इस पोस्ट में "06 July 2023 Current affairs in Hindi | 06 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
06 July 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 5600 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Ans :- राजस्थान
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- राजस्थान में कुल 219 किलोमीटर लंबाई और 3,775 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।
- इसके साथ ही मण्डरायल में चम्बल नदी पर बन रहे एक पुल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हुई।
Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर में एक गैलरी विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं?
a) भारतीय रेलवे
b) केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन
c) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
d) इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Ans :- इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर में "भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल का विकास" विषय पर एक गैलरी की योजना, विकास, निर्माण और कमीशनिंग के लिए गांधीनगर में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथसमझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इसमें समुद्री संग्रहालय, लाइट हाउस संग्रहालय, समुद्री थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क सेंटर आदि शामिल होंगे।
- इसमें चार थीम पार्क मेमोरियल थीम पार्क, समुद्री और नौसेना थीम पार्क, जलवायु थीम पार्क और साहसिक और मनोरंजन थीम पार्क होंगे।
Q. हाल ही में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
a) भारत
b) कुवैत
c) मलेशिया
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत
- भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बेंगलुरू के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में कुवैत को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
- दोनों टीमें खेल के निर्धारित समय में 1-1 गोल की बराबरी पर थी।
- भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करते हुए ख़िताब पर कब्जा किया।
- साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप का उद्घाटन 1993 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था।
Q. हाल ही में खनिज विकास और नियोक्ता ब्रांड के लिए ASSOCHAM बिजनेस एक्सीलेंस पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया हैं?
a) SECL
b) NMDC
c) SEBI
d) DPI
Ans :- NMDC
- भारत की खनन प्रमुख, NMDC (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) को कोलकाता में आयोजित ASSOCHAM बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- NMDC को खनन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और इसके अनुकरणीय मानव संसाधन प्रथाओं के लिए ‘खनिज विकास पुरस्कार’ और ‘नियोक्ता ब्रांड ऑफ द ईयर अवार्ड’ मिला।
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक :- सुमित देव
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) का मुख्यालय :- हैदराबाद
Q. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अशोक सिन्हा
b) संजीव चड्ढा
c) मनोहर लाल
d) देबदत्त चंद
Ans :- देबदत्त चंद
- देबदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
- देबदत्त चंद ने संजीव चड्ढा का स्थान लिया है।
- देबदत्त चंद ने मार्च 2021 से बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया हैं।
Q. हाल ही में G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग शिखर सम्मेलन और अनुसंधान मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गयी?
a) जयपुर
b) आगरा
c) मुंबई
d) कोलकाता
Ans :- मुंबई
- G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग शिखर सम्मेलन और अनुसंधान मंत्रियों की बैठक 4 से 5 जुलाई को मुंबई में आयोजित की गयी।
- इस बैठक में 29 G-20 सदस्यों के अनुसंधान मंत्रियों, आमंत्रित अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित कुल लगभग 107 विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- भारत ने 2023 में अपनी अध्यक्षता के दौरान "समान समाज के लिए अनुसंधान और नवाचार" विषय के तहत अनुसंधान और नवाचार पहल (RIIG) को आगे बढ़ाया है।
Q. हाल ही में अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मेड इन इंडिया पहल के तहत "अक्षर रिवर क्रूज़" का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) विजय रुपानी
d) ओम बिड़ला
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मेड इन इंडिया पहल के तहत "अक्षर रिवर क्रूज़" का शुभारंभ किया।
- अहमदाबाद नगर निगम और साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोगात्मक प्रयासों को प्रदर्शित करते हुए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे लॉन्च किया गया।
- अक्षर रिवर क्रूज़ का उदेश्य लोगों को बेहतरीन सुविधा देना है। इस पर एक बार में 125 से 150 लोग सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) चेतन शर्मा
b) अशोक मल्होत्रा
c) शिव सुंदर दास
d) अजीत अगरकर
Ans :- अजीत अगरकर
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
- चेतन शर्मा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद से शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बने थे।
- सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की थी।
- अजीत अगरकर 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Q. हाल ही में राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में किस तैराक ने बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
a) माना पटेल
b) रविप्रकाश
c) सुमन चौधरी
d) कृष्णा शर्मा
Ans :- माना पटेल
- हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ओलंपियन माना पटेल ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 1:03.48 के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
- वहीं लिनिशा एके ने महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में भी नया रिकॉर्ड बनाया।
- नीना वेंकटेश ने भी महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया।
Q. हाल ही में कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बना है?
a) ओमान
b) इराक
c) ईरान
d) कतर
Ans :- ईरान
- ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है।
- इससे पहले एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल थे, जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है।
- शंघाई सहयोग संगठन का गठन वर्ष 2001 में छह सदस्य देशों के साथ किया गया था। भारत वर्ष 2017 में इसका सदस्य बना था।
आप डेली करंट अफेयर्स 06 July 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 July 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....