- ज्लाटन इब्राहिमोविच 

  • एसी मिलान के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने हेलास वेरोना के खिलाफ सत्र का अंतिम मैच खेलने के बाद फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। 
  • स्वीडिश खिलाड़ी ने माल्मो, अजाक्स, जुवेंटस, इंटर, बार्सिलोना, पीएसजी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और एलए गैलेक्सी जैसे क्लबों के लिए खेला। 
  • ज्लाटन इब्राहिमोविच ने पेशेवर रूप से खेल खेलने के 24 वर्षों में नीदरलैंड, स्पेन, फ्रांस और इटली में कई लीग खिताब भी जीते हैं।

Q. हाल ही में दक्षिण कोरिया के येचियोन शहर में आयोजित एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की डीकैथलॉन में किस भारतीय खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है?
a) शिव नारायण
b) अजय कुमार
c) रमेश शर्मा
d) सुनील कुमार 
Ans :- सुनील कुमार 

  • दक्षिण कोरिया के येचियोन शहर में आयोजित एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेन्स डीकैथलॉन इवेंट में 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सुनील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।
  • सुनील ने 10 स्पर्धाओं वाली डीकैथलॉन में 7003 पॉइंट्स बनाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, चक्का फेंक और जेवलिन में पहला स्थान प्राप्त किया था। 


Q. हाल ही में किस राज्य में पार्टी की कार्यशैली को बढ़ाने के लिए 'टिफिन पे चर्चा' अभियान की शुरुआत की गई है?
a) पंजाब
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्यप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों से पहले भाजपा के 'टिफिन पे चर्चा' अभियान के तहत पार्टी सदस्यों के साथ मुलाकात की।
  • भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुड़ने के लिए अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध 'चाय पे चर्चा' सत्रों का उपयोग करने का फैसला किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में 'टिफिन पे चर्चा' अभियान, जिसका अर्थ है "भोजन पर चर्चा", शुरू किया गया है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 5 जून
b) 6 जून
c) 7 जून
d) 8 जून
Ans :- 7 जून

  • प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को मनाया जाता है।
  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस असुरक्षित भोजन से जुड़े स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
  • 2018 में, संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को दूषित भोजन और पानी के स्वास्थ्य परिणामों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए घोषित किया था।
  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2023 की थीम :- "फ़ूड स्टैंडर्ड्स सेव लिव्स"


आप डेली करंट अफेयर्स 08 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 June  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....