इस पोस्ट में "22 July 2023 Current affairs in Hindi | 22 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
22 July 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत ने रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) पेरू
b) जापान
c) अर्जेंटीना
d) कजाकिस्तान
Ans :- अर्जेंटीना
- भारत ने रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अर्जेंटीना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री जॉर्ज तायाना ने अपने समकक्ष भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक से पहले अतिथि गणमान्य व्यक्ति को त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रस्तुत किया गया।
- इस बैठक के दौरान, रक्षा सहयोग और अधिकारियों और कैडेटों के प्रशिक्षण के क्षेत्रों में आदान-प्रदान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
Q. हाल ही में भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय बनाया गया हैं?
a) पुणे
b) सूरत
c) मुंबई
d) बंगलौर
Ans :- सूरत
- सूरत डायमंड बोर्स ने विश्व के सबसे बड़े कार्यालय परिसर के रूप में अमेरिकी सुरक्षा विभाग के पेंटागन कार्यालय परिसर को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय बना हैं।
- सूरत डायमंड बोर्स का आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया जाएगा।
- यह कार्यालय परिसर 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
- इस कार्यालय परिसर को आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस के संस्थापक भागीदार मनित रस्तोगी द्वारा डिजाइन किया गया हैं।
- इस कार्यालय परिसर को कटर, पॉलिशर्स और व्यापारियों सहित 65,000 से अधिक हीरा पेशेवरों के लिए "वन-स्टॉप डेस्टिनेशन" के रूप में जाना जाएगा।
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया हैं?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) मनसुख मंडाविया
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- मनसुख मंडाविया
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया हैं।
- मनसुख मंडाविया ने खाद्य सुरक्षा के लिए एक वैश्विक मंच बनाने का आह्वान किया है। इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया।
- इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Latest Govt Jobs देखने के लिए यहाँ Click करें
Q. हाल ही में भारतीय संसद के उच्च सदन 'राज्यसभा' के नए उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) जे. पी. नड्डा
b) सुधांशु त्रिवेदी
c) धर्मेन्द्र प्रधान
d) एस फांगनोन कोन्याक
Ans :- एस फांगनोन कोन्याक
- भारतीय संसद के उच्च सदन में नगालैंड की एकमात्र सांसद एस फांगनोन कोन्याक को राज्यसभा के एक उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के तहत, राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उपाध्यक्षों के पैनल में फांगनोन को नामित किया। फांगनोन नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव के रहने वाले हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम आय की गारंटी के लिए विधेयक पेश किया गया हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- राजस्थान
- राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में न्यूनतम आय की गारंटी के लिए राजस्थान न्यूनतम गारंटी आय विधेयक, 2023 पेश किया गया है।
- राजस्थान न्यूनतम गारंटी आय विधेयक में तीन क्षेत्र शामिल हैं :- न्यूनतम गारंटीकृत आय का अधिकार, गारंटीकृत रोजगार का अधिकार और गारंटीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकार।
- यह विधेयक राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के लिए शुरू की गई पहल का हिस्सा है।
Q. हाल ही में 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बने दुनिया के 10वें क्रिकेटर कौन बने हैं?
a) विराट कोहली
b) अजिंक्य रहाने
c) रोहित शर्मा
d) रविन्द्र जड़ेजा
Ans :- विराट कोहली
- दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बने दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने हैं।
- विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। जबकि उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये उपलब्धि दर्ज है।
- विराट कोहली ने अगस्त 2008 में दांबुला में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था।
- विराट कोहली ने 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे इतिहास में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
Q. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने हंगरी में सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट जीता हैं?
a) सायंतन दास
b) गुकेश डी
c) आर. प्रग्गनानन्दा
d) अर्जुन एरिगैसी
Ans :- आर. प्रग्गनानन्दा
- युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानन्दा ने हंगरी में आयोजित वी गेज़ा हेटेनयी मेमोरियल सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट 2023 का टाइटल जीता है।
- आर. प्रग्गनानन्दा ने 6.5 अंक अर्जित कर 10-खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
- वह इस टूर्नामेंट में एम अमीन तबाताबेई (ईरान) और रूस के सानान सजुगिरोव से एक अंक आगे रहे।
Q. हाल ही में लाँच “थ्रू द ब्रोकन ग्लास: एन ऑटोबायोग्राफी” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) टीएन शेषन
b) चेतन भगत
c) निरुपमा यादव
d) सुधा मूर्ति
Ans :- टीएन शेषन
- भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन द्वारा लिखित पुस्तक “थ्रू द ब्रोकन ग्लास: एन ऑटोबायोग्राफी” को लाँच किया गया।
- इस आत्मकथा में 1990 से 1995 तक सीईसी के रूप में टीएन शेषन के कार्यकाल को भी शामिल किया गया है। यह टीएन शेषन के निधन के 4 साल बाद प्रकाशित हुआ है।
- टीएन शेषन "एन अनडॉक्यूमेंटेड वंडर: द मेकिंग ऑफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन" के लेखक भी हैं।
Q. हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) रेखा एम. मेनन
b) देबजानी घोष
c) निवरुति राय
d) मनमीत के नंदा
Ans :- निवरुति राय
- वैश्विक व्यापार एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ निवृति राय को इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया।
- निवृति राय, मनमीत के. नंदा का स्थान लेंगी।
- सुश्री राय को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।
- इन्वेस्ट इंडिया, भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सुविधा एजेंसी है।
- इन्वेस्ट इंडिया की स्थापना :- 2009
Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा अमृत महोत्सव एफडी योजना शुरू की गई हैं?
a) Yes बैंक
b) HDFC बैंक
c) IDBI बैंक
d) IDFC बैंक
Ans :- IDBI बैंक
- IDBI बैंक द्वारा अमृत महोत्सव एफडी योजना शुरू की गई हैं। जो बुजुर्ग व्यक्तियों और आम जनता दोनों के लिए आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है।
- इस “अमृत महोत्सव एफडी” योजना के तहत, IDBI बैंक बुजुर्ग व्यक्तियों और आम जनता के लिए अलग-अलग ब्याज दरें प्रदान करता है।
- IDBI बैंक का मुख्यालय :- मुंबई
- IDBI बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1964
आप डेली करंट अफेयर्स 22 July 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 July 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....