21 July 2023 Current Affairs in Hindi | 21 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "21 July 2023 Current affairs in Hindi | 21 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

21 July 2023 Current affairs in Hindi

21 July 2023 Current affairs,21 July 2023 Current affairs in Hindi,21 July 2023 Current affairs mcq,21 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,21 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने लखनऊ में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया हैं?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) नितिन गडकरी
d) ओम बिड़ला
Ans :- नितिन गडकरी

  • केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ लखनऊ में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर लखनऊ-सीतापुर खंड का मडियाव-आई.आई.एम. भी शामिल है।

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
a) 5.2 प्रतिशत
b) 5.8 प्रतिशत
c) 6.4 प्रतिशत
d) 6.8 प्रतिशत
Ans :- 6.4 प्रतिशत

  • एशियाई विकास बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 6.4 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष के लिए 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
  • एशियाई विकास आउटलुक के अपने अपडेट में एशिया में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए वर्ष 2023 के लिए  मुद्रास्फीति 3.6 प्रतिशत और 2024 में 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।


Q. हाल ही में किस राज्य के अमरावती नामक स्थान पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ किया गया?
a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) कर्नाटक
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी मेगा प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क का शुभारंभ किया गया।
  • इस पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, महाराष्ट्र सरकार और कपड़ा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • भारत का पहला मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु में शुरू किया गया था।

Q. निम्नलिखित में से किस देश में 'अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी 2023' का आयोजन किया जायेगा?
a) भारत
b) जापान
c) फ़्रांस
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- दक्षिण कोरिया

  • दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी (एडीईएक्स) 2023 का आयोजन किया जायेगा। 
  • इस छह दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी की आयोजन 17 अक्टूबर 2023 को होगा जिसमे 35 देशों की 550 कंपनियां शामिल होंगी।
  • 1996 से आज तक यह प्रदर्शनी का अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होगा।

Q. हाल ही में स्वच्छ जल नवाचारों के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार किसने जीता हैं?
a) प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप
b) प्रोफेसर रामाकांत यादव
c) प्रोफेसर जयकिशन शर्मा
d) प्रोफेसर संजय अय्यर
Ans :- प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप

  • आईआईटी मद्रास के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप ने नैनोस्केल सामग्रियों का उपयोग करके किफायती और सतत स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के अपने स्वच्छ जल नवाचारों के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार जीता है।
  • यह पुरस्कार इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेल्ला, प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप को प्रदान करेंगे।
  • एनी पुरस्कार वर्ष 2007 में स्थापित किया गया था। एनी का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, डीकार्बोनाइजेशन और पर्यावरण संरक्षण में क्रांतिकारी सफलताओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने रेलवे सुरक्षा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया हैं?
a) संजय चंदर
b) सुनील चौधरी
c) मनोज यादव 
d) रामप्रताप सिंह
Ans :- मनोज यादव 

  • केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी मनोज यादव को रेलवे सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया हैं।
  • मनोज यादव, संजय चंदर का स्थान लेंगे जो कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति हो जायेंगे।
  • केंद्रीय नियुक्ति कमेटी ने रेलवे बॉर्ड के इस नियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राकेश पाल
b) अशोक कुमार
c) बलवीर सिंह
d) यशराज गर्ग
Ans :- राकेश पाल

  • राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • राकेश पाल 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए और भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं।
  • राकेश पाल ने अपने 34 साल के करियर में कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), अतिरिक्त महानिदेशक कोस्ट गार्ड आदि सहित कई पदों पर कार्य किया।
  • भारतीय तट रक्षक बल का मुख्यालय :- नई दिल्ली 

Q. हाल ही में किस संगठन ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना को मजबूत करने के लिए 'एब्सोल्यूट' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) इफ्फको
b) नाबार्ड
c) यूएनडीपी
d) यूनिसेफ
Ans :- यूएनडीपी

  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मजबूत करने के लिए बायोसाइंस कंपनी एब्सोल्यूट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पीएमएफबीवाई और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना हैं।
  • यह यूएनडीपी इंडिया और एब्सोल्यूट की साझेदारी भारत में कृषि जोखिम और ऋण इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।


Q. हाल ही में सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया हैं?
a) चिराग शेट्टी 
b) टैन बून हेओंग
c) सुपाक जोमकोह
d) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
Ans :- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 565 किमी/घंटा की गति से सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का नया रिकॉर्ड बनाया हैं।
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने यह उपलब्धि मौजूदा कोरिया ओपन 2023 में हासिल की।
  • इसके साथ ही सात्विकसाईराज ने मलेशियाई शटलर टैन बून हेओंग के 493 किमी/घंटा की रफ्तार से स्मैश के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Q. प्रतिवर्ष विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 18 जुलाई
b) 19 जुलाई
c) 20 जुलाई
d) 21 जुलाई
Ans :- 20 जुलाई

  • प्रतिवर्ष विश्व शतरंज दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता हैं।
  • विश्व शतरंज दिवस 1924 में पेरिस में की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की स्थापना को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
  • शतरंज विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है साथ ही यह बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो विश्व स्तर पर खेला जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ मुख्यालय :- लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
  • अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष :- अर्कडी ड्वोरकोविच

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....