6 June 2023 Current Affairs in Hindi | 06 जून 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "06 June 2023 Current affairs in Hindi | 06 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

06 June 2023 Current affairs in Hindi

6 June 2023 Current affairs,06 June 2023 Current affairs in Hindi,06 June 2023 Current affairs mcq,06 जून 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), 2023 में किस संस्थान ने 'समग्र' (ओवरऑल) श्रेणी में लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है?
a) IIT मद्रास
b) IIT दिल्ली
c) IIM अहमदाबाद
d) IISc  बेंगलुरु
Ans :-IIT मद्रास

  • शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), 2023 जारी की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास लगातार पांचवें वर्ष 'समग्र' (ओवरऑल) श्रेणी में शीर्ष पर कायम है।
  • विश्वविद्यालय श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है।

Q. हाल ही में किस कम्पनी ने भारत में 6,000 छात्रों और 200 शिक्षकों को डिजिटल और साइबर सुरक्षा कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए MSDE के तहत DGT के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) एप्पल
b) गूगल
c) फेसबुक
d) माइक्रोसॉफ्ट
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

  • माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 6,000 छात्रों और 200 शिक्षकों को डिजिटल और साइबर सुरक्षा कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए MSDE के तहत DGT के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस प्रशिक्षण में छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए एआई , क्लाउड कंप्यूटिंग , वेब विकास और साइबर सुरक्षा कौशल के पाठ्यक्रम शामिल होंगे।
  • इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को उद्योग प्रासंगिक कौशल के साथ सशक्त बनाना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।


Q. निम्नलिखित में से किस देश में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) 'विश्व संरक्षण कांग्रेस' 2025 का आयोजन किया जायेगा?
a) भारत
b) कजाकिस्तान
c) संयुक्त अरब अमीरात
d) संयुक्त राज्य अमेरिका 
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

  • संयुक्त अरब अमीरात, अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की 2025 विश्व संरक्षण कांग्रेस की मेजबानी करेगा। 
  • डब्ल्यूसीसी प्रकृति संरक्षण पर सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलन है, इसमें 160 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। 
  • इस सम्मेलन का आयोजन अबू धाबी में 10-21 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
  • यह आयोजन दुनिया भर के संरक्षणवादियों के लिए एक साथ लाने और हमारे ग्रह के सामने सबसे अधिक दबाव वाली पर्यावरणीय चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर होगा।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बजाज फिनसर्व के साथ 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता किया है?
a) गोवा
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार ने में पुणे में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बजाज फिनसर्व के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी पुणे में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है ।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक पर 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया हैं?
a) HDFC बैंक
b) यूको बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) इंडियन ओवरसीज बैंक
Ans :- इंडियन ओवरसीज बैंक

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आय निर्धारण से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं करने और नियामकीय अनुपालन में अन्य कमियों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर 2.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
  • यह जुर्माना आरबीआई के कुछ निर्देशों के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। 
  • इनमें आय निर्धारण पर विवेकपूर्ण मानदंड, संपत्ति वर्गीकरण और अग्रिमों से संबंधित प्रावधान आदि शामिल हैं।
  • इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना :- 10 फ़रवरी 1937
  • इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय :- चेन्नई


Q. हाल ही में भारत की किस रेसलर ने United World Wrestling रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल जीता है?
a) मनीषा 
b) अवनी सिंह
c) रीतिका
d) सरिता मोर
Ans :- मनीषा 

  • भारतीय रेसलरों ने बिश्केक में आयोजित United World Wrestling रैंकिंग सीरीज स्पर्धा में तीन पदक जीते, जिसमें मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक हासिल किया। 
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित चार पदक जीते है।
  • मनीषा ने चार राउंड में चार मैच जीते बाद में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, कुश्ती के खेल का अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है। 


Q. हाल ही में मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय पैनल का नेतृत्व कौन करेगा?
a) अमित शाह
b) अजय लांबा
c) आलोक प्रभाकर
d) हिमांशु शेखर दास
Ans :- अजय लांबा

  • केंद्र सरकार ने हाल ही में मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया है।
  • केंद्र सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को मणिपुर हिंसा की जांच के लिए स्पष्ट जनादेश दिया गया है। 
  • यह आयोग घटनाओं के आसपास के तथ्यों के साथ हिंसा तक की घटनाओं के अनुक्रम की जांच करेगा। 
  • आयोग इस बात का भी आकलन करेगा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या व्यक्तियों की ओर से कोई चूक या लापरवाही हुई है या नहीं।
  • इस जांच आयोग के अन्य सदस्य सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हिमांशु शेखर दास और सेवानिवृत्त IPS अधिकारी आलोक प्रभाकर हैं।

Q. हाल ही में महाराष्ट्र के किस जिले नाम बदलकर अहिल्या बाई होलकर नगर रखा गया हैं?
a) अहमदनगर 
b) औरंगाबाद 
c) उस्मानाबाद 
d) सोलापुर
Ans :- अहमदनगर 

  • महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले नाम बदलकर अहिल्या बाई होलकर नगर रखा गया हैं।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 31 मई को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 1767-1795 तक शासन करने वाली मालवा राज्य की महान रानी की याद में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर 'अहिल्यादेवी होल्कर नगर' किया जाएगा।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री :- एकनाथ शिंदे
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल :- रमेश बैस
  • महाराष्ट्र की राजधानी :- मुंबई


Q. हाल ही में 'एडगर्स रिकेविक्स' किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?
a) सीरिया
b) नामीबिया
c) लातविया 
d) आयरलैंड
Ans :- लातविया 

  • लातवियाई संसद द्वारा 2011 से लातविया के विदेश मंत्री एडगर रिंकेविक्स को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है।
  • 2014 में , उन्होंने घोषणा की कि वह  गर्व से समलैंगिक हैं , बाल्टिक देशों में पहले खुले तौर पर समलैंगिक राष्ट्रपति होंगे।
  • लातविया ने 1918 में स्वतंत्रता की घोषणा की लेकिन बाद में 1940 में सोवियत संघ द्वारा कब्जा कर लिया गया। 1991 में सोवियत संघ के पतन के साथ इसने स्वतंत्रता प्राप्त की।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 4 जून
b) 5 जून
c) 6 जून
d) 7 जून
Ans :- 5 जून

  • प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस विशेष दिन को लोग जनसहभागिता के रूप में मनाते हैं। 
  • पर्यावरण दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। 
  • पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को पहला पर्यावरण दिवस मनाया, तब से हर वर्ष इस दिन को मनाया जाने लगा।
  • विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम :- 'Solutions to Plastic Pollution'। यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है।


आप डेली करंट अफेयर्स 06 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 June  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....